चालाकी: गुस्से में हो गया, हत्यारे आफताब का होगा पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट,100 सवाल

श्रद्धा मर्डर केस: जज के सामने बोला आफताब, गुस्से में आकर किया कत्ल

श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस को आरोपित आफताब पूनावाला की रिमांड चार दिन के लिए और बढ़ गई है। इधर, आफताब की पालीग्राफी और नार्को टेस्ट का रास्ता साफ हो गया है। उसकी सहमति के बाद कोर्ट ने भी पालीग्राफी टेस्ट की इजाजत दे दी। दरअसल इसके लिए आरोपित की भी सहमति ली जाती है।

हाइलाइट्स
श्रद्धा मर्डर में आफताब का बड़ा कबूलनामा
जज के सामने बोला, जो किया गुस्से में किया
4 दिन के लिए पुलिस हिरासत और बढ़ी

नई दिल्ली 22 नवंबर: श्रद्धा मर्डर केस (Shradha Case Update) में आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। आज वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए हुई पेशी के दौरान आफताब ने जज के सामने कबूल कर लिया कि उसने गुस्से में कत्ल किया था। दिल्ली की साकेट कोर्ट में जज के सामने उसने बोला, ‘मैंने जो किया, गुस्से में किया।’ गौर करने वाली बात यह है कि आफताब ने यह नहीं कबूल किया कि उसने श्रद्धा का मर्डर किया। उसने कहा है कि जो कुछ हुआ वह गुस्से में हुआ। आफताब के वकील के मुताबिक अदालत ने इस बयान को अपने रेकॉर्ड पर नहीं लिया। रिपोर्ट के मुताबिक पालीग्राफी टेस्ट के लिए आफताब ने सहमति भी दे दी है। इसके बाद कोर्ट ने टेस्ट की स्वीकृति दे दी।
मैंने जांच में पूरा सहयोग किया है। श्रद्धा ने गुस्सा दिलाया, जिसकी वजह से हो गया…
अदालत के सामने आफताब का मौखिक बयान

कुल मिलाकर 14 दिन की कस्टडी ली जा सकती है। 5-5 दिन की दो बार कस्टडी ली जा चुकी है। आज 4 दिन की कस्टडी और मिली है। अब इसी दौरान पालीग्राफी टेस्ट होगा और उसके बाद नार्को टेस्ट होगा। इस दौरान पुलिस के सामने चुनौती यह होगी कि इसी चार दिन में उससे सारे राज उगलवाने हैं और प्रमाण जुटाने होंगें।

बचने की चाल तो नहीं!

जिस ‘heat of moment’ की बात आफताब ने कोर्ट में कही है। एक आशंका यह भी है कि उसकी तरफ से यह बचने की कोशिश हो सकती है। दरअसल, इसका मतलब यह होता है कि आपने कुछ ऐसा किया जो बिना सोचे-समझे हुआ क्योंकि आप काफी ज्यादा गुस्से में आ गए थे। वह इसे गैर-इरादतन हत्या का रूप दे रहा है। शुरू से कहा जा रहा है कि 18 मई की रात को आफताब और श्रद्धा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। आफताब के मुताबिक श्रद्धा ने उसकी तरफ कुछ फेंका और वह गुस्साकर उसकी तरफ दौड़ा। उसने तब तक गला दबाए रखा जब तक श्रद्धा का शरीर शांत नहीं पड़ गया।

आफताब का पॉलिग्राफ टेस्ट, हिमाचल से गांजा, घर से मिले दो बिल, श्रद्धा मर्डर के आज के 5 बड़े अपडेट
हत्या और गैर इरादतन हत्या में पेंच समझ लीजिए
आईपीसी की धारा 304 के तहत, किसी की गैर इरादतन हत्या के मामले में (जो हत्या करने की श्रेणी में नहीं आता हो या कोई ऐसा काम करना जो मौत का कारण बने) कोर्ट आरोपी को आजीवन कारावास और आर्थिक जुर्माना या फिर दोनों दे सकता है।

हालांकि अगर किसी शख्स पर इरादतन हत्या का दोष साबित होता है तो आईपीसी की धारा 302 लगाई जाती है। ऐसे मामले में आरोपी को उम्रकैद या फांसी की सजा हो सकती है। गौर करने वाली बात यह है कि हत्या के मामले में सजा सुनाने से पहले कत्ल के मकसद पर ध्यान दिया जाता है। हत्या का केस साबित करने के लिए इरादा, मौत का कारण, शारीरिक चोट का अहम रोल होता है।
आफताब बोला, ज्यादा याद नहीं
सबूतों की तलाश के लिए पुलिस ने 14 अलग-अलग टीमें तैनात की हैं। आफताब ने कहा है कि 6 महीने होने के कारण कई बातें याद नहीं हैं। उसने मैप बनाकर बताया कि उसने सबूत (हथियार आदि) कहां-कहां फेंके हैं। उसने मैप में ही तालाब के बारे में बताया है। आज कोर्ट में आफताब ने बयान दिया कि तालाब के पास उसने श्रद्धा की खोपड़ी फेंकी थी। जबड़े का हिस्सा भी बरामद हुआ है, उसे लैब में भेजा गया है ताकि पता लगाया जा सके कि यह श्रद्धा का है या किसी और का.

DelhiCrimeShraddha Murder Case Aftab Poonawalla Said To Judge He Killed In Heat Of Moment

 श्रद्धा हत्याकांड के आरोपित आफताब से नार्को टेस्‍ट में पूछे जाएंगे 100 सवाल

पुलिस के अनुसार, श्रद्धा की उसके लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने हत्या कर लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। इस घटना ने पूरे देश को दहलाकर रख दिया। पूरा सच जानने के लिए आफताब का नार्को टेस्‍ट (Narco Test) कराया जाएगा।

श्रद्धा हत्याकांड में आरोपित आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट पुलिस हिरासत खत्म होने से एक दिन पहले सोमवार को हो सकता है। सूत्र बताते हैं कि आफताब का नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ यानी लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कराया जा सकता है। बताया जाता है कि पॉलीग्राफ टेस्ट एफएसएल रोहिणी में और नार्को टेस्ट अंबेडकर हॉस्पिटल में पुलिस, डॉक्टर, मनोवैज्ञानिक और एफएसएल के एक्सपर्ट के सामने होगा जिसमें आफताब से करीब 100 सवाल किए जाएंगे। कोर्ट ने 17 नवंबर को आरोपी का ‘नार्को टेस्ट’ करने की अनुमति दी थी। इस बीच मामले में सबूत जुटाने के लिए महरौली पुलिस दिल्ली, हरियाणा और मुंबई से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की खाक छान रही है। आफताब ने पुलिस को बताया है कि उसने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद सिर और कटे हुए कुछ टुकड़े छतरपुर इलाके के एक तालाब में भी डाले थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब एक किलोमीटर दायरे में फैला यह तालाब बहुत पुराना है। इसमें काफी पानी है। उम्मीद है कि इस तालाब की तलहटी में श्रद्धा हत्याकांड के राज छिपे हैं। तालाब का पानी निकालने की भी कोशिश की जा रही है। रविवार सुबह करीब 200 पुलिस वाले यहां तालाब किनारे पहुंचे। उन्होंने जांच शुरू की। कुछ सामान निकाला भी गया।

कोर्ट ने 17 नवंबर को आरोपी का ‘नार्को टेस्ट’ करने की अनुमति दी थी। इस बीच, मामले में सबूत जुटाने के लिए महरौली पुलिस दिल्ली, हरियाणा और मुंबई से लेकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश की खाक छान रही है। आफताब ने पुलिस को बताया है कि उसने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद सिर और कटे हुए कुछ टुकड़े छतरपुर इलाके के एक तालाब में भी डाले थे। इस तालाब का पानी निकालने की कोशिश की जा रही है। रविवार सुबह करीब 200 पुलिस वाले यहां पहुंचे। उन्होंने जांच शुरू की। कुछ सामान निकाला भी गया।

पॉलीग्राफ टेस्‍ट में क्‍या होता है?

इसमें आफताब के दिल, दिमाग और शरीर के कुछ अन्य हिस्सों में मशीन लगाई जाएगी। जो इससे पूछे जाने वाले सवालों के झूठ को पकड़ेगी। झूठ बोलने पर पी-300 नाम का सिग्नल निकलता है। इससे पता चलता है कि आरोपी झूठ बोल रहा है। पी-3 सिग्नल से फॉरेंसिक एक्सपर्ट आरोपी के झूठ और सच बोलने का पता लगाते हैं। इस बात की उम्मीद काफी कम है कि सोमवार को आफताब का नार्को टेस्ट भी हो जाएगा। बताया जाता है कि पॉलीग्राफ टेस्ट एफएसएल रोहिणी में और नार्को टेस्ट आंबेडकर हॉस्पिटल में पुलिस, डॉक्टर, मनोवैज्ञानिक और एफएसएल के एक्सपर्ट के सामने होगा। जिसमें आफताब से करीब 100 सवाल किए जाएंगे। पॉलीग्राफ टेस्ट में ही कम से कम 5 घंटे का वक्त लग जाएगा। अगर सोमवार को सब कुछ सही रहा और पुलिस ने आफताब का नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराना चाहा, तो सोमवार से इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

 

छतरपुर के तालाब की तलहटी में छिपे हैं राज

आफताब ने महरौली थाना पुलिस को बताया है कि उसने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शव के कुछ टुकड़े छतरपुर इलाके के एक तालाब में भी डाले थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब एक किलोमीटर दायरे में फैला यह तालाब बहुत पुराना है। इसमें काफी पानी है। तालाब का पानी निकालने की भी कोशिश की जा रही है। रविवार सुबह करीब 200 पुलिसवाले यहां तालाब किनारे पहुंचे और जांच शुरू की। कुछ सामान निकाला भी गया, लेकिन इसमें क्या कुछ सबूत हाथ लगा या नहीं। फिलहाल पुलिस की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

आफताब के किराए के घर जाकर सीन किया रीक्रिएट

आफताब को लेकर पुलिस फिर से छतरपुर पहाड़ी इलाके में स्थित उसके किराए वाले फ्लैट में पहुंची। वहां करीब 3 घंटे तक पुलिस रुकी और फिर से क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया। आफताब से पूछा गया कि उसने कब और कैसे श्रद्धा की हत्या की। इसके बाद उसने शव को कहां ले जाकर उसके टुकड़े किए। फ्लैट से जो भी कुछ और मिला, पुलिस ने वह सब उठा लिया। इससे पहले पुलिस आफताब के घर से तमाम कपड़े और अन्य सामान उठाकर ले गई थी। इसके बाद पुलिस फिर से आफताब के फ्लैट में पहुंची और वहां जो और सामान रखा था, उन्हें भी जब्त कर लिया, ताकि आगे चलकर कोई सबूत नष्ट होने का पुलिस पर आरोप ना लगे। हालांकि, इस सभी के लिए देर भी हो चुकी है।

श्रद्धा के करीबियों से पूछताछ जारी

श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने वसई में अब तक 9 लोगों से पूछताछ की है। ये सभी श्रद्धा और आफताब के करीबी हैं। हालांकि आफताब के माता-पिता और भाई अब भी फरार हैं। रविवार को दिल्ली पुलिस ने फ्लैट की मालिक जयश्री पाटकर, सोसायटी के चेयरमैन रामदास केवट और सेक्रेटरी अब्दुल्ला खान से घंटों पूछताछ की।

आफताब के लापता परिवार की मुंबई में तलाश, छतरपुर के तालाब में श्रद्धा का सिर खोज रही दिल्ली पुलिस

DelhiCrimeShraddha Walker Murder Case Aftab Amin Poonawalla Narco Polygraph Test Today 100 Questions Ready

दिल्ली पुलिस आज आफताब पूनावाला के परिवार की तलाश करने मुंबई पहुंची है। श्रद्धा की निर्मम हत्या के बाद से आफताब का परिवार गायब बताया जा रहा है जिसकी तलाश के लिए ही पुलिस मुंबई के नया नगर थाना पहुंची । आफताब का परिवार मुंबई के मीरा रोड इलाके का है।

श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस आज आरोपित आफताब के परिवार की तलाश में आज मुंबई के नया नगर थाना पहुंची है। बताया गया है कि आफताब पूनावाला का पूरा परिवार फिलहाल लापता है। आफताब का परिवार मुंबई के मीरा रोड इलाके में रहता था लेकिन हत्या के बाद से पूरी फैमिली गायब है। परिवार की अनुपस्थिति में दिल्ली पुलिस को क्या कुछ हासिल हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस नगर निगम के कर्मचारियों के साथ एक तालाब को खाली कराने में भी जुटी है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसके पास इस बाक की पुख्ता जानकारी है कि आफताब ने श्रद्धा का सिर इसी तलाबा में फेंका था। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने रविवार को ही छतरपुर के जंगलों समेत राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में नए सिरे से तलाशी अभियान चलाया। इसमें वह इलाका भी शामिल है जहां आरोपी आफताब पूनावाला और वालकर साथ रहा करते थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।

आफताब के परिवार की मुंबई में तलाश

कातिल आफताब पूनावाला का परिवार मुंबई के मीरा रोड इलाके में रहता था। लेकिन, श्रद्धा की हत्या के बाद पूरा परिवार गायब है। दिल्ली पुलिस आज परिवार को ही खोजने मुंबई पहुंची है। हालांकि अब तक पुलिस के हाथों कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। मुंबई के नया नगर थाना पहुंची दिल्ली पुलिस अभी अपनी जांच कर रही है। ताजा जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस को दो बैग में सबूत मिले हैं जिनकी जांच की जाएगी।

श्रद्धा के सिर की तलाश में तालाब खाली करा रही दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस मुंबई में आफताब की फैमिली की तलाश के अलावा आज छतरपुर एनक्लेव में स्थित एक तालाब को भी खाली कराने में जुटी है। इसके लिए पुलिस ने नगर निगम कर्मचारियों की मदद ले रही है। असल में दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसके पास पुख्ता सबूत है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद उसका सिर काटकर इसी तालाब में फेंका था। इस तालाब को खाली कराने में कई लोगों की टीम मशीनरी के साथ जुटी हुई है।

छतरपुर समेत दिल्ली के कई इलाकों में नए सिरे से तलाशी

छतरपुर के जंगलों में दिल्ली पुलिस ने रविवार यानी आज नए सिरे से तलाशी अभियान चलाया। इसमें वह इलाका भी शामिल है जहां आरोपित आफताब पूनावाला और वालकर साथ रहा करते थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने श्रद्धा वालकर के शव के शेष हिस्सों और हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद करने की कोशिश में महरौली और पूनावाला के फ्लैट में तलाशी अभियान तेज़ कर दिया है। पूनावाला की पुलिस हिरासत मंगलवार को खत्म हो रही है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की एक टीम गुड़गांव के वन क्षेत्र में खोज कर रही है। ये वन उस कार्यालय के पास है जहां पूनावाला पहले काम करता था।

आफताब और श्रद्धा के फ्लैट भी हो आई टीम

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की एक दूसरी टीम सबूत इकट्ठा करने के लिए उस फ्लैट पर गई जहां पूनावाला और वालकर रहते थे। पूनावाला के नारको टेस्ट की इजाजत मिल गई है। यह जांच यहां रोहिणी में डॉ बाबा साहेब आम्बेडकर अस्पताल में होगी। यह पूनावाला की पुलिस हिरासत खत्म होने से एक दिन पहले संभवत: सोमवार को हो सकती है। इस बीच महाराष्ट्र के पालघर में एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम रविवार को जिले में है और तीन लोगों को हत्याकांड के सिलसिले में उनका बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। उन्होंने बताया कि वसई अपराध शाखा के दफ्तर में बयान दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

अधिकारी ने बताया कि ये तीनों लोग वालकर को जानते थे। अधिकारी ने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी। दिल्ली पुलिस की टीम पालघर जिले में वसई के मणिकपुर में हैं। पीड़िता इसी इलाके की रहने वाली है। पूनावाला और वालकर दिल्ली जाने से पहले इसी इलाके में रहते थे। अधिकारियों ने पहले बताया था कि दिल्ली पुलिस की टीम ने शनिवार को पालघर में चार लोगों के बयान दर्ज किए थे। उनके मुताबिक, इन चार में से दो वे व्यक्ति हैं जिनसे वालकर ने पूनावाला की ओर से प्रताड़ित किए जाने के बाद 2020 में उनसे मदद मांगी थी।
अन्य दो लोगों में एक शख्स मुंबई के उस कॉल सेंटर का पूर्व प्रबंधक है जहां वालकर काम करती थी और दूसरी एक महिला है जो वालकर की सहेली थी। पुलिस के अनुसार, पूनावाला ने 18 मई को वालकर (27) को कथित तौर पर गला घोंटकर मार डाला था और उसके शरीर के 35 टुकड़े करके दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखे थे। इन टुकड़ों को वह कई दिनों तक आधी रात के बाद शहर में कई जगहों पर फेंकता रहा था।

Shraddha Murder  Delhi Police Reached Mumbai To Find Aftab Poonawala Family Today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *