उत्तराखंड में ईडी छापा:हरक सिंह रावत के बाद लक्ष्मी राणा
ED की छापेमारी में उत्तराखंड के पूर्व IFS अफसरों के पास से मिले करोड़ों रुपए, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद
ED Raids on IFS officers, Prevention of Money Laundering Act ईडी ने उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली में की गई छापेमार कार्रवाई की जानकारी दी है. ईडी ने बताया कि 17 ठिकानों पर छापेमारी में 1 करोड़ से अधिक कैश और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं.
देहरादूनः उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली के कई स्थानों पर 7 फरवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों पर छापेमारी की थी. बीते रोज टीम ने उत्तराखंड के पूर्व मंत्री व वर्तमान कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत समेत कुछ आईएफएस अधिकारियों के घर व ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी. सुबह से शाम तक चली ईडी की छापेमारी कार्रवाई में टीम ने कई स्थानों से नकदी, विदेशी मुद्रा और जमीनी दस्तावेज बरामद किए हैं.
ईडी ने 7 फरवरी को की गई अपनी कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, टीम ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) 2002 के तहत बीरेंद्र सिंह कंडारी, पूर्व रेंजर बृज बिहारी शर्मा, पूर्व डीएफओ किशन चंद और अन्य के उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा के 17 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान ईडी की टीम ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए नकद बरामद किए. इसके अलावा करीब 80 लाख रुपए के 1.3 किलोग्राम सोने के आभूषण, लगभग 10 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा बरामद की है. इसके अलावा बैंक लॉकर, डिजिटल उपकरण, अचल संपत्तियों से संबंधित भारी दस्तावेज बरामद और जब्त किए गए हैं.
ईडी ने सहसपुर स्थित जमीन और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हुए अवैध कामों के तहत हरक सिंह रावत के देहरादून डिफेंस कॉलोनी स्थित घर, सहसपुर स्थित कॉलेज और उनके पैतृक घर श्रीनगर में छापेमारी की. इसके अलावा हरक सिंह रावत के कांग्रेस सरकार में मंत्री रहते उनके निजी सचिव रहे बीरेंद्र कंडारी के आवास पर भी छापा मारा था.
ईडी ने पूर्व आईएफएस किशनचंद के हरिद्वार स्थित नंद बिहार कॉलोनी वाले घर पर भी छापेमारी की थी. किशनचंद पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत इससे पहले भी कार्रवाई हो चुकी है. उनके हरिद्वार और रुड़की में स्थित भूमि और भवन के साथ स्कूल और स्टोन क्रशर प्लांट को भी धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अटैच किया जा चुका है.
वहीं, ईडी ने देहरादून में पूर्व रेंजर बृज बिहारी शर्मा के घर पर भी छापेमारी की थी. बृज बिहारी शर्मा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पाखरो रेंज में अवैध निर्माण और पेड़ों के कटान मामले में संलिप्त हैं. सीबीआई पहले ही उन पर मुकदमा दर्ज कर चुकी है.
Tags:उत्तराखंड में ईडी की छापेमारी
ED Raids In Uttarakhand
हरक सिंह रावत के घर ईडी का छापा
ED Raids Harak Singh Rawat House
आईएफएस अफसरों के घर ईडी का छापा