उदयपुर केरल स्टोरी: इंस्टाग्राम पर ब्लैकमेलिंग,धर्मांतरण,दो आत्महत्याएं

उदयपुर में चचेरी बहनों के सुसाइड का मामला, कॉपी में मिली आयतें, आरोपित ने किया ब्रेन वाश, गिरफ्तार

उदयपुर के गोगुंदा में 10 दिन पहले दो चचेरी बहनों की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी आरोपित शहवाज को गिरफ्तार किया है. आरोपित पर ब्लैकमेल और ब्रेनवॉश कर लड़कियों को आत्महत्या को मजबूर करने का आरोप है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

सतीश शर्मा
उदयपुर ,21 नवंबर 2024,राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा इलाके में 10 दिन पहले हुई दो नाबालिग चचेरी बहनों की आत्महत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने मामले में हापुड़ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले आरोपित शहवाज (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपित ने दोनों बहनों से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी. धीरे-धीरे उसने लड़कियों का ब्रेनवॉश करना शुरू किया और उन्हें ब्लैकमेल कर 12 हजार रुपए ऐंठ लिए. आरोपित लड़कियों पर बार-बार बात करने का दबाव डालता था और मिलने की बात करता था, जिससे दोनों परेशान हो गईं.

नाबालिग चचेरी बहनों की खुदकुशी

मामले की शुरुआत 10 नवंबर को हुई, जब गहलोतों का गुड़ा गांव में रहने वाली 16 और 17 साल की दो चचेरी बहनें घर से लापता हो गईं. अगले दिन उनके शव घर से 500 मीटर दूर खेत में मिले. जांच में सामने आया कि दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की थी.

लड़कियों के स्कूल बैग में मिली कॉपी ने मामले को और गहराई दी. इसमें कुरान की आयतें, कलमा और उर्दू के वाक्य लिखे हुए थे. पुलिस ने पाया कि सोशल मीडिया पर लड़कियों ने अपने नाम भी बदलकर मुस्कान और अनीसा रख लिए थे.

rajasthan udaipur  Two Cousins Suicide Case Police Suspect Religious Conversion And Brainwashing
कॉपी में लिखी मिला कुरान की आयतें और कलमा, उदयपुर में दो चचेरी बहनों के सुसाइड मामले में चौंकाने वाला खुलासा

उदयपुर के गोगुंदा में दो चचेरी बहनों ने आत्महत्या कर ली. उनके स्कूल बैग से कुरान की आयतें और कलमा लिखी कॉपी मिली. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना नाम मुस्कान और अनीसा रख लिया था. पुलिस को ब्रेनवॉश की आशंका है. उत्तर प्रदेश से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो इंस्टाग्राम पर लड़कियों के संपर्क में था.

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में दो चचेरी बहनों की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। पुलिस को शक है कि 11वीं क्लास में पढ़ने वाली इन दोनों बहनों का ब्रेनवॉश किया गया था। उनके स्कूल बैग से एक कॉपी मिली है, जिसमें कुरान की आयतें और कलमा लिखा हुआ है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना नाम बदलकर मुस्कान और अनीसा रख लिया था।

10 नवंबर की शाम को घर से लापता हुई थी लड़कियां
यह घटना 11 नवंबर की है, जब उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र के जसवंतगढ़ ग्राम पंचायत के गहलोत का गुड़ा गांव में 16 और 17 साल की दो चचेरी बहनों के शव मिले थे। दोनों के शव घर से 500 मीटर दूर एक खेत में पड़े थे। दोनों ने एक जैसे काले रंग के सूट-सलवार पहने थे, दोनों के गले में सफेद रंग का धागा बंधा था और दोनों ने सलफास खाकर जान दे दी थी। परिजनों ने बताया कि दोनों लड़कियां 10 नवंबर की शाम को घर से लापता हो गई थीं। देर रात तक तलाश करने के बाद भी जब वे नहीं मिलीं तो अगली सुबह फिर से तलाश शुरू की गई। इसी दौरान उनके शव खेत में पड़े मिले।

पुलिस को ब्रेनवॉश और धर्म परिवर्तन होने का शक
बताया जा रहा है कि पुलिस को दोनों बहनों के स्कूल बैग से एक कॉपी मिली, जिसमें कुरान की आयतें और कलमा लिखा हुआ था। इसके अलावा, हिंदी और उर्दू में भी कुछ वाक्य लिखे थे, जिससे पता चलता है कि उन्हें कुछ सिखाया जा रहा था। सोशल मीडिया पर दोनों ने अपना नाम बदलकर मुस्कान और अनीसा रख लिया था। पुलिस को शक है कि किसी ने धर्म परिवर्तन के लिए उनका ब्रेनवॉश किया था।

पूरे मामले में एक युवक को लिया हिरासत में
परिवार ने पुलिस को दोनों लड़कियों के मोबाइल और नोटबुक भी सौंप दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। उसे गोगुंदा लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी इंस्टाग्राम के जरिए दोनों बहनों के संपर्क में था। “वह लंबे समय तक दोनों बहनों के संपर्क में रहा। वह बार-बार बात करने के लिए दबाव भी बनाता था। इससे दोनों बहनें परेशान हो गई थीं।” पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या दोनों बहनों को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था।

पुलिस को ब्रेनवॉश की आशंका, आरोपित अरेस्ट

परिजनों ने आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने कॉल डिटेल्स की जांच की तो पता चला कि लड़कियों और आरोपित के बीच करीब 3,000 बार बातचीत हुई थी. फिलहाल आरोपित से पूछताछ जारी है.

हापुड़ से उदयपुर की 2 नाबालिग बहनों को ‘इंस्टाग्राम’ से कंट्रोल कर रहा था शहवाज, जानें कितना बुरा हुआ अंजाम?
उदयपुर के गोगुंदा इलाके में दो चचेरी बहनों के सुसाइड केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इन दोनों बहनों को उत्तर प्रदेश के हापुड़ से शहवाज नाम का शख्स इंस्टाग्राम के जरिये कंट्रोल कर रहा था. इससे तनाव में आई दोनों बहनों का जिंदगी से मोह भंग हो गए और उन्होंने अपनी जान दे दी.

आरोपी युवक शहवाज ने दोनों लड़कियों से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी. वह उनसे बात करने का दबाव बनाता था.
आरोपी युवक शहवाज ने दोनों लड़कियों से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी. वह उनसे बात करने का दबाव बनाता था.

उदयपुर के गोगुंदा थाना इलाके में दो चचेरी बहनों के सुसाइड के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक युवक को गिरफ्तार किया है. 19 साल के शहवाज को पुलिस हापुड़ जाकर गिरफ्तार कर उदयपुर लाई है. यह युवक इन दोनों चचेरी बहनों को सोशल मीडिया के मार्फत ब्लैकमेल कर रहा था. युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. इन दोनों चचेरी बहनों ने करीब 10 दिन पहले गोगुंदा थाना इलाके में जहर खाकर अपनी जान दे दी थी.

दोनों चचेरी बहनों का शव उनके घर से थोड़ी दूरी पर मिले थे. उनके गले में काला सफेद धागा बांधा हुआ था. परिजनों ने इस मामले को हत्या से जोड़ते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के बाद इस आरोपी युवक के बारे में पुलिस ने छानबीन शुरू की और उसे गिरफ्तार कर गोगुंदा लेकर पहुंची. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि दोनों लड़कियां पिछले कुछ दिनों से तनाव में थी. ऐसे में पुलिस ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाले तो उनमें इस युवक से संपर्क होने की पुष्टि हुई. इस केस को लव जिहाद की आशंका भी व्यक्त की गई थी.

आरोपी दोनों बहनों से करीब 12000 रुपये ऐंठ चुका था
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इंस्टाग्राम के मार्फत यह आरोपी दोनों नाबालिक लड़कियों के संपर्क में आया था. बताया जा रहा है कि दोनों करीब 2 महीने से परेशान थी. कई बार पूछने पर भी उन्होंने अपनी परेशानी किसी को नहीं बताई. जानकारी में आया है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर दोनों लड़कियों से रुपये ऐंठने का दबाव बनाया. वह उनसे करीब 12000 रुपये ऐंठ भी चुका था. इसके साथ ही और रुपयों की मांग कर रहा था.

इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर दोनों को अपने जाल में फंसाया
आरोपी युवक ने दोनों लड़कियों से इंस्टाग्राम पर दोस्ती होने के बाद कभी मोबाइल खराब होने का बहाना कर तो कभी अन्य कारण से ऑनलाइन रुपए मंगवाए. उनसे बार-बार फोन पर बात करने का दबाव भी बनाता था. उनसे गोगुंदा आकर मिलने की बात कहता था. बताया जा रहा है कि दोनों बहनें इससे काफी परेशान हुई और उसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की गहतना से जांच पड़ताल में जुट

जसवंतगढ़ आत्महत्या मामला: मृतक लड़कियों की कॉपी में कुरान की आयतें, नाम बदलकर रखा मुस्कान और अनीसा
जसवंतगढ़ आत्महत्या मामला: मृतक लड़कियों की कॉपी में कुरान की आयतें, नाम बदलकर रखा मुस्कान और अनीसा
Jaswantgarh suicide case

राजस्थान के गोगुंदा क्षेत्र के जसवंतगढ़ गांव में हुई दो चचेरी बहनों की आत्महत्या का मामला अब एक साजिश की ओर इशारा कर रहा है। यह घटना ‘द केरला स्टोरी’ जैसी कहानी को सामने लाती है, जहां दोनों लड़कियों का कथित तौर पर ब्रेनवॉश किया गया और आत्महत्या को मजबूर किया गया। पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी शाहवाज को गिरफ्तार किया है। मृतक लड़कियों के परिवार ने इस साजिश के पीछे छिपे रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए सीबीआई जांच की मांग की है।

जसवंतगढ़ ग्राम पंचायत के गहलोत का गुड़ा में 10 नवंबर को 11वीं कक्षा की दो छात्राओं, रवीना और भावना, ने सलफॉस की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शव एक खेत में पाए गए। आत्महत्या के दौरान दोनों ने एक जैसे काले रंग के सलवार सूट पहने हुए थे। परिजनों ने जब उनके मोबाइल फोन और किताबें खंगालीं तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

मृत लड़कियों की कॉपियों और किताबों में कुरान की आयतें और कलमे लिखे पाए गए।
हिंदी-उर्दू के वाक्य लिखने से यह भी पता चला कि वे उर्दू सीख रही थीं।
सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नाम बदलकर मुस्कान और अनीसा।
दोनों शव आत्महत्या के समय पहने गए कपड़े में पाए गए।
यूपी के शहवाज नामक युवक से उनका संपर्क था, जिसके खाते में लड़कियों द्वारा पैसे ट्रांसफर किए गए।
परिवार का बयान और आरोप
मृतक रवीना और भावना के माता-पिता, भंवर भारती और पूनम भारती, ने पुलिस को मोबाइल फोन और संदिग्ध किताबें सौंपते हुए बताया कि यह आत्महत्या का सामान्य मामला नहीं है। उनके अनुसार, यह एक बड़े रैकेट का हिस्सा हो सकता है, जिसमें लड़कियों को फंसाकर उनका ब्रेनवॉश किया गया।

पिता ने यह भी बताया कि उनके घर से कुल ₹32,000 चोरी हुए, जो लड़कियों ने शाहवाज के खाते में ट्रांसफर किए। यदि यह समय रहते पकड़ लिया गया होता, तो शायद यह दुखद घटना नहीं होती।

पुलिस और प्रशासन का एक्शन
पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद शाहवाज को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही मृत लड़कियों के सहपाठी एक स्थानीय युवक पर भी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर) से पता चला है कि लड़कियों और आरोपी के बीच लगभग 3,000 बार बातचीत हुई।

परिजनों की मांग
परिजनों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह ब्लैकमेलिंग और ब्रेनवॉशिंग का संगठित मामला है, जिसमें एक बड़े रैकेट के शामिल होने की आशंका है। अधिवक्ता कमलेश शर्मा ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि स्थानीय जांच से इस साजिश का पूरी तरह खुलासा संभव नहीं है।

क्षेत्र में तनाव
इस घटना के विरोध में जसवंतगढ़ में बाजार बंद रहा। स्थानीय लोगों ने आरोपितों के लिए मृत्युदंड की मांग की है। प्रशासन भी सतर्क हो गया है और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को कदम उठाए जा रहे हैं।

मामले की जांच
पुलिस ने सभी एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों और स्थानीय जनता की मांग है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और लड़कियों को न्याय दिलाने को कठोर कदम उठाए जाएं।

Tags:

Rajasthan Newsद केरला स्टोरीब्रेनवॉशThe Jaswantgarh Storyजसवंतगढ़ आत्महत्या मामलाUdaipur hindi Newsकुरान की आयतेंआरोपी शहवाजमृतक लड़कियों की कॉपी में कुरान की आयतेंJaswantgarh suicide
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *