औली में राष्ट्रीय स्कीइंग लायक बर्फ नहीं, प्रतियोगिता टली

 

वर्ल्ड स्नो डे पर औली में खिलाड़ियों और पर्यटकों ने की स्कीइंग
ज्योतिर्मठ (चमोली) 19 जनवरी 2025 ।   औली में वर्ल्ड स्नो डे पर स्थानीय स्कीइंग खिलाड़ियों और पर्यटकों ने जमकर बर्फ का लुत्फ उठाया। पर्यटकों के साथ उनके बच्चे भी बर्फ में जमकर मौज मस्ती करते नजर आए।

National skiing competition proposed from 29th January In Auli postponed due to Less Snow

औली में बर्फ कम…29 जनवरी से प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता टली

औली में 29 जनवरी से दो फरवरी तक राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना था। लेकिन यहां अभी पर्याप्त बर्फ नहीं है।

औली में 29 जनवरी से प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता के आयोजन को फिलहाल टाल दिया गया है। विंटर गेम्स फेडरेशन उत्तराखंड ने औली में खेलों के लिए पर्याप्त बर्फ न होना इसका कारण बताया है।

फेडरेशन के महासचिव अजय भट्ट ने बताया कि औली में 29 जनवरी से दो फरवरी तक राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना था। लेकिन यहां अभी पर्याप्त बर्फ नहीं है। जिसकी वजह से अभी यहां खेलों का आयोजन कराना मुश्किल है।

बर्फबारी होने पर फरवरी माह में प्रतियोगिता के लिए तिथि घोषित की जाएगी। बता दें कि औली में विंटर गेम्स के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन भी कर लिया गया था। गेम्स टलने से स्कींइंग खिलाड़ी निराश हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *