कुणाल की हत्यारी जिकरा से सीलमपुर के हिंदुओं में मची है भगदड
दिल्ली में 17 साल के लड़के का मर्डर: कौन है गैंग वाली लेडी ‘डॉन’ जिकरा, जिसका आ रहा नाम
जिकरा नाम इन दिनों दिल्ली के सीलमपुर इलाके (Silampur Murder) में खौफ बनकर लोगों के जहन में बसा है. उनके नाम मात्र से लोग सिहर उठते हैं. डर हो भी क्यों ना. उनके इलाके में 6 लोगों की हत्या जो कर दी गई है. इस लड़की के बारे में डिटेल में जानें.
नई दिल्ली 18 अप्रैल 2025। दिल्ली का सीलमपुर इलाका इन दिनों भयग्रस्त हैं. वजह है 17 वर्षीय कुणाल की हत्या. आखिर कुणाल को किसने मारा? परिवार का आरोप है कि इस हत्या के पीछे एक लड़की जिकरा का हाथ है. वह हमेशा अपने साथ गैंग लेकर घूमती है. कुणाल की मां का आरोप है कि उनके बेटे को घेरकर मारा गया. वह तो घर से दूध और समोसे लेने निकला था. लेकिन वापस नहीं लौटा.
कुणाल की हत्या की आरोपित जिकरा
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. माता-पिता अब इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. उनका कहना है कि बेटे की मौत के बदले मौत चाहिए.
ज़िकरा के भाई पर कुछ साल पहले हमला हुआ था, तब कुणाल और उसके जानकारों पर हमले का आरोप था. हालांकि ज़िकरा का भाई हमले में बच गया था 307 का मुकदमा हुआ था. उसी का बदला ये बताया जा रहा है।
कौन है दबंग गर्ल जिकरा
17 वर्षीय कुणाल की हत्यारी गुंडागर्दी में माहिर है. जिकरा अपने साथ पूरा गैंग लेकर घूमती है. हाथ में हमेशा तमंचा रहता है. आरोप है मृतक कुणाल के परिवार का कि लड़की अपने साथ बदमाशों की टोली लेकर घूमती है. इन्हीं लोगों ने कुणाल को घेरकर मौत के घाट उतार दिया. जिक्रा पहले भी धमकी दे चुकी है. अब वह अपने मंसूबों में कामयाब हो गई.
जिकरा सीलमपुर मोहल्ले की रहने वाली है। वह बदमाशों की टोली के साथ घूमती हैउसके हाथ में हमेशा तमंचा रहता है। जिकरा का गैंग आए दिन हिंदुओं को धमकाता है । जिकरा पहले भी उड़ाने की धमकी दे चुकी है।
चेहरा मासूम, इरादे खतरनाक! सीलमपुर की ‘लेडी डॉन’ जिकरा का कुणाल हत्याकांड में आया नाम, जा चुकी है जेल
सीलमपुर में कुणाल के हत्यारोपियों में से एक लेडी डॉन जिकरा कई क्रिमिनल ग्रुप की मुखिया है. वह रील्स बनाने की शौकीन है. गैंगस्टर हाशिम बाबा से भी वह जुड़ी हुई है.
सीलमपुर हत्याकांड में लेडी डॉन जिकरा का आया नाम
हत्याकांड के प्रमुख हत्यारोपियों में साहिल और जिकरा का नाम सामने आया है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई बहन हैं. हालांकि, पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. जिकरा दिखने में मासूम और खूबसूरत है, लेकिन उसके कारनामे खतरनाक हैं. जरायम की दुनिया में वो बंदूक वाली और लेडी डॉन के नाम से चर्चित है.
कुणाल के हत्यारोपियों में से लेडी डॉन जिकरा के मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि वह कई क्रिमिनल ग्रुप की मुखिया है. पहले भी जेल जा चुकी है. उसका भाई साहिल जरायम भी अपराध की दुनिया का जाना पहचाना नाम है.
कौन है लेडी डॉन जिकरा?
लेडी डॉन या फिर बंदूक वाली लड़की जिकरा रील्स बनाने की शौकीन है. जिकरा कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की गर्लफ्रेंड है. उसके खौफ और दबंगई का असर अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि वह पुलिस की गिरफ्त में भी रील्स बनवा लेती है. कई पुलिस वाले भी उसके नजदीकी बताए जाते हैं.
दिल्ली में इसी साल होली के दिन देसी कट्टा लहराने के मामले में वह आरोपी है.
आखिर पकड़ी गई लेडी डॉन जिकरा, पूछताछ जारी; परिजनों की मौजूदगी में हुआ कुणाल का अंतिम संस्कार
दिल्ली के सीलमपुर में कुणाल हत्याकांड में पुलिस ने आरोपित लेडी डॉन जिकरा पकड़ ली है. उससे पूछताछ हो रही है.
कुणाल की फाइल फोटो और उसकी हत्या में शामिल लेडी डॉन जिकरा.
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कुणाल हत्याकांड को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. कुणाल की हत्या का आरोप जिस लेडी डॉन जिकरा पर लग रहा था, उसे पुलिस ने पकड़ लिया है. उसके पहले दो और लोग पुलिस ने पकड़ लेकिन असल हत्यारा जिकरा का भाई अभी भी भागा हुआ है.
सीलमपुर हत्याकांड में तीन लोग गिरफ्तार… जानिए कौन है ‘लेडी डॉन’ जिकरा, क्यों कर रही थी लाला की तलाश
फिलहाल जिकरा से पूछताछ हो रही है. दूसरी ओर प्रशासन की मौजूदगी में निगम बोध श्मशान घाट पर कुणाल का अंतिम संस्कार करवाया गया. तब कुणाल के परिजन भी थे. दूसरी ओर सीलमपुर मे लोगों का प्रदर्शन समाप्त हो गया है. पुलिस ने स्थानीय लोगो को सड़क से हटा रास्ता खोल दिया है।
कुणाल के शव की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे थे लोग
इससे पहले शुक्रवार शाम कुणाल के परिजन और कुछ स्थानीय लोग उसकी शव की मांग को लेकर प्रदर्शन करते दिखे ही . लोग सड़कों पर उतर आए. और कुणाल का शव मांगने लगे. बताया गया कि परिजनों को कुणाल का शव नहीं दिया गया. शव सीधे श्मशान घाट ले जाया गया. जिससे नाराज परिजन और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए.
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उन्हें बिना जानकारी दिए शव हॉस्पिटल से सीधे श्मशान ले गए. लोगों का कहना है कि कुणाल के शव को यहां क्यों नहीं लाया गया? सीधे उसे श्मशान क्यों ले जाया गया? आक्रोशित लोग घरों से निकलकर मेन रोड पर आ गए और जाम करने की कोशिश करने लगे. हालांकि पुलिस लोगों को समझाते नजर आई.
परिवार का आरोप है कि हम लोग शांति से बैठे थे. लेकिन हमें बिना बताए शव हॉस्पिटल से सीधे श्मशान क्यों ले जाया गया. हमें कुछ नहीं हमें इंसाफ चाहिए. कुणाल की मां का आरोप है कि उनके बेटे को घेरकर मारा गया. वह तो घर से दूध और समोसे लेने निकला था. लेकिन वापस नहीं लौटा.कुणाल की हत्या का आरोप जिकरा नामक लड़की पर
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. माता-पिता अब इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. मालूम हो शुरुआती जानकारी में कुणाल की हत्या के पीछे लेडी डॉन जिकरा का नाम सामने आया है. बताया जाता है कि ज़िकरा के भाई पर कुछ साल पहले हमला किया गया था, तब कुणाल और उसके जानकारों पर हमला करने का आरोप था. हालांकि ज़िकरा का भाई हमले में बच गया था 307 का मुकदमा था. उसी का बदला ये बताया जा रहा है.
मुख्यमंत्री बोले बोलीं- दोषियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
दिल्ली के कुणाल हत्याकांड पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, ‘मैंने खुद पुलिस कमिश्नर से बात की है. कुणाल पर चाकुओं से हमला हुआ था. परिजन गंभीर हालत में उसे इलाज को अस्पताल लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने उसे मृत पाया. हत्या के दोषियों को पुलिस पकडने की कोशिश में है. हमें पूरी उम्मीद है कि पुलिस दोषियों को जल्द पकड लेगी. मृतक के परिवार के साथ पूरा न्याय होगा.’
क्या है पूरा मामला?
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 वर्षीय कुणाल की चाकुओं से गोदकर गुरुवार को हत्या हुई थी. मृतक राजवीर की बेटा कुणाल था. लड़के पर गुरुवार शाम 7:38 बजे हमला हुआ . कुणाल को इलाज को जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे उपचार में मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने लोगों को भरोसा दिया है कि कुणाल के हत्यारोपी बहुत जल्द जांच टीम की गिरफ्त में होंगे.
इस घटना के बाद से सीलमपुर इलाके में तनाव है. मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों का प्रदर्शन बीती रात से जारी है. नाराज लोगों ने हत्यारों को फांसी की सजा मांग रहेहै.
जिकरा के भाई साहिल ने की कुणाल की हत्या
मृतक कुणाल के पिता का कहना है कि उनके बेटे की हत्या पूरी प्लानिंग से हुई है. उनका बेटा तो दूध और समोसे लेने गया था. तभी वहां खड़े कुछ गुंडे-बदमाश उसे बुला ले गए और उसकी हत्या कर दी. हत्या का आरोप उन्होंने जिकरा पर लगा कहा कि उनके मोहल्ले की लड़की अपना पूरा गैंग लेकर घूमती है. वह जेल में भी रहकर आई है, हाथ में तमंचा लेकर घूमती थी. कहती थी कि मुझे मिलेगा तो मैं उड़ा दूंगी. जैसे ही इनको मौका मिला इन्होंने मेरे बच्चे को मार दिया. मौका मिलते ही इन्होंने अपनी कसर निकाल ली.
सीलमपुर में कुणाल की हत्या की आरोपित दबंग जिकरा
जिकरा ने पहले भी हिंदुओं को धमकाया
कुणाल के परिवार का आरोप है कि जिक्रा के भाई साहिल ने कुणाल को चाकू घोंपकर मारा डाला. जिकरा ने उसे मारने की धमकी पहले भी दी थी. हत्या के पीछे का उद्देश्य अभी साफ नहीं है. पुलिस मामले की जांच में