जून में 12 दिन बैंक रहेंगे न बंद, बैंकिंग कामों को बना लें कलेंडर
जून बैंक हॉलिडे लिस्ट:12 दिन बैंकों में नहीं होगा कामकाज, परेशानी से बचने के लिए निपटा लें बैंक से जुड़े अपने काम
नई दिल्ली24 मई।जून महीने में बैंकों में 12 दिन कामकाज नहीं होगा। देश में कई वजहों से अलग-अलग जगहों पर 6 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इनके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़े काम करने हैं तो यहां देख लें कि जून में किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद।
ये है जून की बैंक हॉलिडे लिस्ट
तारीख बंद रहने का कारण कहां बंद रहेंगे
4 जून रविवार सभी जगह
10 जून दूसरा शनिवार सभी जगह
11 जून रविवार सभी जगह
15 जून राजा संक्रांति मिजोरम और ओडिशा
18 जून रविवार सभी जगह
20 जून कांग रथ यात्रा मिजोरम और ओडिशा
24 जून चौथा शनिवार सभी जगह
25 जून रविवार सभी जगह
26 जून खर्ची पूजा त्रिपुरा
28 जून ईद उल अजहा केरल, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर
29 जून ईद उल अजहा देश के ज्यादातर राज्यों में
30 जून रीमा ईद उल अजहा मिजोरम और ओडिशा
त्रिपुरा में 24 जून से लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक
त्रिपुरा में 24 से 26 जून तक लगातार 3 दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा। 24 को दूसरा शनिवार और 25 जून को रविवार है। इसके अलावा 26 जून को खर्ची पूजा पर भी बैंक बंद रहेंगे।
बैंकों में बदले ला रहे 2000 के नोट
RBI ने 19 मई को 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया था। इसके तीन बाद यानी आज से देशभर के बैंकों में इस नोट को बदलने की प्रोसेस शुरू हो गई है। RBI ने 30 सितंबर तक 2000 के नोट बदलने या अकाउंट में जमा कराने को कहा है। अगर आप पर भी 2000 के नोट हैं तो आप अपनी पास की किसी भी बैंक की शाखा में जाकर ये नोट बदल सकते हैं।
उस बैंक में आपका अकाउंट हो ऐसा जरूरी नहीं है। आप सीधे काउंटर पर जाकर नोट बदल सकते हैं। वहीं अगर आपका उस बैंक में अकाउंट है तो आप ये रुपए अपने अकाउंट में जमा भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई पर्ची या फॉर्म नहीं भरना होगा।