तो खड़गे के लुई विटोन मफलर पर भी बनेगी क्या जेपीसी?

अडानी मामले में जेपीसी से जांच की मांग के बीच आखिर क्यों उठा लुई विटॉन के मफलर का मामला

पीयूष गोयल की बात का जवाब देते हुए खरगे ने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आता कि सरकार जेपीसी की मांग से क्यों भाग रही है। उन्होंने कहा, आप जितना भागेंगे, हम उतना पीछा करेंगे। खरगे जब चर्चा में भाग ले रहे थे उन्होंने अपने गले में प्रसिद्ध विदेशी ब्रांड लुई विटॉन का मफलर डाल रखा था।

हाइलाइट्स
खरगे ने कहा- सरकार जेपीसी की मांग से क्यों भाग रही है
खरगे जी ने लुई विटॉन का स्कार्फ पहन रखा है: पीयूष गोयल
राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जिक्र

नई दिल्ली: राज्यसभा में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अडानी समूह के संबंध में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग की। जब वह इसकी मांग कर रहे थे तो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इसे गठित करने के लिए कोई ठोस आधार होना चाहिए नहीं तो यह भी मांग उठ सकती है कि खरगे जी ने जो महंगा मफलर पहन रखा है, उसके बारे में जेपीसी बने। राज्य सभा में सदन के नेता और नेता प्रतिपक्ष के बीच यह संवाद राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान हुआ। चर्चा में भाग लेते हुए खरगे ने अडानी समूह के मामले में जेपीसी गठित करने की मांग उठायी।
इस पर सदन के नेता गोयल ने सभापति की अनुमति से हस्तक्षेप करते हुए कहा कि जेपीसी मांग उठाने के लिए कोई ठोस आधार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी निजी व्यक्ति के मामले में जेपीसी बनने लगे तो कल तो यह भी मांग उठने लगेगी कि खरगे जी ने यह जो लुई विटॉन का स्कार्फ पहन रखा है, यह कहां से आया, इतनी संपत्ति कहां से आयी…यह संयुक्त संसदीय समिति का विषय नहीं हो सकता।

खरगे ने चर्चा के दौरान बाद में सभापति जगदीप धनखड़ की ओर संकेत करते हुए कहा कि उन्होंने एक बार यह कहा था कि जब उन्होंने वकालत की शुरुआत की तो वे अपने हाथों से पैसा गिनते थे। फिर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बाद में धनखड़ ने पैसा गिनने के लिए मशीन खरीदी।
इस पर सभापति ने हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए कहा कि यह दूसरी बात उन्होंने कभी नहीं कही। उन्होंने यह भी कहा, ऐसा लगता है कि आप मुझ पर भी जेपीसी बनवा देंगे। धनखड़ की इस चुटीली टिप्पणी से खरगे सहित पूरे सदन में हंसी की लहर दौड़ गयी।

Louis Vuitton Muffler Mallikarjun Kharge Piyush Goyal Question Parliament Adani Jpc Demand

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *