दून को हरा-भरा बनाने को भाजपा ने प्रकाशित किया संकल्प पत्र
भाजपा का दून शहर को ग्रीन वार्ड बनाने का संकल्प
दून शहर को लेकर भाजपा ने जारी क पत्र
निकाय चुनाव में भाजपा ने देहरादून नगर निगम के विकास को लेकर संकल्प पत्र बुधवार को जारी कर दिया। संकल्प पत्र में दून शहर को पर्यटन का केंद्र बनाने के साथ हरियाली पर विशेष ध्यान दिया गया। यही नहीं मलिन बस्ती और आउटर वार्डों की वोटों को साधने के लिए मिशन सर्व आवास में झुग्गी झोपड़ियों का पुनर्विकास एवं नियमतीकरण का वायदा किया गया तो वहीं आउटर के नए वार्डों को अतिरिक्त करों में छूट देने की बात कही गई।
सफाई को लेकर हर घर से कचरा एकत्रीकरण सुनिश्चित करने, डेंगू मुक्त शहर, देहरादून वेस्ट एक्सचेंज शुरू कर कचरा उत्पादों को रिसाइक्लर और सौर ऊर्जा संचालित स्मार्ट कॉम्पैक्टर स्थापित करने की बात कही गई है। हरियाली को लेकर हर वार्ड ग्रीन वार्ड के तहत सार्वजनिक पार्क, ओपन जिम विकसित करने, आंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण, हरियाली सड़क अभियान में पौधरोपण, सड़क किनारे वर्टिकल गार्डन व लैंडस्केपिंग से सजाना की बात भी संकल्प पत्र में है।
यह भी घोषणाएं
राजधानी में परिवहन को लेकर नियो मेट्रो में तेजी, 100 प्रतिशत कार्बन-न्यूट्रल परिवहन सिस्टम स्थापित करने के लिए ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, इलेक्ट्रिक बसों की संख्या में इजाफा करने के साथ ही ई-बाइक, ई-साइकिल को किराये पर देने की सुविधा।
– तार एवं गड्ढा मुक्त सड़कें, साइकिल ट्रेक एवं स्मार्ट पोल की स्थापना के अलावा शहर को पर्यटक का गढ़ बनाने की मंशा को लेकर होमस्टे के लिए प्रॉपर्टी टैक्स में छूट, कन्वेंशन सेंटर, प्रदर्शनी स्थल एवं विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित कर व्यापारिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।
-दून दर्शन टूरिज्म विजन प्लान में प्रमुख स्थलों चिह्निकरण और हेरिटेज सर्किट बनाने के साथ हेरिटेज पट्टिका सिस्टम एवं बस टूरिज्म सेवा शुरू करने का संकल्प भाजपा ने लिया है। चंद्रबनी वार्ड में भूमि स्वामित्व के समाधान करने को समिति गठित करने की बात के अलावा अन्य दावें किए गए हैं।