दून में इमराना केस,ससुर ने रेप किया पुत्रवधू से,पति से भी मिली फटकार

मुजफ्फरनगर में फिर से ‘इमराना केस’, ससुर ने किया बहू का रेप तो पति ने कहा- ‘अब तुम मेरी मां हो’

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने साल 2005 के ‘इमराना केस’ की यादें ताजा कर दी हैं। यहां एक ससुर ने अपनी ही गर्भवती बहू का रेप कर दिया और इसके बाद पीड़िता के पति ने भी उसे घर से निकाल दिया।
ये घटना 5 जुलाई की है, जिसकी शिकायत महिला ने अब पुलिस को दी है। अपनी शिकायत में 23 वर्षीय महिला ने बताया कि घटना के वक्त वो सात महीने की गर्भवती थी और उस दिन अपने घर पर अकेली थी।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला ने बताया, ‘मुझे अकेला पाकर मेरे 50 वर्षीय ससुर जबरन मेरे कमरे में घुसे और मेरा रेप किया। साथ ही धमकी दी, कि अगर मैंने पुलिस में शिकायत की या किसी को बताया तो वो मुझे जान से मार देंगे। वहीं, जब मैंने अपने पति को इस बारे में बताया तो उसने कहा कि तुम्हारे साथ अब मेरे पिता के संबंध बन चुके हैं और तुम अब उन्हीं की पत्नी हो, इसलिए हम दोनों साथ नहीं रह सकते। इसके बाद उसने मेरे साथ मारपीट की और मुझे अपने घर से बाहर निकाल दिया।’
पति ने नहीं सुनी गुहार तो कानून के पास पहुंची महिला
इसके बाद महिला ने 7 सितंबर को पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा, ‘लोकलाज के डर से मैं काफी दिनों तक खामोश रही और किसी को इस बारे में नहीं बताया। मेरी कोई गलती नही थी, इसके बावजूद मैंने अपने पति से बार-बार मिन्नतें की, कि मुझे अपना लें और घर में आने दें, लेकिन जब उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी तो हारकर मैंने कानून की मदद लेने का फैसला लिया।’
ससुर पर 376 और 606 के तहत केस दर्ज
वहीं, इस घटना की जानकारी देते हुए एसएचओ राघवेंद्र यादव ने बताया, ‘महिला की शिकायत के आधार पर उसके ससुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 606 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा महिला के पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।’
क्या था 2005 का इमराना केस
6 जून 2005 को मुजफ्फरनगर के चरथावल में 5 बच्चों की मां, 28 साल की इमराना के साथ उसी के 69 वर्षीय ससुर अली मोहम्मद ने रेप किया था। इसके बाद गांव की पंचायत ने फतवा जारी किया कि अब इमराना का पति उसका बेटा बन गया है, इसलिए वो उसके साथ नहीं रह सकती औ उसे गांव छोड़कर जाना होगा। बाद में मामला पुलिस के संज्ञान में आया और इमराना के ससुर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *