निकाय: भाजपा ने उत्तराखंड में रच दिया इतिहास

उत्तराखंड निकाय चुनाव: देहरादून मेयर पद पर BJP प्रत्याशी सौरभ थपलियाल की जीत, कार्यकर्ता मना रहे जश्न –

उत्तराखंड नगर निकाय मतगणना

प्रदेश में 100 नगर निकायों में हुए चुनाव के बाद मतगणना जारी है. काउंटिंग सुबह आठ बजे से शुरू हुई. काउंटिंग में कहीं-कहीं छिटपुट विवाद की घटनाएं सामने आई हैं, वैसे प्रदेश में मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है. उत्तराखंड में मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी. पूरे प्रदेश में काउंटिंग को 54 केंद्र बनाए गए. उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में कुल 30,29,028 मतदाता में से 19,81,200 वोटर्स ने मतदान किया.

देहरादून मेयर पद कब्जाया भाजपा ने
देहरादून में भाजपा मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल जीत गए. सौरभ थपलियाल को कुल 1,05,095 वोटों से जीते. जो देहरादून नगर निगम के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत है।

एक लाख से ज्‍यादा मतों से जीतकर BJP के सौरभ बने दून के नए मेयर, सीएम धामी के हैं खास
उत्तराखंड निकाय चुनाव परिणाम 2025 में देहरादून नगर निगम के महापौर पद पर भाजपा के सौरभ थपलियाल ने एक लाख से भी अधिक मतों से जीत हासिल की। प्रदेश के सबसे बड़े और 100 वार्ड वाले देहरादून नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने भाजपा के लिए जीत की परंपरा को बरकरार रखा।

मतगणना स्थल पर समर्थन के साथ सर्टिफिकेट लेने पहुंचे सौरभ थपलियाल.
प्रदेश के सभी निगमों में भी यह सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है
वर्ष-2008 से लगातार देहरादून के महापौर की सीट भाजपा के पास रही
देहरादून एक लाख से भी अधिक मतों से जीतकर सौरभ थपलियाल चुने गए देहरादून नगर निगम के महापौर। प्रदेश के सबसे बड़े और 100 वार्ड वाले देहरादून नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने भाजपा के लिए जीत की परंपरा को बरकरार रखा।

वर्ष-2008 से लगातार देहरादून के महापौर की सीट भाजपा के पास रही है। प्रदेश के सभी निगमों में भी यह सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीबी माने जाते हैं सौरभ थपलियाल।
कांग्रेस प्रत्याशी को मिले 136483 वोट
सौरभ थपलियाल को कुल 241778 मत प्राप्त हुए जबकि दूसरे नम्बर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी विरेन्द्र पोखरियाल 136483 मत ले पाए। वहीं, 9607 मत पाकर निर्दलीय सरदार पप्पू खान तीसरे नम्बर पर रहे जबकि चुनाव में कड़ी टक्कर का दम्भ भर रही आम आदमी पार्टी महज 2464 मत प्राप्त कर सकी। आम आदमी पार्टी से अधिक मत नोटा को प्राप्त हुए।

जहां-जहां कांग्रेस पार्षद जीते वहां भी नहीं मिली पोखरियाल को बढ़त
जहां से कांग्रेस पार्षद जीते वहां से भी महापौर के प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल को बढ़त मिलती नहीं दिखी। रात दो बजे तक देहरादून नगर निगम के 55 वार्ड पार्षदों के परिणाम घोषित हो चुके हैं जिसमें 17 पर कांग्रेसी पार्षद विजय रहे हैं, दूसरी और तीन राउंड की गिनती के बाद देखने में आया कि कहीं से भी कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल बढ़त बनाते नहीं दिखे।
वहीं, भाजपा के 33 पार्षद जीतने में कामयाब हुए और महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल 49 हजार से अधिक मतों की बढ़त बना चुके थे। हालांकि अभी तक करीब 35 प्रतिशत वार्डों की तस्वीर भी साफ नहीं हुए, लेकिन शुरूआती घोषित वार्ड पार्षद चुनाव परिणाम से यह तस्वीर उभरकर सामने आई।
निकाय चुनाव में यह भी देखने में आता है कि वार्ड की जनता बतौर पार्षद, उसे पसंद करते हैं तो सालभर उनके बीच दिखे और आमजन के दुख-सुख में साथ खड़ा रहे, भले ही वह किसी भी दल का हो, जबकि महापौर प्रत्याशी का चयन पार्टी स्तर पर पसंद और ना पसंद पर निर्भर होता है। संगठन स्तर पर कितना कड़ा परिश्रम किया, इसका असर महापौर को पड़े मतों के रूप में झलकता है।

सौरभ थपलियाल की शुरूआत भारी बढ़त के पीछे मोदी फैक्टर और धामी सरकार के कार्यों को जोड़कर देखा जा रहा है। अपनी जनसभाओं में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सौरभ थपलियाल को विजय बनाकर ट्रिपल इंजन की सरकार गठन का जो आह्वान किया वह नजीतों में अभी तक असरदार होता भी दिख रहा है। दूसरी तरफ विरेंद्र पोखरियाल के लिए जमीनी स्तर पर ना पार्टी कार्यकर्ताओं ने पसीना बहाया और न वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों ने विरेंद्र पोखरियाल के लिए वोट मांगें।

देहरादून नगर निगम के वार्डों का रिजल्ट, यहां बीजेपी आगे तो कांग्रेस पीछे
डालनवाला पूरब से कांग्रेस निखिल कुमार ने करीब दो हजार वोट से जीत दर्ज की है। आमवाला तरला वार्ड से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत डोभाल ने करीब सत्रह सौ वोट से जीत दर्ज की है। इसके अलावा भी कुछ पार्षदों को रिकॉर्ड मतों से जीत मिली है।

देहरादून नगर निगम के वार्डों का रिजल्ट, यहां बीजेपी आगे तो कांग्रेस पीछे
देहरादून नगर निगम में बकरालवाला वार्ड से इस बार पिछले बोर्ड में नेता प्रतिपक्ष रहे डॉ विजेंदर पाल सिंह को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में नये बोर्ड में नेता प्रतिपक्ष किसी अन्य पार्षद को चुना जाएगा। कांग्रेस पार्टी अपने पार्षदों से रायशुमारी के बाद किसी अनुभवी पार्षद को नेता प्रतिपक्ष की कमान सौंप सकती है।

नगर निगम के कई वार्डों में इस बार पार्षद प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड मतों के साथ जीत दर्ज की है। नगर निगम के वार्ड 37 बसंत विहार से भाजपा पार्षद अंकित अग्रवाल ने दो हजार से ज्यादा रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 2313 वोट मिले। जबकि प्रतिद्वंदी को मात्र 276 वोट से संतोष करना पड़ा।

डालनवाला पूरब से कांग्रेस निखिल कुमार ने करीब दो हजार वोट से जीत दर्ज की है। आमवाला तरला वार्ड से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत डोभाल ने करीब सत्रह सौ वोट से जीत दर्ज की है। इसके अलावा भी कुछ पार्षदों को रिकॉर्ड मतों से जीत मिली है।

भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी

नगर निगम ने नये मेयर और पार्षदों के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों के बाद नगर निगम के नवनिर्वाचित बोर्ड का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। इस बार नये बोर्ड में कई खास बदलाव देखने को मिलेंगे। नगर निगम के बोर्ड की कमान नये व युवार मेयर संभालेंगे। वहीं बोर्ड में बतौर पार्षद कई नये चेहरे भी नजर आएंगे। इनके समक्ष गतिमान योजनाओं का काम जल्द पूरा करवाने और प्रस्तावित विकास कार्यों का धरातल पर काम शुरू करवाने के साथ ही नगर निगम की आय में बढ़ोतरी करने जैसी चुनौतियां होंगी। बोर्ड को स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले दून शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।

वार्ड 01- कांग्रेस

वार्ड 02- कांग्रेस

वार्ड 03- कांग्रेस

वार्ड 04- निर्दलीय

वार्ड 05- बीजेपी

वार्ड 06- बीजेपी

वार्ड 07- कांग्रेस

वार्ड 08- बीजेपी

वार्ड 09- बीजेपी

वार्ड 10- बीजेपी

वार्ड 11- निर्दलीय

वार्ड 12- बीजेपी

वार्ड 13- निर्दलीय

वार्ड 14- बीजेपी

वार्ड 15- बीजेपी

वार्ड 16- बीजेपी

वार्ड 17- कांग्रेस

वार्ड 18- बीजेपी

वार्ड 19- बीजेपी

वार्ड 20- कांग्रेस

वार्ड 21- बीजेपी

वार्ड 22- बीजेपी

वार्ड 23- बीजेपी

वार्ड 24- बीजेपी

वार्ड 25- बीजेपी

वार्ड 26- कांग्रेस

वार्ड 27- बीजेपी

वार्ड 28- कांग्रेस

वार्ड 29- कांग्रेस

वार्ड 30- बीजेपी

वार्ड 31- निर्दलीय

वार्ड 32- कांग्रेस

वार्ड 33- बीजेपी

वार्ड 34- बीजेपी

वार्ड 35- कांग्रेस

वार्ड 36- बीजेपी

वार्ड 37- बीजेपी

वार्ड 38- कांग्रेस

वार्ड 39- बीजेपी

वार्ड 40- निर्दलीय

वार्ड 41- बीजेपी

वार्ड 42- बीजेपी

वार्ड 43- बीजेपी

वार्ड 44- बीजेपी

वार्ड 45- बीजेपी

वार्ड 46- कांग्रेस

वार्ड 47- कांग्रेस

वार्ड 48- बीजेपी

वार्ड 49- निर्दलीय

वार्ड 50- कांग्रेस

वार्ड 51- बीजेपी

वार्ड 52- बीजेपी

वार्ड 53- बीजेपी

वार्ड 54- निर्दलीय

वार्ड 55- बीजेपी

वार्ड 56- कांग्रेस

वार्ड 57- निर्दलीय

वार्ड 58- भाजपा

वार्ड 59- भाजपा

वार्ड 60- भाजपा

वार्ड 61- भाजपा

वार्ड 62- भाजपा

वार्ड 63- निर्दलीय

वार्ड 64-भाजपा

वार्ड 65- भाजपा

वार्ड 66- भाजपा

वार्ड 67- भाजपा

वार्ड 68- भाजपा

वार्ड 69- कांग्रेस

वार्ड 70- कांग्रेस

वार्ड 71- बीजेपी

वार्ड 72- बीजेपी

वार्ड 73-भाजपा

वार्ड 74- भाजपा

वार्ड 75- कांग्रेस

वार्ड 76- निर्दलीय

वार्ड 77- कांग्रेस

वार्ड 78- कांग्रेस

वार्ड 79- भाजपा

वार्ड 80- भाजपा

वार्ड 81- भाजपा

वार्ड 82- भाजपा

वार्ड 83-भाजपा

वार्ड 84- निर्दलीय

वार्ड 85- निर्दलीय

वार्ड 86- भाजपा

वार्ड 87- भाजपा

वार्ड 88- कांग्रेस

वार्ड 89- कांग्रेस

वार्ड 90-. भाजपा

वार्ड 91- भाजपा

वार्ड 92- भाजपा

वार्ड 93- भाजपा

वार्ड 94- बीजेपी

वार्ड 95- भाजपा

वार्ड 96- भाजपा

वार्ड 97- निर्दलीय

वार्ड 98- भाजपा

वार्ड 99- भाजपा

वार्ड 100- भाजपा

भाजपा- (64)

कांग्रेस – (23)

निर्दलीय- (13)

 

वार्ड मेंबर प्रत्याशी को अपने मत से करना पड़ा संतोष
उधम सिंह नगर के नगर पालिका नगला में वार्ड मेंबर पद पर चुनाव लड़ रहे युवक वरूण कुमार को सिर्फ अपने वोट से संतोष करना पड़ा. जिन्हें परिवार से भी मत नहीं पड़े, उन्हें सिर्फ एक मत पड़ा. 367 वोट के वार्ड में प्रत्याशी को अपने वोट के अलावा किसी ने वोट नहीं किया. जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

रुड़की निकाय चुनाव में सात राउंड समाप्त होने के बाद भाजपा को कुल 31992 वोट मिले, निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को कुल 26536 वोट मिले, कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को 15404 वोट मिले और बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सत्यवती वर्मा को कुल 3106 वोट मिले हैं.

ऋषिकेश में पथराव
ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी के शंभू पासवान ने 3100 मतों से जीत हासिल की है. ऋषिकेश नगर निकाय चुनाव को लेकर आईडीपीएल में चल रही मतगणना के दौरान अचानक वातावरण बिगड़ गया. मतगणना स्थल पर कुछ लोगों ने पथराव किया. मामला शांत करने को पुलिस भी एक्शन में आई. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को तितर बितर करने को लाठियां भांजी. घटना के बाद जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान भी मौके पर पहुंचे. पथराव में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।

हरिद्वार निकाय चुनाव में जीते पार्षद
वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते
वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी विजय
वार्ड नंबर 3 से भाजपा सूर्यकांत शर्मा जीती
वार्ड नंबर 4 कांग्रेस के महावीर वशिष्ठ ने जीत की हासिल
वार्ड नंबर 5 से भाजपा के अनिल वशिष्ठ जीते
वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते
वार्ड नंबर 7 भाजपा की श्रुति खेवरिय जीती
वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस के हिमांशु गुप्ता ने जीत की हासिल
वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस के सोहित सेठी ने जीत की हासिल
वार्ड नंबर 10 से बीजेपी के सचिन कुमार जीते
वार्ड नंबर 11 से बीजेपी के दीपक शर्मा
जीते
वार्ड नंबर 12 से बीजेपी के इष्ट देव सोनी जीते
वार्ड नंबर 13 से भाजपा के मंजू रावत जीती
वार्ड नंबर 15 से कांग्रेस के विकी भूषण जीते
वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल जीती
वार्ड नंबर 17 से भाजपा की रानी देवी जीती
वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी ममता नेगी जीती
वार्ड नंबर 19 से भाजपा की मोनिका सैनी जीती
वार्ड नंबर 20 से भाजपा प्रत्याशी राजेश शर्मा जीते
वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी पिंकी चौधरी जीती
वार्ड नंबर 22 से सपना शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज
वार्ड नंबर 23 से आशी भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज
वार्ड नंबर 24 से परमजीत गिल ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज
वार्ड नंबर 25 से भाजपा की एकता गुप्ता जीती
वार्ड नंबर 26 से भाजपा के शुभम मंडोला जीते
वार्ड नंबर 27 से भाजपा के सुनील अग्रवाल जीते.
वार्ड नंबर 28 से भाजपा ने मारी बाजी, मुकुल परासर जीते
वार्ड नंबर 29 से भाजपा ने मारी बाजी, प्रशांत सैनी जीते
वार्ड नंबर 30 से भाजपा ने मारी बाजी, सचिन अग्रवाल जीते
वार्ड नंबर 31 से भाजपा ने मारी बाजी, भूपेंद्र कुमार जीते
वार्ड नंबर 32 से भाजपा ने मारी बाजी, अनुज सिंह जीते
वार्ड नंबर 33 से कांग्रेस से सुनील ने मारी बाजी
वार्ड नंबर 34 से भाजपा की निशा देवी जीती
वार्ड नंबर 35 से कांग्रेस प्रत्याशी अंजू विजयी
वार्ड नंबर 36 से मोनिका गिहार भाजपा से जीती
वार्ड नंबर 37 से कांग्रेस के नोमान अंसारी जीते
वार्ड नंबर 38 से अणु महता भाजपा से जीती
वार्ड नंबर 39 से कांग्रेस की शबाना मंसूरी विजय
वार्ड नंबर 40 से पूर्व दर्जाधारी नईम कुरैशी की पुत्रवधू निर्दलीय प्रत्याशी जहांआरा कुरैशी जीती
वार्ड नंबर 41 से कांग्रेस प्रत्याशी अरशद ख्वाजा जीती
नगर निगम कोटद्वार और काशीपुर में भाजपा मेयर प्रत्याशी ने जीत की दर्ज
नगर निगम कोटद्वार में भारतीय जनता पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत ने 14231 मतों से जीत दर्ज की है.
काशीपुर नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दीपक वाली ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संदीप सहगल को 4947 मतों से शिकस्त दी.
ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के शंभू पासवान ने 3100 मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर दिनेश चंद को शिकस्त दी.
लक्सर में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बसपा प्रत्याशी संजीव उर्फ नीटू ने जीत दर्ज की है.
खटीमा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी रमेश चंद्र जोशी ने जीत हासिल की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *