सलमान खुर्शीद पर देशद्रोह के मुकदमें को लिखित शिक़ायत
सलमान खुर्शीद के खिलाफ लेटर लेकर थाने पहुंचे आगरा के भाजपाई नेता:बोले- इनके बयानों से देश में अराजकता का माहौल, वे अफगानिस्तान की भाषा बोल रहे
ताज नगरी आगरा के आगरा-ग्वालियर रोड स्थित थाना सदर में भाजपाइयों द्वारा भाजपा नेता गोविंद चाहर के नेतृत्व में कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ थाने में तहरीर देकर देशद्रोह की कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा नेता गोविंद चाहर ने बताया है कि कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद पुत्र खुर्शीद आलम खान ने विवादित बयान दिया है। जिसे हमने न्यूज चैनलों के माध्यम से देखा है। जिसमें उनके द्वारा कहा जा रहा है कि पहले जनता श्रीलंका में पीएम के घर में घुसी, फिर बांग्लादेश में पीएम के घर में घुसी, अब भारत का नंबर है। जनता पीएम आवास में घुस जाएगी और कब्जा कर लेगी।
सलमान खुर्शीद के इस तरह के बयानों से देश में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है। और जो भी देश विरोधी ताकतें हैं। कहीं न कहीं उनको बढ़ावा दिया जा रहा है। इस तरह के बयान से साफ हो गया है कि सलमान खुर्शीद भारत की भाषा नहीं बोल रहे। वे अफगानिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।
उनके बयान ने बांग्लादेश हिंसा का समर्थन किया
क्योंकि वे अपने वंश को अफगानिस्तान के अफरीदी और खेशगी जनजातियों से जोड़ते हैं। इस तरह के बयान ने बांग्लादेश हिंसा का समर्थन किया है। जिसमें हिन्दुओं के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। उनके घर और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है। बहन-बेटियों की आबरू को लुटा जा रहा है।
भारत में प्रतिबंधित समूह “स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया” के बचाव पक्ष के वकील के रूप में पेश हो चुके हैं। इससे साफ पता चलता है कि इनकी मानसिकता भारत विरोधी है। भाजपा नेता बोले- ये लोग भारत की खाते हैं और इस्लामिक देशों की बजाते हैं। ऐसे लोगों को भारत में रहने का हक नहीं है।
भाजपा नेता ने पुलिस प्रशासन से कांग्रेस नेता के खिलाफ देश द्रोह और गृह युद्ध के लिए भड़काऊ भाषण फैलाने के लिए मुकद्दमा पंजीकृत करके कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
थाना सदर प्रभारी ने बताया है कि मामले में तहरीर आई है और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशन पर ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
‘राहुल विदेश में चोरी-चुपके कइयों से मिलते हैं, अब पता चला मंशा क्या है…’, खुर्शीद के बयान पर BJP का तीखा वार
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सलमान खुर्शीद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी जब विदेश यात्रा पर जाते हैं, तो वहां भारत के खिलाफ बातें कहकर आते हैं. आज मालूम पड़ रहा है कि आखिरकार मंशा क्या है. चुनाव में जीत नहीं पा रहे, तो बांग्लादेश की तरह अराजकता फैलाकर कर हिंदुस्तान को बर्बाद करने की सोच रखते हैं.
सलमान खुर्शीद ने कहा कि बांग्लादेश जैसी हिंसा भारत में भी हो सकती है. उनके इस बयान पर भाजपा ने कड़ा विरोध जताया. (PTI/File Photo)
नई दिल्ली,
07 अगस्त 2024,
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने मंगलवार को कहा कि सतह पर सामान्य स्थिति दिखने के बावजूद बांग्लादेश जैसा हिंसक सरकार विरोधी प्रदर्शन भारत में भी हो सकता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री शिक्षाविद मुजीबुर रहमान की किताब ‘शिकवा-ए-हिंद: द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम्स’ की लॉन्चिंग के मौके पर बोल रहे थे. उनके इस बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उसने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ‘अराजकता फैलाकर भारत को बर्बाद करने’ की कोशिश कर रही है.
अराजकता फैलाने की सोच रखती है कांग्रेस: संबित पात्रा
पुरी से भाजपा के सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘आप देखिए किस प्रकार की सोच कांग्रेस पार्टी की है. आज मुझे याद आता है कि पार्लियामेंट में राहुल गांधी खड़े होकर कहते थे कि इस देश में आग लगेगी, इस देश में दंगे होंगे, प्रधानमंत्री के ऊपर हमला होगा. तो वह ऐसा क्यों कहते थे. राहुल गांधी जब विदेश यात्रा पर जाते हैं, तो कई लोगों से चोरी-चुपके मिलते हैं और वहां भारत के खिलाफ बातें कहकर आते हैं. तो आज मालूम पड़ रहा है कि आखिरकार मंशा क्या है. चुनाव में जीत नहीं पा रहे हैं, तो अपनी खीझ दूसरे तरीके से निकालते हैं. बांग्लादेश की तरह अराजकता फैलाकर हिंदुस्तान को बर्बाद करने की कांग्रेस पार्टी की सोच उजागर हो चुकी है.’
कांग्रेस के लिए राजनीति राष्ट्र नीति से ऊपर है: पूनावाला
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर हिंसा भड़काने और भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया.पूनावाला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मोदी के प्रति नफरत में, वे भारत से नफरत करने लगे हैं. सलमान खुर्शीद और कांग्रेस बांग्लादेश की तरह भारत में हिंसा चाहते हैं और इसके लिए उकसा रहे हैं, प्रार्थना कर रहे हैं. क्या वह चाहते हैं कि भारत में हिंदुओं पर हमले हों? वह (सलमान खुर्शीद) किस ओर संकेत कर रहे हैं? उनके परिवार की एक सदस्य पहले ही वोट जिहाद की बात कह चुकी हैं, अब क्या वास्तविक हिंसा चाहते हैं? क्या यह भारत की लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर नहीं कर रहा है. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने राजनीति को राष्ट्र नीति से ऊपर रखा है. क्या कांग्रेस उन पर कार्रवाई करेगी?’
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को बांग्लादेश चले जाना चाहिए. सलमान खुर्शीद के ‘बांग्लादेश जैसी हिंसा भारत में भी हो सकती है’ वाले बयान पर राजस्थान के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, ‘यह बहुत गंभीर बात है. भारतवासी जो बात सोचते नहीं हैं, उनके बीच उसका बीज बोया जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि वो ऐसा चाहते हैं.’
बांग्लादेश में जो हो रहा, वो यहां भी हो सकता है: खुर्शीद
बता दें कि सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘कश्मीर में सब कुछ सामान्य दिख सकता है. यहां सब कुछ सामान्य लग सकता है. हम जीत का जश्न मना रहे होंगे, हालांकि निश्चित रूप से कुछ लोगों का मानना है कि 2024 की सफलता शायद मामूली थी. शायद अब भी बहुत कुछ करने की जरूरत है. लेकिन सच्चाई यह है कि सतह पर सबकुछ भले ही सामान्य दिखता है, लेकिन निचले स्तर पर ऐसा नहीं है. बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो यहां भी हो सकता है. हमारे देश का प्रसार (देश का बड़ा क्षेत्रफल) चीजों को उस तरह फैलने से रोकता है जिस तरह से बांग्लादेश में फैला है।