प्रधानमंत्री मोदी को मिश्र का सर्वोच्च सम्मान

 

Pm Visit Al Hakim Mosque Egypt Know How Many Times Prime Minister Narendra Modi Went Masjid During His Foreign Tour
सर्वोच्च सम्मान ने बंद की विरोधियों की बोलती… अपने विदेशी दौरों में प्रधानमंत्री मोदी कब-कब गए मस्‍जिद?

Prime Minister Narendra Modi Visit Al-Hakim Mosque In Cairo: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को काहिरा में स्थित मिस्र की 11वीं सदी की ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद का दौरा किया। मिस्र की अपनी राजकीय यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी फातिमिया काल की शिया मस्जिद पहुंचे। मिस्र के पर्यटन एवं पुरातन मंत्री डॉक्टर मुस्तफा वजीरी ने प्रधानमंत्री मोदी को मस्जिद दिखाई।

हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को काहिरा स्थित अल-हकीम मस्जिद का दौरा किया
यह मस्जिद मिस्र के मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र स्थलों में से एक है
मस्जिद का दौरा कर प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया को बड़ा संदेश दिया

नई दिल्ली: दुनिया के दिग्गज नेताओं में सम्मिलित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राजनीति की शतरंज में विरोधियों को मात देने में पारंगत है। एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है। इस बार मौका थोड़ा खास था क्योंकि पीएम मोदी के खिलाफ देश के बाहर से आवाज उठी थी तो पीएम मोदी ने भी विदेशी धरती से ही सटीक जवाब देना मुनासिब समझा और बोलती बंद कर दी। दरअसल पीएम मोदी मिस्र से पहले अमेरिका के दौरे पर थे, यहां उनका भव्य स्वागत हुआ। लेकिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विवादित बयान देकर पीएम मोदी की छवि को प्रभावित करने को कोशिश की थी। ओबामा सीएनएन को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी को भारत में अल्पसंख्यक विरोधी बताने की कोशिश कर रहे थे। ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को सलाह दी थी कि उन्हें पीएम मोदी से बातचीत के दौरान मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के मुद्दे को उठाना चाहिए। वहीं बराक ओबामा के इस बयान के बाद कांग्रेस भी पीएम मोदी पर हमलावर हो गई थी।

भारत ने ओबामा के विवादित बयान का कोई अधिकारिक जवाब तो नहीं दिया पर पीएम मोदी ने रविवार को ऐसा जवाब दिया जो सारे जवाबों पर भारी पड़ा है। मिस्र दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने रविवार को राजधानी काहिरा की अल-हकीम मस्जिद का दौरा कर विरोधियों को चुप करा दिया।विदेशी मामलों के जानकार इसे प्रधानमंत्री मोदी से अमेरिका में अल्पसंख्यकों को लेकर पूछे गए प्रश्न के बदले एक सख्त संदेश देने की बात मान रहे हैं। पीएम मोदी को मिस्र के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से भी नवाजा गया है।

Modi visits Al Hakim Mosque

विदेशी दौरों में पीएम मोदी कब-कब गए मस्‍जिद?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2015 में जब संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर गए तो वह शेख जायद मस्जिद भी गए थे।
2018 में प्रधानमंत्री मस्कट की सुल्तान काबूस मस्जिद भी देखकर आए थे।
2018 में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब इंडोनेशिया मलेशिया और सिंगापुर की यात्रा पर गए तो वह सिंगापुर की चूलिया मस्जिद भी गए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक इंडोनेशिया के जकार्ता में बनी इस्तिकलाल मस्जिद भी गए हैं।

Modi visits Al Hakim Mosque

सर्वोच्च सम्मान से विरोधियों के मंसूबे हुए ध्वस्त
मिस्र के राजकीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को मिस्र के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से सम्मानित किया। यह प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया किसी देश का 13वां सर्वोच्च राजकीय सम्मान है। इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र की राजधानी काहिरा स्थित अल-हकीम मस्जिद का दौरा किया। साथ ही दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों से मुलाकात की। अपने बीच पीएम मोदी को देख बोहरा समुदाय के लोग काफी खुश नजर आ रहे थे। पीएम मोदी बोहरा समुदाय के लोगों से काफी देर तक बातचीत भी की।

Modi visits Al Hakim Mosque

ये मुस्लिम देश भी दे चुके हैं सर्वोच्च सम्मान
संयुक्त अरब अमीरात का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जायद अवॉर्ड’,
फलस्तीन का ‘द ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फलस्तीन अवॉर्ड’,
अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्ला खान’
सऊदी अरब का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ अब्दुल अजीज अल सऊद’
Modi visits Al Hakim Mosque

मिस्र के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रविवार को यहां मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने देश के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से सम्मानित किया। वर्ष 1915 में शुरू किया गया यह सम्मान उन राष्ट्राध्यक्षों, राजकुमारों और उपराष्ट्रपतियों को दिया जाता है, जिन्होंने मिस्र या मानवता की अमूल्य सेवा की हो। विभिन्न राष्ट्रों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया यह 13वां सर्वोच्च राजकीय सम्मान है। पीएम मोदी ने अंग्रेजी और अरबी भाषा में ट्वीट किया, ‘बेहद विनम्रता के साथ मैं ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ स्वीकार करता हूं। मैं इस सम्मान के लिए मिस्र सरकार और यहां के लोगों को धन्यवाद देता हूं। यह भारत और हमारे देश के लोगों के प्रति उनकी गर्मजोशी और स्नेह को दर्शाता है।’

pm modi

9 सालों में पीएम मोदी को मिल चुके हैं इतने नागरिक सम्मान
पापुआ न्यू गिनी का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू’
फिजी का ‘द कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर’
पलाऊ गणराज्य का ‘एबाकल’ पुरस्कार’
भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द ड्रक ग्याल्प’
इसके अलावा पीएम मोदी को अमेरिकी सरकार द्वारा ‘लीजन ऑफ मेरिट’, बहरीन द्वारा ‘किंग हम्माद ऑर्डर ऑफ द रिनेसांस’, मालदीव द्वारा ‘द ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्यूस्ड रूल ऑफ निशां इज्जुद्दीन’, रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू’ से सम्मानित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *