प्रमोद कृष्णम भी CWC से बाहर, भड़के- पसंद नहीं पार्टी नेताओं को मेरी वेशभूषा
Congress Leader Acharya Pramod Krishanam Says Some Leaders In Congress Dont Like My Dress.
UP Congress: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले, पार्टी के कुछ बड़े नेताओं को मेरी वेशभूषा से चिढ़
लखनऊ 22 अगस्त। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पार्टी की नई वर्किंग कमेटी घोषित होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को मेरी वेशभूषा से चिढ़ है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी घोषित होने के बाद नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ बड़े नेताओं को मेरी वेशभूषा और तिलक से चिढ़ है। यह मैं इस जन्म में नहीं छोड़ सकता।
एक टीवी चैनल पर बातचीत में उन्होंने कहा कि दूसरे दलों से आए नेता कांग्रेस को कहां ले जाएंगे, यह समझ में नहीं आ रहा। इसमें कुछ ऐसे हैं, जो गीता प्रेस को गाली देते हैं।
कांग्रेस नेतृत्व को समझना होगा कि मोदी से लड़ना आसान नहीं है। हिंदुत्व को गाली देना कोई धर्म निरपेक्षता नहीं है। कांग्रेस नेतृत्व को पूरे मामले से वाकिफ कराया गया है।
Rajasthan JaipurAcharya Pramod Krishnam Attacked Ashok Gehlot For Red Diary Corruption Loot In Rajasthan Election
फिर चर्चा में ‘लाल डायरी’, CM अशोक गहलोत पर ऐसे हमलावर हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम
Acharya Pramod Krishnam : राजस्थान की सियासत में एक बार फिर लाल डायरी चर्चाओं में आ गयी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्विट के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए राजस्थान में महिला अत्याचार, रेप, लाल डायरी और भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम सीएम अशोक गहलोत पर लगातार हमलावर हो रहे हैं। प्रमोद कृष्णम ने कई बार अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में आचार्य प्रमोद का एक ट्वीट सियासत में जमकर सुर्खियों में बना हुआ है। इसमें उन्होंने एक बार फिर सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए बड़ा हमला किया। उन्होंने राजस्थान में महिला अत्याचार, रेप और कथित भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा है। प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट से राजस्थान की सियासत में गर्मी पैदा हो गई है। वही कांग्रेस में भी जमकर हड़कंप मचा हुआ है।
ट्विटर पर गहलोत की फोटो शेयर कर तंज कसा
आचार्य प्रमोद कृष्णम के ट्वीट से कांग्रेस में बवाल हो गया है। वही BJP इस ट्वीट को भुनाने के लिए आक्रमक मूड में आ गई हैं। ट्विटर के माध्यम से प्रमोद कृष्णम ने हवाई जहाज में बैठे हुए CM गहलोत के फाइल पढ़ते हुए की फोटो पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया है ‘अध्ययन मनन और 2023 का मिशन’ इसके बाद आचार्य प्रमोद ने तस्वीर के साथ कैप्शन में तंज कसते हुए भ्रष्टाचार, बलात्कार, लूट खसोट और खनन, नासिर-जुनैद की हत्या, लाल डायरी और दमन जैसे शब्दों का प्रयोग कर सीएम गहलोत पर बड़ा हमला किया।
प्रमोद कृष्णम ने कहा कुछ बड़े नेताओं को उनसे चिढ़ हैं
इस दौरान कांग्रेसी नेता प्रमोद कृष्णन ने निशाना बनाते हुए कहा कि कुछ बड़े नेताओं को उनकी वेशभूषा और तिलक से चिढ़ है। इस दौरान उन्होंने CWC कमेटी में शामिल नहीं करने पर भी नाराजगी जताई। इसको लेकर उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस के कई बड़े नेताओं पर जमकर हमला बोला है। बता दे की ट्विटर पर CM गहलोत पर किए गए हमले को लेकर सियासी गलियारों में पारा चढ़ गया है। वही प्रमोद कृष्णम के इस हमले को लेकर सियासत में कई मायने निकाले जा रहे हैं।
कांग्रेस के दूसरे नेताओं पर भी हमला बोला
कांग्रेसी नेता प्रमोद कृष्णम ने अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस के अन्य नेताओं पर भी बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने बिना नाम लिए कांग्रेस के कुछ नेताओं पर जमकर निशाना साधा। इसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं को हिंदू नाम से नफरत है। कांग्रेस के कुछ नेता भगवा से भी नफरत करते हैं। उन्हें वंदे मातरम से भी नफरत है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता पार्टी को वामपंथ के रास्ते पर ले जाना चाहते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता टुकड़े टुकड़े गैंग के लोगों को पसंद करते है।
सचिन पायलट को लेकर भी गहलोत पर किया था हमला
बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम सीएम अशोक गहलोत पर लगातार हमलावर बने रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने पायलट और गहलोत के बीच के बवाल के दौरान भी उन पर निशाना साधते हुए हमला किया था। इसमें उन्होंने गहलोत को सुझाव दिया था कि उनको बड़ा दिल दिखाना चाहिए और युवाओं को आगे आने का मौका देना चाहिए। इसके अलावा भी आचार्य प्रमोद ने श्रद्धा मर्डर केस मामले में गहलोत के बयान की कड़ी निंदा की थी। उस समय उन्होंने गहलोत के बयान को बेहद अफसोस जनक बताया। उन्होंने गहलोत पर हमला करते हुए कहा कि उनका यह बयान अपराधियों के हौसले बढ़ाने वाला है।
लाल डायरी पर जाने क्यों मचा था बवाल
कांग्रेस के अधिकतर नेता यह जानते हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे नजदीकी नेता धर्मेन्द्र राठौड़ को डायरी लिखने की आदत है। वे पिछले कई सालों से नियमित रूप से डायरी लिखते आए हैं। ऐसा कहा जाता है कि हर दिन के मुवमेंट को वे अपनी डायरी में नोट करते हैं। दिन में किन किन से मुलकात की। किस विषय में बातें की और आगे की प्लानिंग का जिक्र भी डायरी में करते थे। नवम्बर 2020 में धर्मेन्द्र राठौड़ के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी। उस दिन राठौड़ के आवास पर दो डायरियां थी। एक डायरी इनकम टैक्स के अधिकारियों ने जब्त कर ली लेकिन दूसरी डायरी राजेन्द्र गुढ़ा के हाथ लग गई। इसी डायरी को लेकर सदन में बड़े खुलासे होने के दावे किए गए थे और मंत्री पद से राजेंद्र सिंह गुढ़ा को हटा दिया गया था।