फैक्ट चैक: चार दिन में ठीक हो सकता है मधुमेह? कतई नहीं

 

Diabetes Cure Using Ravish Kumar And Dr Devi Shettys Name Proven False
Fact Check: 4 दिन में ठीक हो सकता है मधुमेह? जानिए डॉक्टर देवी शेट्टी-रवीश कुमार के नाम से वायरल वीडियो की सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में डॉक्टर देवी शेट्टी और पूर्व पत्रकार रवीश कुमार ने मधुमेह चार दिनों में ठीक करने का दावा किया है। हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड पाया गया। डॉक्टरों ने कहा कि मधुमेह से निपटने का कोई चमत्कारी तरीका नहीं है.

चार दिनों में चमत्कारी तौर पर मधुमेह खत्म करने का दावा वायरल
डॉक्टर्स ने 4 दिनों में मधुमेह ठीक करने को बताया असंभव
मधुमेह के बढ़ते मामलों से लोगों को जागरूक होने की जरूरत

क्या 4 दिनों में ठीक हो सकता है मधुमेह?

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट वायरल में डॉक्टर देवी शेट्टी एवं पत्रकार रवीश कुमार मधुमेह को ठीक करने का उपाय बताते दिख रहे हैं, जिससे चार दिनों में शुगर की समस्या खत्म हो जाएगी। हालांकि वीडियो की पड़ताल हुई तो ये दावा झूठा निकला। फेसबुक पर Live healthy नाम के पेज पर NDTV के लोगो के साथ रवीश कुमार का एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें चमत्कारी तौर पर 4 दिनों में मधुमेह की बीमारी को दूर करने का दावा किया जा रहा है।
देखें पोस्ट

क्या है वायरल दावे की सच्चाई?
जब  दावे की पड़ताल की गई तो यूजर्स का ये दावा फर्जी निकला। सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम निकालकर उसे गूगल लेंस से चेक किया गया. डॉक्टर देवी शेट्टी का असली वीडियो Narayana Health के यूट्यूब एवं X अकाउंट पर मिला। जो साल 2022 को विश्व हृदय दिवस के मौके का था।

उसके बाद हमने वीडियो के नीचे लिंक पर क्लिक किया, जिसमें कुछ नहीं मिला। वहीं 10 मिनट का ये वीडियो बस 3 मिनट 10 सेकंड तक ही चलता है उसके बाद एक तस्वीर आकर रुक जाती है। जिससे ये साफ हो गया कि वायरल वीडियो एडिटेड है।

शुगर खत्म करने का सुरक्षित तरीका क्या है?
फैक्ट चेक टीम ने इस मामले पर जनरल फिजिशियन डॉक्टर अतुल कुमार वशिष्ठ से बात की। उन्होंने बताया,’मधुमेह प्रबंधन में सामान्य रुप से स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखना शामिल है, जिसमें संतुलित आहार, नियमित शारीरिक गतिविधि, स्वास्थ्य देखभाल और चिकित्सक की बताई दवाएं शामिल हैं। किसी भी तरह के चमत्कारिक दावों से सावधान रहें। मधुमेह पीड़ित व्यक्तियों के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे अपनी स्थिति के प्रबंधन को साक्ष्य-आधारित मार्गदर्शन के लिए अपने चिकित्सक से परामर्श लें।’

कैसे गुमराह हो जाते हैं लोग?
आज के डिजिटल युग में स्वास्थ्य संबंधी झूठे दावे तेजी से फैल रहे हैं,जो लोगों को गुमराह कर उनके स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहे हैं। मधुमेह जैसी गंभीर बीमारियों के आसान इलाज के झूठे वादे लोगों को चमत्कारी समाधानों की ओर आकर्षित कर रहे हैं। सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप इन झूठे दावों को फैलाने में भूमिका निभा रहे हैं। लोग बिना तथ्यों की पुष्टि किए इन दावों को एक-दूसरे से साझा करते हैं, जिससे गलत जानकारी तेजी से फैलती है। इसके अलावा, बीमारी का डर और जल्दी ठीक होने की इच्छा जैसी मानवीय भावनाएं भी इन दावों को बढ़ावा देती हैं। डॉक्टर देवी शेट्टी जैसे जाने-माने डॉक्टरों के नाम का दुरुपयोग करके भ्रामक शीर्षक और नकली समर्थन दिए जाते हैं, जिससे ये दावे और भी विश्वसनीय लगने लगते हैं।

देश में मधुमेह का आंकड़े क्या हैं?
ICMR-INDIAB-17 के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश में 10.1 करोड़ लोग मधुमेह से पीड़ित हैं, जबकि 13.6 करोड़ लोग प्रीडायबिटीज की चपेट में हैं। यह संख्या 2019 में अनुमानित 7.7 करोड़ से काफी अधिक है, और आशंका है कि 2045 तक यह आंकड़ा 13.4 करोड़ को पार कर जाएगा। चिंता की बात यह है कि इनमें से लगभग 57% लोगों को अपनी स्थिति का पता ही नहीं चलता। मधुमेह के बढ़ते मामलों और लोगों में सही जानकारी की कमी के कारण, वे आसानी से झूठे और भ्रामक दावों पर विश्वास कर लेते हैं। ऐसे में, विश्वसनीय स्रोतों से सही जानकारी प्राप्त करना और जागरूकता फैलाना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

निष्कर्ष: फेसबुक पर 4 दिनों में मधुमेह खत्म करने का किया गया दावा पड़ताल में फर्जी निकला। डॉक्टरों ने बताया कि चार दिनों में चमत्कारी तौर पर इसे खत्म नहीं किया जा सकता है।

फैक्ट चेक:- डायबिटीज की दवा का प्रचार करते योगी और हेमा के फर्जी वीडियो, क्यों बन रहा है यह ट्रेंड?

मेटा प्लेटफॉर्म पर डायबिटीज की दवा के फर्जी प्रमोशन में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद हेमा मालिनी के AI वॉइस क्लोन वाले वीडियो भी सामने आए हैं.

“सिर्फ एक खुराक के बाद मेरा ब्लड शुगर स्तर सामान्य हो गया. मैं खुश हूं. पिछले 20 वर्षों से मुझे मधुमेह था, इस दवा ने मुझे तीन दिन में ठीक कर दिया. मेरा शुगर स्तर सामान्य हो गया है. मैं खुश हूं कि मैं पूर्ण जीवन जी सकता हूं.” फेसबुक पर डायबिटीज की दवा को प्रमोट करने वाला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी का यह वीडियो शायद आपने भी देखा होगा. दोनों ही नेताओं के वीडियो AI वॉइस क्लोन का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं. मेटा प्लेटफॉर्म्स खासकर फेसबुक पर इस तरह के फर्जी विज्ञापनों की भरमार है, जहां नेताओं से लेकर बॉलीवुड सिलेब्रिटी और न्यूज एंकर्स के AI वॉइस क्लोनिंग इस्तेमाल किए जा रहे हैं. विडंबना यह है कि अधिकतर विज्ञापन प्रायोजित हैं जो यूजर्स की प्रोफाइल पर नहीं दिखते हैं. साथ ही इन वीडियो को स्पॉन्सर करने वाले अधिकतर अकाउंट फेक मालूम होते हैं. वीडियो में क्या है? फेसबुक पर एक स्पॉन्सर्ड वीडियो में योगी आदित्यनाथ, हेमा मालिनी, अक्षय कुमार और जर्नलिस्ट सुधीर चौधरी डायबिटीज की दवा का प्रचार करते नजर आते हैं. इसी के साथ दवा की कीमत जानने के लिए एक लिंक दिया गया है. बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि योगी, हेमा, अक्षय कुमार और सुधीर चौधरी के ओरिजनल वीडियो को क्रॉप करके उसमें फर्जी आवाज जोड़कर एडिट किया गया है. योगी और हेमा मालिनी का वीडियो टीवी न्यूज चैनल एबीपी को दिए गए उनके इंटरव्यू से लिया गया है. जबकि अक्षय कुमार का वीडियो ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ मीडिया ग्रुप्स के चार साल पुराने एक इवेंट के दौरान का है. इसके अलावा सुधीर चौधरी का ओरिजनल वीडियो उनके ‘ब्लैक एंड वॉइट’ बुलेटिन से जुड़ा है. इसी के साथ बूम ने आईआईटी जोधपुर द्वारा निर्मित एआई डिटेक्शन टूल ‘इतिसार’ के जरिए वीडियो की पड़ताल की. जांच में सामने आया कि विज्ञापन में डीपफेक ऑडियो का इस्तेमाल हुआ है. यह कंपाइल वीडियो अलग-अलग अकाउंट और पेज जैसे Good lops, Lenin Grib, Croissant Hot, Diamond Doctor, Forestry Service, Pumpkin Plany, Lenina Paket, Dr G.R. Badlani और Laut Products से स्पॉन्सर किए गए हैं. बूम हिंदी ने इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और टीवी जनर्लिस्ट अर्नब गोस्वामी, रवीश कुमार और अंजना ओम कश्यप के इसी तरह के फर्जी वीडियो का फैक्ट चेक किया है. कितने खतरनाक हैं इस तरह के विज्ञापन? इन विज्ञापनों के जरिए जानी-मानी हस्तियों की फर्जी आवाजें इस्तेमाल करके यूजर्स को गुमराह किया जा रहा है. उदाहरण के तौर पर एक विज्ञापन में दिए गए लिंक को क्लिक करने पर गुजरात के मशहूर डायबेटोलॉजिस्ट डॉ. जी. आर. बदलानी की प्रोफाइल (आर्काइव लिंक) खुलती है. जब बूम ने डॉ. बदलानी से इस पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, “यह गलत है. मेरा डायबिटीज सेंटर है लेकिन मैं ऐसी दवाइयां नहीं बेचता हूं. पिछले कुछ दिनों से मुझे लोगों की कॉल आ रही हैं जो मुझसे डायबिटीज खत्म करने वाली दवाई के बारे में पूछ रहे हैं.” डॉ. बदलानी ने बताया, “मैंने भी फेसबुक पर सर्च किया था लेकिन मुझे ऐसा कोई विज्ञापन नहीं दिखा, जिस वजह से मैंने पुलिस में शिकायत नहीं कर पाया.” इसी तरह मार्च 2024 में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के डायबिटीज की दवा के प्रचार वाले एक अन्य फेक वीडियो को लेकर Grace Garsia नाम के अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने कहा, “वीडियो में सीएम योगी कह रहे हैं कि इस दवा को भारतीय वैज्ञानिकों ने विकसित किया है और जो कोई वेबसाइट पर जाकर दवा खरीदेगा उसे भगवान द्वारा सम्मानित किया जाएगा.” बूम ने शिकायत दर्ज कराने वाले इंस्पेक्टर मोहम्मद मुस्लिम खान से बात की. उन्होंने बताया, “मार्च में हमारी नोटिस में ऐसे दो मामले आए थे जिनपर केस दर्ज हुआ था. हमने अपनी शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को बढ़ाई थी, जहां केस हुआ था.” इंस्पेक्टर ने बताया, “क्योंकि यह शासन से जुड़ा मामला था, इसलिए इस तरह के केस की हम लगातार निगरानी करते रहते हैं.” इंस्पेक्टर मोहम्मद मुस्लिम खान डीजीपी ऑफिस पर साइबर क्राइम में तैनात हैं. क्यों बढ़ रहा है यह ट्रेंड? मेटा प्लेटफॉर्म पर इन स्पॉन्सर्ड ऐड के बढ़ रहे ट्रेंड के पीछे एक बड़ी वजह है. दरअसल इन विज्ञापनों को जिस अकाउंट या पेज ने स्पॉन्सर्ड किया है ये उनकी प्रोफाइल पर दिखाई नहीं देते हैं. इससे न ही पीड़ित इसकी शिकायत कर पाते हैं और न ही पुलिस एक्शन ले पाती है. उदाहरण के तौर पर मेटा ऐड लाइब्रेरी पर हमें ‘मधुमेह’ कीवर्ड्स से सर्च करने पर कई विज्ञापन मिलें जिनमें योगी आदित्यनाथ और हेमा मालिनी का वॉइस क्लोन इस्तेमाल हुआ है. इनमें से एक प्रोफाइल का नाम है- Lenin Grib. इस पेज पर 7 मई को यह विज्ञापन पांच बार चलाया गया. इसे क्लिक करने पर फेसबुक पर पेज खुलता है जिसमें अभिनेता अक्षय कुमार की प्रोफाइल इमेज लगी है. पेज की डिटेल में एक्टर लिखा हुआ है. इसके अलावा इसमें एक दो तस्वीरों के अलावा कोई पोस्ट नजर नहीं आता है. इस तरह के स्कैम का भंडाफोड़ करने में आने वाली चुनौतियों पर साइबर क्राइम इंस्पेक्टर मुस्लिम खान ने बताया, “कई बार पता नहीं चलता है कि अकाउंट कहां से ऑपरेट किया जा रहा है. दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर अपराधी इस तरह के फेक मेसेज फैलाते हैं. कई ऐसे मामले आए जिनमें भारत में ही बैठा अपराधी वीपीएन लोकेशन बदलकर अकाउंट चला रहा था. इस तरह के अकाउंट को ट्रेस करने में चुनौतियां सामने आती हैं.” इसके अलावा बूम ने मेटा के कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट से संपर्क किया, जहां बताया गया कि वह मामले की जांच कर जानकारी देंगे. Tags: Yogi AdityanathHema MaliniFake videoAI voice cloning

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *