फैक्ट चैक: धीमी पुलिस जांच से नाराज़ अंगुली काटी थी भाजपा वोटर ने
भाजपा को वोट देने के बाद काटी उंगली:सोशल मीडिया पर खंजर से उंगली काटने का VIDEO अधूरे दावे के साथ हुआ वायरल; जानिए पूरा मामला
मुंबई 29 अगस्त। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी उंगली को काट देता है। इसके बाद वह कैमरे पर अपनी कटी हुई उंगली भी दिखाता है। दावा किया जा रहा है कि भाजपा को वोट देने के बाद व्यक्ति ने अपने फैसले पर खेद जताते हुए उंगली काट दी।
वायरल वीडियो शेयर कर एक यूजर ने लिखा- भाजपा को वोट डाला था इसलिए भाई साहब ने अपनी उंगली ही काट दी। अब कभी भी भाजपा को वोट नहीं डालूंगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का स्क्रीनशॉट।
इसी कैप्शन के साथ कई यूजर ने ये वीडियो शेयर किया।
असल में, महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक शख्स ने उंगली काटकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम को भेज दी। कहा कि जिस उंगली से पीएम नरेंद्र मोदी को वोट दिया, अब देवेंद्र फडणवीस को गिफ्ट के तौर पर दे रहा हूं। इस व्यक्ति के भाई और भाभी ने खुदकुशी कर ली थी। जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मृतक के भाई ने ये कदम उठाया।
उल्हासनगर के एक दंपति ने कथित तौर पर दबंगों से परेशान होकर 1 अगस्त को आत्महत्या की थी। इसके एक दिन पहले उन्होंने एक वीडियो बनाकर वायरल किया था। वायरल वीडियो में महाराष्ट्र के सतारा जिले के कुछ लोगों और एक वकील का नाम लिया था।
अब मृतक के भाई धनंजय ननावरे ने 18 अगस्त को अपनी उंगली काटकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेज दी। इस घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। धनंजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले से जुड़ी पूरी खबर भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर 9 दिन पहले पब्लिश की थी।
भास्कर की वेबसाइट पर पब्लिश हुई खबर का स्क्रीनशॉट।
साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा अधूरा सच है। वीडियो में दिख रहे शख्स ने अपनी उंगली धीमी पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर काटी थी।