बजट ने बदल दी शेयर बाजार की दिशा, अब कहां मिलेगा लाभ?

 

Stocks In Focus: बजट ने बदल दी चाल, जानिए अब शेयर बाजार में कहां बनेगा पैसा?
Budget 2025 में एग्रीकल्चर से लेकर डिफेंस सेक्टर तक के लिए बजट का आवंटन किया गया. सरकार का विशेष फोकस कंजम्प्शन पर रहा और इसका असर बजट वाले दिन इस सेगमेंट से जुड़े शेयरों पर देखने को मिला है. इसके अलावा सरकार के बजट के केंद्र में रहे सेक्टर्स के स्टॉक्स भी फोकस में हैं.
बजट में डिफेंस से लेकर एग्रीकल्चर सेक्टर तक कई बड़े ऐलान

नई दिल्‍ली 2 फरवरी 2025,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को देश का आम बजट (Union Budget 2025) पेश कर दिया है. इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग से लेकर एग्रीकल्चर सेक्टर तक कई बड़े ऐलान किए गए और मोटा बजट आवंटित किया गया. कंजम्प्शन सेगमेंट में इसका तत्काल असर भी देखने को मिला और शेयर बाजार (Stock Market) की सुस्त रफ्तार के बीच कंजम्प्शन शेयरों में तगड़ा उछाल देखने को मिला है. जोमैटो, नेस्ले इंडिया से लेकर टाटा कंज्यूमर के शेयरों तक में बजट वाले दिन बड़ी उछाल देखने को मिली थी. बजट में हुए कुछ बड़े ऐलान के बाद इन सेक्टर्स से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आगे भी उछाल देखने को मिल सकता है और निवेशक इनमें निवेश कर पैसा बना सकते हैं.

इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़े शेयर
बजट 2025 (Budget 2025) में सरकार की ओर से इंश्योरेंस सेक्टर से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया गया, जिसका असर इससे जुड़े शेयरों पर देखने को मिल सकता है. दरअसल, सरकार ने Insurance Sector में एफडीआई (FDI) की लिमिट को 74% से बढ़ाकर 100 फीसदी करने का ऐलान किया है और इसके बाद LIC, ICICI Lambard, Star Health, GoDigit, New India Assurance, Niva Bupa, SBI Life के शेयर फोकस में हैं.

एग्रीकल्चर सेक्टर भी फोकस में
सरकार ने अपने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में किसानों को फायदा पहुंचाने और एग्रीकल्चर सेक्टर को बूम देने के लिए भी घोषणाएं की हैं. कंजम्प्शन पर फोकस करते हुए सरकार ने धन धान्य योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत कम कृषि उत्पादन वाले 100 जिलों को कवर किया जाएगा. इस ऐलान के बाद एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़े शेयरों में आगे भी उछाल देखने को मिल सकता है. इसके असर से जहां FMCG कंपनियां Dabur-HUL के शेयर भाग सकते हैं, तो वहीं Himalya Foods, AgriTech India, JK Agri Genetics, Tierra Agrotech जैसे स्टॉक्स में उछाल आ सकता है.

इन कंपनियों के शेयरों में बनेगा पैसा
Modi 3.0 में अफोर्डेबल हाउसिंग को लेकर भी बड़ा ऐलान हुआ है और साल 2025 में 40000 हाउसिंग यूनिट्स को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. इस घोषणा के बाद रियल एस्टेट से लेकर पेंट्स, इलेक्ट्रिकल, सीमेंट समेत अन्य कंपनियों के शेयरों पर असर देखने को मिल सकता है. ऐसे में Ambuja Cement, ACC, Asian Paints, Polycab समेत अन्य कंपनियों के शेयर छलांग लगा सकते हैं.

पावर सेक्टर के लिए बड़ा बजट
बजट में पावर सेक्टर के लिए बड़े बजट का ऐलान किया गया है. ऐसे में इससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों में भी तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कबा कि Power Sector के लिए 48,396 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इसके बाद Adani Power, NTPC, Reliance Power, L&T, CG Power समेत अन्य शेयर फोकस में हैं.

डिफेंस स्टॉक बन सकते हैं रॉकेट
डिफेंस सेक्टर से जुड़े हुए शेयर भी आने वाले दिनों में रफ्तार पकड़ सकते हैं, क्योंकि केंद्र सरकार के ‘विकसित भारत @2047’ और ‘आत्मनिर्भर’ सशस्त्र बलों के विजन को साकार करने के लिए रक्षा मंत्रालय को 6,81,210.27 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. फोकस्ड शेयरों में Bharat Dynamics, Bharat Electronics, Paras Defence, Cochin Shipyard, Mazagon Dock, MTAR, HAL, Ideaforge समेत अन्य रॉकेट की तरह भाग सकते हैं.

इसलिए ज्यादा खर्च करेंगे लोग!
सरकार ने कंजम्प्शन में इजाफा करने के उद्देश्य से 1 फरवरी 2025 को पेश किए गए बजट में जो ऐलान किए हैं उसके चलते खपत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. दरअसल, 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री किए जाने के बाद टैक्सपेयर्स ज्यादा पैसा बचा पाएंगे और इसका इस्तेमाल तमाम सेक्टर्स से जुड़े प्रोडक्ट्स पर कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार के इस कदम से अगले वित्त वर्ष में टैक्सपेयर्स के अतिरिक्त 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बचेंगे.

TOPICS:
बजट
शेयर बाजार
निर्मला सीतारमण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *