बिहार में अग्निवीर उपद्रव तीसरा दिन, नकाबपोशों ने फूंकी तीन ट्रेनें
Agnipath Protest Bihar : चेहरे पर नकाब, हाथ में लाठी, माचिस और तीली.. देश की संपत्ति को आग लगाने वाले ये कैसे अग्निवीर?
बिहार में बवाल का आज तीसरा दिन है। उपद्रव का दायरा बढ़ता जा रहा है। भारतीय सेना में ‘अग्निपथ’ नाम की योजना केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को घोषणा की थी। सरकार ने इसे ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे सेना में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। योजना का ऐलान होने के अगले ही दिन बिहार में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले सैकड़ों युवा इसके खिलाफ सड़कों पर उतर आए। लगातार तीसरे दिन भी जारी है।बिहार में प्रदर्शनकारियों ने 10 ट्रेनें फूंकीं:लखीसराय में यात्री की मौत; छपरा, बेगूसराय सहित 12 जिलों में दो दिनों को इंटरनेट बंद
केंद्र की सेना में अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार तीसरे दिन भी जला। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी पटना समेत 25 जिलों में जमकर उपद्रव किया। दानापुर और लखीसराय स्टेशन समेत आधा दर्जन से अधिक स्टेशनों पर आग लगा दी गई। 10 ट्रेनें आग के हवाले कर दी गई।
राज्य में बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए देर शाम सरकार ने कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण में सोशल नेटवर्किंग साइट और मैसेजिंग सर्विस को दो दिनों बंद करने का आदेश दिया है।
लखीसराय में एक की मौत
इससे पहले लखीसराय में जनसेवा एक्सप्रेस में आगजनी में 25 वर्षीय यात्री की मौत हो गई। जगह-जगह पुलिस पर पथराव हुआ। पुलिस ने लाठीचार्ज और फायरिंग की। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। 50 से अधिक प्रदर्शनकारी हिरासत में लिये गये हैैं।
उपमुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष के घर पर हमला
बेतिया में प्रदर्शनकारियों ने उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर हमला किया। यहां पर भाजपा विधायक विनय बिहारी की गाड़ी पर पथराव हुआ। सासाराम और मधेपुरा में भाजपा दफ्तर प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिये। एक दिन पहले नवादा में भाजपा कार्यालय को जलाया गया था। दो विधायकों पर हमले हुए थे।
पटना में प्रदर्शनकारियों का थाने पर पथराव
पटना के पालीगंज में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। थाना के नजदीक पुलिस की 2 गाड़ियां जला दी गई। एक सरकारी बस फूंक दी। गुस्साए छात्रों ने थाने पर जमकर पथराव किया। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने दो दर्जन राउंड गोलियां चलाईं। दो दर्जन उपद्रवी पुलिस ने हिरासत में लिये।
भागलपुर के नवगछिया के खरीक में आंदोलनकारी छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने 6 राउंड हवाई फायरिंग की। पथराव में एसडीपीओ समेत कई पुलिस जवान घायल हुए हैं।
प्रदर्शनकारियों ने इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी।
बिहिया में टिकट काउंटर से 3 लाख की लूट
सुबह से अब तक 10 ट्रेनों को निशाना बनाया गया है। समस्तीपुर में 2, लखीसराय में 2, दानापुर, फतुहा, आरा, सुपौल और गया में एक-एक यात्री ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। वहीं, बक्सर और नालंदा समेत कई जिलों में रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई है।
आरा के बिहिया रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों ने स्टेशन पर लूटपाट की। टिकट काउंटर से लगभग 3 लाख रुपए लूट लिए हैं। बेतिया में यात्रियों को ट्रेन से उतारकर मारपीट की गई। प्रदर्शनकारियों ने इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पर इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी। एसी बोगी समेत करीब 4 कोच धू धू कर जले।
प्रदर्शन के दौरान स्कूल बस फंस गई।
सासाराम में टोल प्लाजा में तोड़फोड़
सासाराम में टोल प्लाजा में घुसकर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की। टोल प्लाजा में आग भी लगाई गई है। प्रदर्शनकारियों को रोकने को पुलिस ने कई राउंड फायरिंग की। आरा में सड़क पर आगजनी और जाम लगाया गया है।
वैशाली के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर उग्र छात्रों ने तोड़फोड़ कीनं। समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति में आग लगा दी। हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर भी आगजनी की गई है। प्रदर्शनकारी सुबह 6 बजे से ही ट्रैक पर डटे हुए हैं। रेलवे ने जहां-तहां ट्रेनों को रोक दिया है। कई ट्रेनें रद्द भी कर दी गई हैं।
बिहिया रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों ने स्टेशन पर लूटपाट की है। टिकट काउंटर से लगभग 3 लाख रुपए लूट लिए हैं।
बिहिया रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों ने स्टेशन पर लूटपाट की है। टिकट काउंटर से लगभग 3 लाख रुपए लूट लिए हैं।
छपरा-सीवान में भी टोल प्लाजा पर हमला
खगड़िया में भी फिर से प्रदर्शन शुरू हो गया है। मानसी जंक्शन पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुटने लगी है। इधर, छपरा में छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर चैनवा टोल बोर्ड पर प्रदर्शकारियों ने जमकर हंगामा किया। टोल बूथ पर तोड़फोड़ के बाद रोड जाम कर दिया गया है। तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की तरफ से बनाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों के आक्रोश से जु़ड़ी पूरी खबर पढ़ने से पहले आप इस पोल में हिस्सा लेकर खबर पर अपनी राय जरूर दें।
इन जिलों में उग्र प्रदर्शन
बक्सर, भोजपुर, मुंगेर, समस्तीपुर, लखीसराय, नालंदा, अरवल, जहानाबाद, पटना- बिहटा, बेगूसराय, वैशाली, औरंगाबाद, सुपौल, खगड़िया, जमुई, रोहतास, नवादा, सीतामढ़ी, बेतिया, शेखपुरा, सीवान, बगहा और मधेपुरा में उग्र प्रदर्शन हो रहा है।
सासाराम में टोल प्लाजा में लगाई आग।
सासाराम में टोल प्लाजा में लगाई आग।
समस्तीपुर में 2 ट्रेन जलाईं, कई बोगियां खाक
समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने 2 ट्रेनों में आग लगा दी। इसमें जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस की दो बोगियां खाक हो गईं। जलाई गई बोगियों में एक AC कोच भी है। इधर, दिल्ली से लौट रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में भी आगजनी हुई है।
समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने जम्मूतवी-गुवाहाट ट्रेन में आग लगा दी, दो बोगियां खाक हो गईं।
समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने जम्मूतवी-गुवाहाट ट्रेन में आग लगा दी, दो बोगियां खाक हो गईं।
बगहा में BJP ऑफिस में हमला
उपद्रवियों ने बगहा में BJP कार्यालय को निशाना बनाया है। बगहा 2 प्रखण्ड के कैलाशनगर नारायणपुर में BJP कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। प्रदर्शनतकारियों ने पहले रेल ट्रैक और NH 727 पर आगजनी के बाद बीजेपी दफ्तर पहुंचे। वहां तोड़फोड़ की।
आरा में प्रदर्शनकारियों ने पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ भी की गई। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। नवादा में हिसुआ के विश्व शांति चौक आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर आगजनी कर जमकर बवाल किया। उग्र छात्रों ने तिलैया जंक्शन में भी आगदजली की है।
आरा में पैसेंजर ट्रेन की आग बुझाते पुलिसकर्मी।
आरा में पैसेंजर ट्रेन की आग बुझाते पुलिसकर्मी।
नालंदा में रेलवे ट्रैक पर आग लगाई, हाईवे जाम
नालंदा में भी प्रदर्शकारियों ने रेलवे ट्रैक पर आग लगा दी। राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड के पावापुरी फाटक पर सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने ट्रैक को जाम किया। NH- 20 पर जाम लगा दिया। इसके चलते दोनों और गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है।
नालंदा में रेलवे क्रॉसिंग पर आगजनी करते प्रदर्शनकारी, यहां NH- 20 पर जाम लगाया गया।
नालंदा में रेलवे क्रॉसिंग पर आगजनी करते प्रदर्शनकारी, यहां NH- 20 पर जाम लगाया गया।
आरा में तोड़फोड़, सड़क जाम की गई
आरा के बिहिंया में आज फिर से हंगामा शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने वहां भी तोड़फोड़ की है। वहीं मुंगेर में कृष्ण सेतु पुल पर भी दर्जनों युवा जमा हो गए हैं। सड़क को जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं। मुंगेर से खगड़िया बेगूसराय, भागलपुर और पटना जाने वाली सड़क पर आवागमन बाधित है।
मुंगेर में कृष्ण सेतु पुल पर भी कई युवा जमा हो गए हैं। वे सड़क जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं।
मुंगेर में कृष्ण सेतु पुल पर भी कई युवा जमा हो गए हैं। वे सड़क जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं।
बेगूसराय में रेलवे ट्रैक पर आगजनी
बेगूसराय के लखमीनिया स्टेशन पर अभ्यर्थी रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर की आगजनी कर रहे हैं। और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी जारी है।
लखमीनिया स्टेशन पर प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर आगजनी कर नारेबाजी कर रहे हैं।
लखमीनिया स्टेशन पर प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर आगजनी कर नारेबाजी कर रहे हैं।
पटना के बिहटा जंक्शन पर प्रदर्शनकारियों ने झंडा लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
पटना के बिहटा जंक्शन पर प्रदर्शनकारियों ने झंडा लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
औरंगाबाद में NH-2 के जसोईया मोड़ पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी। जिसके चलते 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।
औरंगाबाद में सड़क आगजनी के बाद सड़क पर जाम लगा दिय।
औरंगाबाद में सड़क आगजनी के बाद सड़क पर जाम लगा दिय।
सुपौल में भी प्रदर्शनकारियों ने पैसेंजर ट्रेन को फूंक दिया। ये ट्रेन सहरसा से सरायगढ़ जा रही थी।
सुपौल में भी ट्रेन की बोगी में आग लगा दी।
सुपौल में भी ट्रेन की बोगी में आग लगा दी।
नवादा जिले के नारदीगंज बाजार में प्रदर्शनकारियों ने राजगीर-बोधगया NH-82 पर नारदीगंज में छात्रों ने किया सड़क जाम। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
नवादा में प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी।
नवादा में प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी।
नवादा में उग्र प्रदर्शन के दौरान सीओ की गाड़ी पर पथराव किया गया। साथ ही थाने की जिप्सी को आग के हवाले कर दिया। 2-3 बसों में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस उपद्रवियों को हटाने की कोशिश कर रही है। दहशत में इलाके की सभी दुकानें बंद हो गई है।
आक्रोशित युवाओं का कहना है कि महज 4 साल के लिए भर्ती किया जाना रोजगार के अधिकार का हनन करना है। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान विधायक, सांसद पर भी तंज कसते हुए कहा कि क्या किसी विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री का बेटे सेना में भर्ती है। सेना में केवल गरीब किसान का बेटा है। सरकार इन लोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। केन्द्र की मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
कल बिहार में कुल 5 ट्रेनें जलाई गईं
गुरुवार को 17 जिलों में युवा सड़क और ट्रैक पर उतर गए। प्रदर्शनकारियों ने छपरा, कैमूर और गोपालगंज में 5 ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया। 12 ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई। अकेले छपरा में ही 3 ट्रेनों में आग लगा दी। यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई। छपरा में सबसे ज्यादा प्रदर्शन का असर रहा।
आरा में पुलिस को उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। मोतिहारी में भी ट्रेन पर पथराव किया गया। प्रदर्शन के कारण रेल सेवा सुबह 6.25 के बाद ठप हो गई थी। करीब नौ घंटे तक ट्रेनें ठप रहीं। साढ़े तीन बजे के बाद सभी रूट क्लियर कराकर ट्रेनें शुरू की गईं।प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के 2 विधायकों पर हमले भी किए गए हैं। छपरा सदर के बीजेपी विधायक डॉ. सीएन गुप्ता के घर पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की है। वहीं वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी पर भी हमला हुआ। नवादा में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी ऑफिस में आग लगा दी। हाजीपुर में पुलिस पर पथराव किया गया। पुलिस जवानों ने भाग कर जान बचाई।
अग्निपथ योजना और उसके विरोध से जुड़ी अन्य खबरें पढ़िए
बिहार में आंशिक नेट बंदी:12 जिलों में दो दिन तक बंद रहेगी 14 सोशल मैसेजिंग साइट
हिंसक प्रदर्शन के बाद नीतीश सरकार पर भड़की BJP
बिहार में ‘अग्निपथ’ पर जलीं 5 ट्रेनें:हाजीपुर में पुलिस पर पथराव, BJP दफ्तर-विधायक पर हमला; 9 घंटे ट्रेनें रहीं ठप
‘अग्निपथ’ पर बिहार में बवाल:सेना की नई भर्ती स्कीम के खिलाफ मुजफ्फरपुर में प्रदर्शन, बक्सर में रेलवे ट्रैक और बेगूसराय में NH जाम
जब बिहार में छात्र आंदोलन से CM-मंत्री तक हारे:आंदोलन की धरती से देश की सत्ता तक हिली, जानिए, कब-कब जला प्रदेश
एक्सपर्ट से जानिए ‘अग्निपथ’ के फायदे-नुकसान:4 साल की नौकरी के लिए युवा 3 से 4 साल तैयारी क्यों करेंगे
पलामू में ‘अग्निपथ’ का विरोध, रेलवे रैक पर की वर्जिश:तिरंगा लेकर डाल्टनगंज स्टेशन पर 45 मिनट तक विरोध करते रहे ट्रैक पर प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा
बिहार में ‘अग्निपथ’ का विरोध 12 तस्वीरों में:तीसरे दिन और उग्र हुआ प्रदर्शन, पुलिस पर पथराव, बस फूंकी; अब तक 6 ट्रेनें जलाई
एक बोगी 80 लाख से 3.5 करोड़ में बनती है:बिहार में दो दिन में 11 ट्रेनें जलाई गईं, कई स्टेशनों पर तोड़फोड़
अग्निपथ: 4 साल तीनों सेनाओं में भर्ती की योजना
केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है। इस स्कीम के तहत नौजवानों को 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी। माना जा रहा है कि सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है।
चार साल की नौकरी का विरोध
एक प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी अंकित सिंह ने बताया, ‘2021 में सेना में नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे। मुजफ्फरपुर समेत आठ जिलों के हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उनमें से जिन्होंने फिजिकल टेस्ट पास किए उनका मेडिकल हुआ था। मेडिकल होने के बाद अब एक साल से लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। अब तक परीक्षा नहीं ली गई।’
प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को इसका ऐलान किया था कि अग्निपथ स्कीम के तहत अग्निवीरों की नियुक्ति होगी, जिन्हें 4 साल के लिए सेना में नौकरी दी जाएगी। 4 साल बाद 75 फीसदी जवानों को 11 लाख रुपए देकर घर वापस कर दिया जाएगा। सिर्फ 25 फीसदी की सेवा में कुछ विस्तार होगा। इसी नए नियम को लेकर हंगामा व प्रदर्शन कर रहे हैं।’
पटना :केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार में तीसरे दिन प्रदर्शन उग्र हो गया है। राजधानी पटना समेत 24 जिलों में जमकर बवाल हो रहा है। पटना के दानापुर स्टेशन पर ट्रेन और पार्सल रूम में आग लगा दी। स्टेशन के बाहर खड़ी गाड़ियों को फूंक दिया। पुलिस पर पथराव किया गया। बेतिया में प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी सीएम रेणु देवी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर हमला किया। यहां पर भाजपा विधायक विनय बिहारी की गाड़ी पर पथराव किया गया।
सुबह से अब तक 8 ट्रेनों को निशाना बनाया गया है। समस्तीपुर में 2, लखीसराय में 2, दानापुर, फतुहा, आरा और सुपौल में एक-एक यात्री ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। वहीं, बक्सर और नालंदा समेत कई जिलों में रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई है। आरा के बिहिया रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों ने स्टेशन पर लूटपाट की है। टिकट काउंटर से लगभग 3 लाख रुपए लूट लिए हैं।
सासाराम में टोल प्लाजा में घुसकर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की। टोल प्लाजा में आगजनी भी की गई है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी है। कई राउंड फायरिंग की खबर है। आरा में सड़क पर आगजनी के बाद जाम लगाया गया है।
प्रदेश के 24 जिलों में प्रदर्शन।
बेतिया में यात्रियों को ट्रेन से उताकर मारपीट की गई। पुलिस पर भी पथराव हुआ है। उपमुख्यमंत्री रेेेणुु देवी के सरकारी आवास पर भी हमला किया गया है। बेतिया के लौवरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी पर भी हमला हुआ है।
वैशाली के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर उग्र छात्रों ने तोड़फोड़ की है। समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति में आग लगा दी। हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर भी आगजनी की गई है। प्रदर्शनकारी सुबह 6 बजे से ही ट्रैक पर डटे हुए हैं। रेलवे ने जहां-तहां ट्रेनों को रोक दिया है। कई ट्रेनें रद्द भी कर दी गई हैं।
बिहिया रेलवे स्टेशन पर उपद्रवियों ने स्टेशन पर लूटपाट की है। टिकट काउंटर से लगभग 3 लाख रुपए लूट लिए हैं।
खगड़िया में भी फिर से प्रदर्शन शुरू हो गया है। मानसी जंक्शन पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुटने लगी है। इधर, छपरा में छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर चैनवा टोल बोर्ड पर प्रदर्शकारियों ने जमकर हंगामा किया। टोल बूथ पर तोड़फोड़ के बाद रोड जाम कर दिया गया है। तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की तरफ से बनाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों के आक्रोश से जु़ड़ी पूरी खबर पढ़ने से पहले आप इस पोल में हिस्सा लेकर खबर पर अपनी राय जरूर दें।
इन जिलों में उग्र प्रदर्शन
बक्सर, भोजपुर, मुंगेर, समस्तीपुर, लखीसराय, नालंदा, अरवल, जहानाबाद, पटना- बिहटा, बेगूसराय, वैशाली, औरंगाबाद, सुपौल, खगड़िया, जमुई, रोहतास, नवादा, सीतामढ़ी, बेतिया, शेखपुरा, सीवान, बगहा और मधेपुरा में उग्र प्रदर्शन हो रहा है।
सासाराम में टोल प्लाजा में लगाई आग।
समस्तीपुर में 2 ट्रेन जलाई, कई बोगियां खाक
समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने 2 ट्रेनों में आग लगा दी। इसमें जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस की दो बोगियां खाक हो गई। जलाई गई बोगियों में एक AC कोच भी है। इधर, दिल्ली से लौट रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में भी आगजनी हुई है।
समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने जम्मूतवी-गुवाहाट ट्रेन में आग लगा दी, दो बोगियां खाक हो गईं।
बगहा में बीजेपी ऑफिस में हमला
उपद्रवियों ने बगहा में बीजेपी कार्यालय को निशाना बनाया है। बगहा 2 प्रखण्ड के कैलाशनगर नारायणपुर में बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। प्रदर्शनतकारियों ने पहले रेल ट्रैक और NH 727 पर आगजनी के बाद बीजेपी दफ्तर पहुंचे। वहां तोड़फोड़ की।
आरा में प्रदर्शनकारियों ने पैसेंजर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ भी की गई। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। नवादा में हिसुआ के विश्व शांति चौक आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर आगजनी कर जमकर बवाल किया। उग्र छात्रों ने तिलैया जंक्शन में भी आगदजली की है।
आरा में पैसेंजर ट्रेन की आग बुझाते पुलिसकर्मी।
नालंदा में रेलवे ट्रैक पर आग लगाई, हाईवे जाम
नालंदा में भी प्रदर्शकारियों ने रेलवे ट्रैक पर आग लगा दी। राजगीर-बख्तियारपुर रेलखंड के पावापुरी फाटक पर सेना भर्ती के अभ्यर्थियों ने ट्रैक को जाम किया। NH- 20 पर जाम लगा दिया। इसके चलते दोनों और गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है।
नालंदा में रेलवे क्रॉसिंग पर आगजनी करते प्रदर्शनकारी, यहां NH- 20 पर जाम लगाया गया।
आरा में तोड़फोड़, सड़क जाम की गई
आरा के बिहिंया में आज फिर से हंगामा शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने वहां भी तोड़फोड़ की है। वहीं मुंगेर में कृष्ण सेतु पुल पर भी दर्जनों युवा जमा हो गए हैं। सड़क को जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं। मुंगेर से खगड़िया बेगूसराय, भागलपुर और पटना जाने वाली सड़क पर आवागमन बाधित है।
मुंगेर में कृष्ण सेतु पुल पर भी कई युवा जमा हो गए हैं। वे सड़क जाम कर नारेबाजी कर रहे हैं।
बेगूसराय में रेलवे ट्रैक पर आगजनी
बेगूसराय के लखमीनिया स्टेशन पर अभ्यर्थी रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर की आगजनी कर रहे हैं। और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी जारी है।
लखमीनिया स्टेशन पर प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर आगजनी कर नारेबाजी कर रहे है।
पटना के बिहटा जंक्शन पर प्रदर्शनकारियों ने झंडा लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
औरंगाबाद में NH-2 के जसोईया मोड़ पर प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी। जिसके चलते 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।
औरंगाबाद में सड़क आगजनी के बाद सड़क पर जाम लगा दिया।
सुपौल में भी प्रदर्शनकारियों ने पैसेंजर ट्रेन को फूंक दिया। ये ट्रेन सहरसा से सरायगढ़ जा रही थी।
सुपौल में भी ट्रेन की बोगी में आग लगा दी।
नवादा जिले के नारदीगंज बाजार में प्रदर्शनकारियों ने राजगीर-बोधगया NH-82 पर नारदीगंज में छात्रों ने किया सड़क जाम। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
नवादा में प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी।
नवादा में उग्र प्रदर्शन के दौरान सीओ की गाड़ी पर पथराव किया गया। साथ ही थाने की जिप्सी को आग के हवाले कर दिया। 2-3 बसों में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस उपद्रवियों को हटाने की कोशिश कर रही है। दहशत में इलाके की सभी दुकानें बंद हो गई है।
आक्रोशित युवाओं का कहना है कि 4 साल के लिए भर्ती किया जाना रोजगार के अधिकार का हनन है। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान विधायक, सांसद पर भी तंज कसते हुए कहा कि क्या किसी विधायक, सांसद और मुख्यमंत्री के बेटे सेना में भर्ती है। सेना में केवल गरीब किसान का बेटा है। सरकार इन लोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। केन्द्र की मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
कल बिहार में कुल 5 ट्रेनें जलाई गईं
गुरुवार को 17 जिलों में युवा सड़क और ट्रैक पर उतर गए। प्रदर्शनकारियों ने छपरा, कैमूर और गोपालगंज में 5 ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया। 12 ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई। अकेले छपरा में ही 3 ट्रेनों में आग लगा दी। यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई। छपरा में सबसे ज्यादा प्रदर्शन का असर रहा।
आरा में पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने को आंसू गैस के गोले दागे। मोतिहारी में भी ट्रेन पर पथराव हुआ। प्रदर्शन के कारण रेल सेवा सुबह 6.25 के बाद ठप हो गई थी। करीब नौ घंटे तक ट्रेनें ठप रहीं। साढ़े तीन बजे के बाद सभी रूट क्लियर कराकर ट्रेनें शुरू की गईं।प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के 2 विधायकों पर हमले भी किए गए हैं। छपरा सदर के बीजेपी विधायक डॉ. सीएन गुप्ता के घर पर प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की है। वहीं वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी पर भी हमला हुआ। नवादा में प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी ऑफिस में आग लगा दी। हाजीपुर में पुलिस पर पथराव किया गया। पुलिस जवानों ने भाग कर जान बचाई।
अग्निपथ: 4 साल तीनों सेनाओं में भर्ती की योजना
केंद्र सरकार ने 14 जून को सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की है। इस स्कीम के तहत नौजवानों को 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी। माना जा रहा है कि सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है।
चार साल की नौकरी का विरोध
एक प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी अंकित सिंह ने बताया, ‘2021 में सेना में नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे। मुजफ्फरपुर समेत आठ जिलों के हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उनमें से जिन्होंने फिजिकल टेस्ट पास किए उनका मेडिकल हुआ था। मेडिकल बाद अब एक साल से लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। अब तक परीक्षा नहीं हुई।’
प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को इसका ऐलान किया था कि अग्निपथ स्कीम में अग्निवीरों की नियुक्ति होगी, जिन्हें 4 साल को सेना में नौकरी दी जाएगी। 4 साल बाद 75 फीसदी जवानों को 11 लाख रुपए देकर घर वापस कर दिया जाएगा। सिर्फ 25 फीसदी की सेवा में कुछ विस्तार होगा। इसी नए नियम को लेकर हंगामा व प्रदर्शन कर रहे हैं।’
बिहार में आज भी सुबह-सुबह ट्रेनें जल रही है। कल भी पांच ट्रेनों को फूंक दिया गया था। उत्तर प्रदेश के बलिया में भी उपद्रवियों के निशाने पर ट्रेनें रही। पूरे उत्तर भारत में अग्निपथ योजना को लेकर नौजवान भारी उत्पात मचा रहे हैं। बिहार में आज भी पांच ट्रेनों को फूंक दिया गया। केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में उग्र विरोध प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है। अब तो कथित आर्मी अभ्यर्थियों ने अपना दायरा बढ़ा लिया है। समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस को फूंक डाला तो लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया। वहीं, आरा के कुल्हड़िया में पैसेंजर ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा भी बक्सर, बिहिया, आरा, कटिहार, बेगूसराय और बिहटा समेत कई जिलों में बवाल हो रहा है।
केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम की बिहार में अग्निपरीक्षा जारी है। तीसरे दिन भी आर्मी अभ्यर्थी गुस्से में हैं। अग्निवीर बनने से पहले ही आग-बूबला हैं। बिहार में इसका असर कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है। लगातार तीसरे दिन नौजवान सड़कों पर उतर गए। बक्सर से शुरू हुआ बवाल आरा और लखीसराय तक पहुंच चुका है। समस्तीपुर और बेगूसराय में भी भारी बवाल हुआ।
भोजपुर के कुल्हड़िया में पैसेंजर ट्रेन को फूंका
भोजपुर के कुल्हड़िया में भी सैन्य अभ्यर्थियों का आंदोलन पूरी तरह उपद्रव बन गया है। आरा-पटना रेल खंड के कुल्हड़िया स्टेशन पर भी एक पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी गई। आरा के कुल्हड़िया में स्टेशन पर खड़ी सासाराम आरा पैसेंजर ट्रेन की बोगियों में आक्रोशित अभ्यर्थियों ने आग लगा दी। इसके बाद तीन बोगियां जलकर राख हो गईं। प्रदर्शनकारियों का खौफ इतना था कि रेलवे इन्क्वायरी समेत पैनल रूम में जमकर तोड़फोड़ की गई। जान बचाने के लिए स्टेशन पर मौजूद कर्मी स्टेशन छोड़कर भाग छूटे। रेल प्रशासन और स्थानीय पुलिस भी प्रदर्शनकारियों के सामने लाचार दिख रही है। इसी बीच रेल अभ्यर्थियों ने कुल्हड़िया स्टेशन पर साफ ऐलान कर दिया कि सरकार जब तक अग्निपथ स्कीम का फैसला वापस नहीं लेगी तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा
आरा में चेहरा ढंकने वाले उपद्रवी कौन?
बिहार में अग्निपथ स्कीम के विरोध लगातार तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन जारी है। कथित अभ्यर्थी गुंडागर्दी पर उतारू हैं। छात्रों की भीड़ में कुछ असमाजिक तत्व भी घुस गए हैं। आरा रेलवे स्टेशन पर ऐसी की एक तस्वीर सामने आई। जिसमें कई लोग ऐसे दिख रहे हैं जो चेहरे को ढंके हुए हैं और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस को फूंका
बिहार में सैन्य अभ्यर्थियों का बवाल तीसरे दिन उपद्रव की शक्ल ले चुका है। हाल ये है कि लखीसराय रेलवे स्टेशन पर सैन्य अभ्यर्थियों ने खौफ का ऐसा माहौल बना दिया जिसका मंजर आप इस वीडियो में देख सकते हैं। यहां सैन्य अभ्यर्थियों ने पूरी विक्रमशिला एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया। ट्रेन धू-धूकर जल गई लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि वो उपद्रवी अभ्यर्थियों को रोक सके।
समस्तीपुर में जम्मूतवी एक्सप्रेस आग के हवाले
अग्निपथ के नाम पर समस्तीपुर में भारी बवाल हुआ है। अफरा-तफरी का माहौल है। राज्य के दर्जनभर जिलों में उपद्रव हो रहा है। समस्तीपुर के मोहिउद्दीनगर में प्रदर्शनकारियों ने जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया।
बक्सर में बवाल का आज तीसरा दिन
बिहार के बक्सर में सैन्य अभ्यर्थियों ने तीसरे दिन भी रेल सेवा पर असर डाला। बक्सर के पास उमरा में स्टेशन पर सैन्य अभ्यर्थियों ने जमकर बवाल किया है। साथ ही साथ रेलवे ट्रैक पर आगजनी कर रूट को बाधित कर दिया। इसके चलते खबर लिखे जाने तक 4 घंटे से ट्रेने जहां की तहां खड़ी हो गईं।
बेगूसराय में प्रदर्शनकारियों का बवाल
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath Scheme Protest) में बिहार के बेगूसराय में बलिया लखमीनिया स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान स्टेशन के बरामदे में आग लगा दी गई और जमकर तोड़फोड़ की गई है। बेगूसराय में बरौनी-कटिहार रेल खंड पर लखमीनिया स्टेशन (Begusarai Railway Station Protest) पर शुक्रवार की सुबह से ही प्रदर्शनकारी छात्र उग्र हो गए हैं, जहां रेल ट्रैक पर जगह-जगह टायर जलाकर आगजनी कर दिया है। वहीं अब आक्रोशित युवाओं ने रेलवे की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाने को उतारू हो चुका है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस फोर्स बुलाया गया।
बिहार में बवाल पर गिरिराज सिंह का RJD पर वार
शुक्रवार सुबह उपद्रवियों ने समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस को फूंक डाला तो लखीसराय में विक्रमशिला एक्सप्रेस आग के हवाले कर दी। बिहार समेत देश के कई इलाकों में जारी हंगामे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि आरजेडी के गुंडे ऐसा करा रहे। मैं राज्य सरकार से आग्रह करूंगा कि चिन्हित करे कि हंगामा कर रहे गैर विद्यार्थी कितने लोग हैं।
दरअसल, 2020 तक आर्मी अभ्यर्थियों की कई परीक्षाएं हुई थी। कोरोना की वजह से प्रॉसेस को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। बहाली का इंतजार कर रहे नौजवानों को लग रहा था कि अब कोरोना का असर कम हो रहा है तो इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। प्रदर्शन करनेवालों में ज्यादातर लड़कों से बात करने पर मालूम हुआ कि किसी का मेडिकल बाकी था तो किसी का रिटेन। ऐसे सभी अभ्यर्थियों की योग्यता एक झटके में रद्द कर दी गई। सरकार ने साफ-साफ बता दिया कि सिर्फ और सिर्फ अग्निपथ योजना के जरिए ही सेना में बहाली होगी।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आर्मी की ये नौकरी पहले स्थाई हुआ करती थी। मतलब सरकारी नौकरी का ख्वाब इससे नौजवान पूरा करते थे। नई स्कीम की तहत बताया गया कि अब चार साल की नौकरी होगी। इसमें सिर्फ 25 प्रतिशत अग्निवीरों को स्थाई किया जाएगा। 75 प्रतिशत चार साल बाद रिटायर हो जाएंगे। उनको पेंशन समेत बाकी सुविधाएं नहीं मिलेंगी। बिहार जैसे राज्य में जहां ज्यादातर युवाओं का ख्वाब सरकारी नौकरी होता है, ऐसे में सपना टूटता देख नौजवान सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गए।