मनोज तोमर नहीं तो किसे घेरकर प्रताड़ित कर रही है मुस्लिम भीड़?
दिल्ली पुलिस को घेर, गालियाँ बकती हमलावर मुस्लिम भीड़: ‘पुलिसकर्मी मनोज तोमर और नमाज’ मामले से अलग, DP के पक्ष पर लोग उठा रहे सवाल
इंदरलोक वायरल वीडियो
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट
बीते शुक्रवार (8 मार्च 2024) को दिल्ली के इंदरलोक में हुई घटना के बाद एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुई है। इस वीडियो को लेकर कई यूजर्स ने दावा किया कि ये एसआई मनोज कुमार तोमर पर हुए हमले की वीडियो है। वीडियो में दिख रहा है कि सैंकड़ों की भीड़ कुछ पुलिसकर्मियों को घेरकर चल रही है। वहीं पीछे से आवाज आ रही है- ‘मारो सालों को &^%$ को। बहन के %&^* को मारो…’ सोशल मीडिया यूजर्स के हिसाब से ये इस वीडियो में जहाँ एसआई मनोज तोमर और अन्य पुलिसकर्मियों को घेरा जा रहा है, उन्हें गाली दी जा रही है। वहीं डीसीपी नॉर्थ ने इस वीडियो को लेकर किए गए दावों का खंडन किया है।
दरअसल, भीड़ वाली वीडियो शेयर करके लिखा जा रहा था- “कल दिल्ली में एक नमाजी को लात मारने वाले दरोगा मनोज तोमर पर पुलिस की मौजूदगी में हमला।” इसी दावे को नकारते हुए डीसीपी नॉर्थ दिल्ली के आधिकारिक हैंडल से कहा गया कि यह दावा और जानकारी गलत है।
उन्होंने कहा- “यह गलत जानकारी है। बताए गए एसआई इस वीडियो में नहीं है। वीडियो कल (9 मार्च) की नहीं है बल्कि 8 मार्च की है जब प्रदर्शनकारी इंदरलोक में इकट्ठा हुए थे। स्थानीय लोग पुलिस अधिकारियों को बचाते हुए पुलिस पोस्ट तक लेकर गए थे जिसके बाद वहाँ झड़प हुई थी।”
बता दें कि इस वीडियो से संबंधित दी गई पुलिस की जानकारी से नेटिजन्स संतुष्ट नहीं हैं। वो अलग-अलग सवाल उठा रहे हैं। कोई कह रहा है कि इस सफाई के लिए शुक्रिया, लेकिन जिस तरह का माहौल बनाया गया है उसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कोई पूछ रहा है कि अगर इस वीडियो में एसआई नहीं भी हैं तो भी ये घटना जहाँ की है, वहाँ पर कार्रवाई होनी चाहिए। वीडियो को शेयर करके गौर करवाया जा रहा है कि वीडियो में भीड़ कह रही है- “यही है $$££, मारो साले को।”
डीसीपी के ट्वीट के नीचे आई प्रतिक्रिया।
गौरतलब है कि 8 मार्च 2024 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होना शुरू हुई थी। उस वीडियो में पुलिसकर्मी मनोज तोमर सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ने वालों को हटाते दिख रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक नमाजी को पैर मारकर भी हटने को कहा। इसी हरकत की वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ आने लगीं। कुछ लोग जहाँ इस वीडियो में नजर आ रहे पुलिकर्मी का विरोध करते दिखे तो वहीं कुछ लोग समर्थन में आ गए। सोशल मीडिया पर #IStandWithManojTomar जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।