राहुल को प्रेत बता दिये डॉक्टर निशिकांत दुबे ने करारे जवाब

अभी सदन में एक ‘प्रेत’ बोलकर गया… बीजेपी सांसद ने लोकसभा में किसे लेकर कहा ऐसा

आज लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए उनके एक बयान को लेकर तंज कसा। इसके साथ ही सदन में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा।

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र में अडानी मामले को लेकर चल रहे जबरदस्त हंगामे के बीच झारखंड के गोड्डा से सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने सदन में कहा कि अभी यहां ‘एक प्रेत’ भाषण देकर गया था। जिस व्यक्ति ने कहा कि राहुल गांधी मर गया है… वो खुद सदन में कैसे भाषण दे रहा था। बीजेपी सांसद ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि जब पार्टी सत्ता में थी, तब कई बिजनेसमैन को सपोर्ट किया। कांग्रेस पार्टी की नीतियां टाटा बिरला अंबानी को फायदा पहुंचाने वाली थी।
Parliament Budget Session: ‘बाबर की संतान…प्रेत’, राहुल के भाषण पर बीजेपी सांसद का करारा जवाब!

‘सदन में प्रेत बोलकर गया’
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर निशाना लगाते हुए कहा, ‘अभी सदन में एक ‘प्रेत’ बोलकर चला गया। आप कहेंगे प्रेत कौन था, जिस आदमी ने खुलेआम टीवी चैनल पर कहा कि राहुल गांधी मर गया, राहुल गांधी है ही नहीं, आप जो देख रहे हो वो मैं हूं ही नहीं… तो अभी जिस व्यक्ति ने भाषण दिया वो राहुल गांधी हैं या प्रेत हैं ये देश को बता देना चाहिए।’

राहुल गांधी ने क्या कहा था?
दरअसल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा में राहुल गांधी से एक पत्रकार ने पूछा था कि यात्रा ने उनकी छवि कैसे बदल दी। इसके जवाब में उन्होंने कहा था ‘राहुल गांधी आपके दिमाग में हैं। मैंने उन्हें मार दिया है। वह वहां नहीं हैं, वह मेरे दिमाग में बिल्कुल नहीं हैं. वह जा चुके हैं। जिस व्यक्ति को आप देख रहे हैं वह राहुल गांधी नहीं हैं, आप उन्हें देख सकते हैं, आप इसे नहीं समझते हैं… हिंदू ग्रंथों को पढ़ें। शिव-जी (भगवान शिव) के बारे में पढ़ें, आप समझ जाएंगे… चौंकिए मत, राहुल गांधी आपके दिमाग में हैं, मेरे नहीं। वह भाजपा के दिमाग में हैं, मेरे नहीं।’

‘ये बाबर की संतान की तरह बात कर रहे…’, भाषण के बीच विपक्षी सदस्यों पर क्यों भड़के बीजेपी सांसद?
कांग्रेस की नीतियों ने पहुंचाया टाटा-बिरला को फायदा
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आगे कहा, ‘मैं राहुल गांधी को चैलेंज करता हूं। राहुल गांधी बहुत RSS-RSS करते हैं, तो RSS का फुल फॉर्म बता दें… RSS की स्थापना कब हुई। RSS के स्थापक कांग्रेस के सदस्य थे, ये सब अगर राहुल गांधी तो पता ही नहीं है तो भगवान ही मालिक है।’ उन्होंने आगे कहा कि 1951 में नई पॉलिसी बनी। उन्होंने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, लाइसेंस परमिट कोटा राज केवल बिग इंडस्ट्रियल को, करप्शन को ब्यूरोक्रेट और नेताओं को फायदा पहुंचाने वाला है। इन रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी की नीतियां टाटा बिरला को फायदा पहुंचाने वाली थी। इसपर आप क्यों कुछ नहीं कहते।’

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना
बीजेपी सांसद ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भी कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा। उन्होंने कहा, ‘सदन में कहा गया कि अडानी 2013 में 609 नंबर पर थे लेकिन अब वो दूसरे नंबर पर कैसे आ गए… अडानी ने ये राहुल गांधी से ही सीखा होगा। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी बेल पर हैं। उसमें 90 लाख से 90 करोड़ के लोन का कौशल सीखा जा सकता है।

Bjp Mp Dr Dubey On Gandhi In Parliament Session

संसद में विभिन्न मुद्दों पर तीन दिन तक चले गतिरोध के बाद मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चंद्र प्रकाश जोशी ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया था। इसके बाद मंगलवार को लोकसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अडानी के मुद्दे केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

‘कमीशन’ बंद होने से परेशान हैं राहुल गांधी… लोकसभा में चुन-चुनकर रविशंकर प्रसाद का अटैक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले आज लोकसभा में रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल ने अडानी के मुद्दे पर सदन को गुमराह किया है। उन्होंने मनमोहन सरकार के समय अडानी की विदेश में डील का जिक्र करते हुए कहा कि क्या यह माना जाए तब के पीएम के विदेश जाने से डील फाइनल हुई।

हाइलाइट्स
रविशंकर प्रसाद का लोकसभा में राहुल पर अटैक
अडानी की कांग्रेस सरकार में हुई डील का किया जिक्र
बोले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ‘कमीशन’ बंद होने से हताश

संसद में रविशंकर प्रसाद।

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणियों को लेकर बुधवार को लोकसभा में पलटवार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति ने प्रधानमंत्री पर आरोप मढ़े हैं जो खुद भ्रष्टाचार के मामले पर जमानत पर है। प्रसाद ने ‘राष्ट्रपति के अभिभाषण पर निचले सदन में धन्यवाद प्रस्ताव’ पर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए दावा किया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सदन को गुमराह किया और वह हताश हैं क्योंकि मोदी सरकार में ‘डील और कमीशन’ बंद हो चुका है। राहुल गांधी ने मंगलवार को अडानी समूह से जुड़े मामले को लेकर प्रधानमंत्री पर कुछ आरोप लगाए थे और यह दावा किया था कि 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद उद्योगपति गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।
प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी की टिप्पणी में पीड़ा, गुस्सा और हताशा दिख रही थी…यात्रा में आप किससे मिलते हैं इसका असर होता है। आपके साथ विध्वंसक तत्व चलते हैं तो उसका भी असर होता है।’ उनका कहना था कि कांग्रेस नेता के पूरे भाषण में हताशा के साथ इस बात को लेकर परेशानी दिख रही थी कि उनकी सत्ता चली गई और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए।

Adani की आरती उतारते हैं Nitish kumar, सुशील मोदी का बिहार के CM पर सीधा अटैक
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया, ‘क्या सदन में बोलते समय सारी संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार कर दिया जाएगा? इस संसद को विचार करना पड़ेगा कि क्या कुछ भी बोला जाएगा?’ प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी ने श्रीलंका को लेकर जो हवाला दिया वहां के राष्ट्रपति ने इससे इनकार किया था…संबंधित पदाधिकारी ने कहा है कि उसने भावनाओं में बहकर बोल दिया था। राहुल गांधी ने सदन को गुमराह किया है।’
उन्होंने कहा, ‘यह कहा गया कि प्रधानमंत्री विदेश जाते हैं तो एक उद्योगपति उनके साथ जाते हैं। 2008 में अडाणी ने मलेशिया में कोयले की खदान खरीदी, अडाणी ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया में एक खदान खरीदी, 2008 और 2010 में किसकी सरकार थी? 2011 में अडाणी ने ऑस्ट्रेलिया में निवेश किया। क्या हम मानें कि मनमोहन सिंह विदेश गए तो अडानी को खदानें मिलीं?’

‘मोदी -अडानी’ पर राहुल गांधी के प्रहार से डिफेंसिव क्यों हो गई बीजेपी?
प्रसाद ने दावा किया, ‘आज नरेंद्र मोदी की सरकार में कमीशन और डील बंद हो गई। यही बात उन्हें (राहुल) चुभती है।’ प्रसाद ने कांग्रेसशासित राज्यों में अडानी समूह के निवेश का उल्लेख करते हुए कहा, ‘छत्तीसगढ़ सरकार ने पर्यावरण संबंधी आपत्तियों के बावजूद कोयले की परियोजना को मंजूरी दी। राजस्थान में अडानी समूह 65 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है। राहुल जी क्या वहां भी डीलिंग हुई है ?’

उन्होंने यह भी कहा, ‘भारत के उद्यमी क्यों नहीं आगे बढ़ने चाहिए? नरेंद्र मोदी की सरकार ईमानदारी से लोगों को आगे बढ़ाती है। इस सरकार में कमीशन बंद हो गया है। इसलिए उन्हें (राहुल) परेशानी है।’

बिना सबूत के लगाए आरोप, निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ दे दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ‘बोफोर्स घोटाले’ का उल्लेख करते हुए कटाक्ष किया कि भ्रष्टाचार के क्षेत्र में ‘मामाजी’ के योगदान को याद किया जाएगा जिन्हें कांग्रेस की सरकार के समय भागने में मदद की गई। उनका इशारा ओत्तावियो क्वात्रोच्चि की तरफ था। प्रसाद ने ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े मामले का हवाला देते हुए आरोप लगाया,‘प्रधानमंत्री पर आरोप किसने लगाया, जो भ्रष्टाचार के आरोप में जमानत पर हैं, उनकी माता जी जमानत पर हैं, जीजाजी जमानत पर हैं। मामला यह है कि 50 लाख रुपये में 5,000 करोड़ रुपये की संपत्ति हथिया ली गई।’

प्राइवेट मुद्दे पर जेपीसी बनने लगे तो आपके स्कार्फ पर भी उठ जाएंगे सवाल.. पीयूष गोयल और मल्लिकार्जुन खरगे की नोंकझोक
उनका दावा था कि 2जी घोटाला, कोयला घोटाला और आदर्श घोटाला जब हुआ तब कांग्रेस की सरकार थी। भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘हरियाणा में दबाव से जमीन ले लो…कुछ करोड़ रुपये के निवेश पर 300 करोड़ रुपये बना लिए गए… बीकानेर में किसानों को दबाकर जमीन ली गई… वहां के मुख्यमंत्री ने मदद की… यह ‘वाद्रा मॉडल ऑफ डेवलपमेंट’ है।’

उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ‘होमवर्क’ नहीं करते तथा भारत की उद्यमशीलता पर सवाल करना उनकी फितरत बन गई है। प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा, ‘राहुल गांधी आरएसएस से बहुत प्यार करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आज आरएसएस कहां से कहां पहुंच गया और वो लोग (कांग्रेस) कहां से कहां पहुंच गए। ये अभी और नीचे जाएंगे।’
प्रसाद ने कहा, ‘यह कहते हैं कि पूरी ‘अग्निपथ’ योजना आरएसएस ने बनाई है, जबकि पूरी योजना सेना के विशिष्ट लोगों ने बनाई।’ उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की नीति सीमा पर ‘बुनियादी ढांचे का निर्माण कर चीन को गुस्सा नहीं दिलाने’ की थी, लेकिन आज नरेंद्र मोदी की अगुआई में वहां सड़कें और पुल बन रहे हैं। भाजपा नेता ने गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार का उल्लेख करते हुए कहा, ‘27 साल बाद भी इतनी करारी हार मिली है। कुछ तो समझिए।’

Ravi Shankar Prasad In Lok Sabha Attacked Rahul Gandhi Congress

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने अडानी मामले की जांच के लिए जेपीसी की मांग तो पीयूष गोयल बोले कि संयुक्त संसदीय समि

 

पीयूष गोयल ने आज कहा कि जेपीसी का गठन तब होता है जब सरकार पर कोई आरोप लगता है। लेकिन यहां तो निजी मामला है। ऐसे में जेपीसी का गठन नहीं हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *