लव जिहाद: पायल ने बात नहीं की तो गला काट दिया अमन शेख ने

indore mba student slit neck by man who was harassing her from 3 years
Indore में MBA की छात्रा का रेता गला, 3 साल से हर तरीके से किया तंग, रखी एक डिमांड, इनकार करने पर खोया आपा
INDORE NEWS: आरोपी उसका पीछा करके उससे जबरन बात करने की कोशिश करता था। युवती ने जब आरोपी के साथ बात करने से इनकार कर दिया, तो उसने विवाद करते हुए युवती पर चाकू से हमला कर दिया।’’

छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न। Victim Demo Photo

भोपाल 01 फरवरी 2025.मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)’ की एक छात्रा का गला रेतकर उसकी हत्या का प्रयास करने के आरोप में 23 साल के शख्स को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर सांवेर कस्बे में अमन शेख (23 वर्ष) ने बृहस्पतिवार दोपहर एमबीए की एक छात्रा पायल के गले पर चाकू से हमला किया। उन्होंने आगे बताया कि छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है।

चौधरी ने यह भी बताया कि शेख को छात्रा की हत्या का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया,‘‘युवती ने हमें बताया कि आरोपी और उसने एक ही महाविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई की थी। आरोपी उसका पीछा करके उससे जबरन बात करने की कोशिश करता था। युवती ने जब आरोपित के साथ बात करने से इनकार कर दिया, तो उसने विवाद करते हुए युवती पर चाकू से हमला कर दिया।’’

तीन साल से कर रहा था परेशान
घायल छात्रा के परिजनों का आरोप है कि शेख उसे पिछले तीन साल से परेशान कर रहा था और मना किए जाने पर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इस बीच, एमबीए छात्रा की हत्या के प्रयास की वारदात को लेकर आक्रोशित हिन्दू संगठनों के आह्वान पर सांवेर में शुक्रवार को आधे दिन तक बाजार और अन्य प्रतिष्ठान बंद रखे गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांवेर में हालात फिलहाल शांतिपूर्ण हैं।

TOPICS
Indore
Molestation
Murder
Student
Jansatta.com पर जुर्म समाचार ( ), लेटेस्ट हिंदी समाचार ( ), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से हर । समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *