ल्यूसैंट इंटरनेशनल स्कूल पर बाल आयोग का छापा, ज्यादा फीस लेकर भी एडमीशन न करने की शिकायत
देहरादून 03 नवंबर। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विनोद कपरवाण के नेतृत्व में टीम गठित कर ल्यूसेंट इण्टरनेशनल स्कूल, माण्डूवाला (कोठरी), सुद्धोवाला, देहरादून का औचक निरीक्षण किया गया। आयोग को इस स्कूल के विरुद्ध कक्षा 12 में अध्ययनरत छात्रों व अभिभावकों के प्रेषित शिकायती पत्र जिसमें शिकायत की गयी थी कि इस स्कूल में कक्षा-12 में एडमीशन कराया गया था जिसमें स्कूल ने ट्रांसफर केस होने के कारण पूरे वर्ष की फीस के नाम पर 29000 रूपए लिये तथा सी०बी०एस०ई० परमीशन फीस के नाम पर 15000 रूपए नकद व यूनिफार्म के नाम पर 10000 रुपए लिये जिनकी कोई रसीद नहीं दी गयी और सी०बी०एस०ई०. रजिस्टर्ड होने पर एल०ओ०सी० हस्ताक्षर नहीं कराये गये,की जांच की गई।
बार – बार पूछने पर पता चला कि अध्ययनरत छात्रों का कक्षा-12 में एडमीशन नहीं हुआ है। शिकायती प्रकरण पर आयोग संज्ञान लेते हुए सुनवाई की जिसमें पक्ष रखने हेतु शिकायतकर्ता ल्यूसेंट इण्टरनेशनल स्कूल, माण्डूवाला, सुद्धोवाला, देहरादून के कक्षा -12 में अध्ययनरत छात्र एवं श्री नमित सिंह उपस्थित रहें। दूसरी ओर प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, ल्यूसेंट इण्टनेशनल स्कूल, माण्डूवाला, सुद्धोवाला, देहरादून व खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहसपुर, देहरादून अनुपस्थित रहें।*
*आयोग ने प्रबन्धक/प्रधानाचार्य, ल्यूसेंट इण्टनेशनल स्कूल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहसपुर की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए टिप्पणी की कि प्रकरण अति संवेदनशील व बच्चों के भविष्य से जुड़ा है, किन्तु प्रधानाचार्य एवं शिक्षा विभाग ने प्रकरण एवं आयोग के आदेश को गम्भीरता से नहीं लिया एवं आयोग के आदेशों की अवमानना की गयी है।*
*औचक निरीक्षण में सदस्य विनोद कपरवाण, अनुसचिव, प्रभारी सचिव सरोज कुमार त्रिपाठी, श्रीमती ममता रौथाण, विधि अधिकारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक, प्रवीन सिंह पुण्डीर एवं श्री संदीप पंवार, चौकी इन्चार्ज, झाझरा व शिक्षा विभाग, सहसपुर से श्री मनोज कुमार, प्रधान सहायक श्री अश्वनी कुमार, कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान स्कूल प्रांगण में कोई भी सक्षम अधिकारी / उच्च अधिकारी उपस्थित नहीं था। स्कूल कारडीनेटर, श्रीमती पूजा वर्मा से जो भी अभिलेख मांगे वें उपलब्ध नहीं करा पाई। उन्होंने प्रधानाचार्य से दूरभाष से वार्ता करवायी । प्रधानाचार्य ने सभी अभिलेख सोमवार की सुबह तक आयोग को उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही यह भी अवगत कराया कि सी०बी०एस०ई० की वैबसाईट पर उनके स्कूल का रजिस्ट्रेशन एल०ओ०सी० लॉक हो गयी है जो कि सम्भवत् एक-दो दिन में खुल जाएगी।इसी के लिए वह दिल्ली सी०बी०एस०ई० कार्यालय गये हुए हैं। आयोग ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस प्रकरण के हर पक्ष की गम्भीरता से जांच करते हुए आयोग को आख्या प्रेषित करें एवं मामले में एफ0आई0आर0 दर्ज करें।*
प्रकरण पर अगली सुनवाई तिथि 06. दिसंबर 2022 को निर्धारित की गयी है।