वायुसेना को हफ्तेभर में साढ़े तीन हजार अग्निवीरों हेतु 2.72 लाख आवेदन

अग्नि पथ योजना में वायुसेना को मिले सात दिनों में 2.72 लाख आवेदन

नयी दिल्ली, 30 जून । भारतीय वायुसेना को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के हफ्ते भर के अंदर अग्निपथ भर्ती योजना के तहत 2.72 लाख आवेदन मिले हैं। रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सोमवार को 94,281 आवेदन आये थे। पंजीकरण प्रक्रिया 24 जून को शुरू हुई थी। चौदह जून को इस योजना की घोषणा किये जाने के बाद करीब एक सप्ताह तक कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था और विभिन्न विपक्षी दलों ने इसे वापस लेने की मांग की थी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता भारत भूषण ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ अब तक 2,72,000 संभावित अग्निवीरों ने अग्निपथवायु डॉट सीडीएसी डॉट इन पर अपना पंजीकरण करवाया है और वायुसेना में शामिल होने के लिए इस चयन प्रक्रिया से गुजरने की अपनी मंशा जतायी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ पंजीकरण की आखिरी तारीख पांच जुलाई, 2022 है। ’’

अग्निपथ योजना में साढ़े 17 से 21 साल के बीच के युवाओं को चार साल के लिए सशस्त्रबलों में शामिल किया जाएगा और उनमें से 25 फीसद को बाद में नियमिति सेवा में रख लिया जाएगा।

कई भाजपा शासित राज्यों ने भी घोषणा की है कि अग्निपथ योजना में सशस्त्र बलों में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को चार साल के बाद राज्य पुलिस की नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी।

सशस्त्र बलों ने स्पष्ट कर दिया है कि अग्निपथ योजना के विरूद्ध हिंसक प्रदर्शन या आगजनी में शामिल युवाओं की भर्ती नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *