शहजाद अली

Chhatarpur Violence Mastermind Shahzad Ali Used To Run His Own Court Know How Clothes Vendor Become A Millionaire
Chhatarpur: ठेले पर कपड़े बेचने वाला कैसे बना करोड़पति? खुद की अदालत चलाता था छतरपुर हिंसा का मास्टरमाइंड शहजाद अली
छतरपुर में हाजी शहजाद अली की 20 करोड़ की हवेली को जिला प्रशासन ने गिरा दिया। शहजाद अली पर कई आपराधिक आरोप हैं, जिनमें हत्या की कोशिश और जमीन कब्जे शामिल हैं। पुलिस अब सभी मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है, वहीं जिला प्रशासन भी उसकी संपत्तियों की जांच में जुटा है।

तीन भाइयों के साथ मिलकर शहजाद अली ने तैयार किया था साम्राज्य
रजिस्टर्ड अपराधी है हाजी शहजाद अली का छोटा भाई फैय्याज अली
अपने डर और रुतबे से जमीन को हथिया लेता था शहजाद

Chhatarpur violence mastermind Shahzad Ali

ठेले पर कपड़े बेचने वाला कैसे बना करोड़पति?

छतरपुर: कोतवाली थाने में हुई पत्थरबाजी के मुख्य आरोपित हाजी शहजाद अली के करोड़ों रुपए की हवेली को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया है। कांग्रेस के कई बड़े नेता हाजी शहजाद अली के पक्ष में उतर आए हैं और इस कार्यवाही को गलत ठहरा रहे हैं। लोगों को आश्चर्य इस बात पर है कि लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने वाला और 20 करोड़ की हवेली बनाने वाला हाजी शहजाद अली कुछ सालों पहले हाथ ठेले पर पुराने कपड़े बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था। कुछ ही सालों में वह करोड़ों का मालिक कैसे बन गया?

कैसे बनी करोड़ों की संपत्ति

हाजी शहजाद अली को करीब से जानने वाले बताते हैं कि उसने अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर एक पूरा नेक्सिस तैयार किया था। हाजी शहजाद अली के तीन भाई और हैं, जिनमे छोटा भाई फैय्याज अली रजिस्टर्ड अपराधी है। उस पर हाजी शहजाद अली की शह पर कई हत्या के प्रयास, मारपीट, जमीनों पर जबरन कब्जा एवं वसूली जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। हाजी शहजाद अली ने अपने भाइयों के साथ मिलकर देखते ही देखते करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली। जिस जगह पर हाजी शहजाद अली की हवेली बनी हुई है, पहले वह किसी कुशवाहा परिवार की जमीन थी। बताया जाता है कि हाजी शहजाद अली ने अपने डर और रुतबे से उस जमीन को हथिया लिया, जिसकी जांच अब जिला प्रशासन कर रहा है।

पुराने अपराधिक मामले जांच रही पुलिस

शहजाद अली और उसके भाइयों पर जितने भी पुराने अपराध या शिकायतें थाने में हैं, उन सभी शिकायतों की जांच अब पुलिस प्रशासन गंभीर रूप से कर रही है। पुलिस रासुका और जिला बदर जैसे मामले में भी कार्यवाही का मन बना रही है।

खानका में अपनी अदालत चलाता था शहजाद

हाजी शहजाद अली ने दो दिनों पहले सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया था। उस वीडियो में उसने इस बात का जिक्र किया था कि वह खानका नाम की एक अदालत लगाता था, जिसमें वह आपसी समझौते से सामाजिक मामलों को निपटाता था। हालांकि हाजी शहजाद अली के विरोधी बताते हैं कि सामाजिक मामले निपटाने की आड़ में वो और उसके अन्य साथी लाखों रुपए का लेनदेन करते थे। यहीं पर कई अनैतिक कामकाजों की चर्चा भी होती थी।

संपत्ति की भी चल रही जांच

जिला प्रशासन अब उन तमाम जमीनों की बारीकी से जांच कर रही है, जिन पर हाजी शहजाद अली या उसके भाइयों का कब्जा है। कई आवेदनकर्ता सामने आए हैं, जिन्होंने इस बात का आरोप लगाया है कि हाजी शहजाद अली और उसके भाइयों ने अपने रूतबे और डर का उपयोग करते हुए उनकी करोड़ों की जमीन कौड़ियों के भाव खरीद ली या उन पर कब्जा कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *