शासकीय लेटरहेड पर तंबाकू प्रोत्साहन
Misleading promotion of tobacco on government letterhead
Haridwar News: शासन के लेटरहेड पर तंबाकू का किया भ्रामक प्रचार
हरिद्वार। उत्तराखंड शासन के लेटरहेड का इस्तेमाल कर तंबाकू उत्पाद को अधिकारिक तौर पर सेल करने को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने का मामला सामने आया है। इस मामले में एसएसपी के आदेश पर सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, तंबाकू के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक पोस्ट चल रही थी। इसमें तम्बाकू को अधिकारी तौर पर उत्तराखंड सरकार की ओर से सेल करने के लिए दिखाते हुए पत्रावली सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दी गई। साथ ही एनटीसीपी के डिस्ट्रिक्ट कंस्टलटेंट सुनील राणा की ओर मामले में शिकायत दी गई। मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कार्रवाई के आदेश दिए।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि फर्जी प्रचार-प्रसार करने के मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही भ्रामक प्रचार करने वाले आरोपियों को चिह्नित कर लिया जाएगा।