संभल के ‘मुस्लिम इलाके’ में मिला 46 वर्ष से ताला लगा मंदिर

संभल में DM-SP ने 46 साल बाद खोला मंदिर का ताला, अंदर के दृश्य ने उड़ाए होश; लोगों ने कहा- आग लगा दी गई थी

संभल में बिजली चेकिंग अभियान में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने खग्गू सराय इलाके में 46 साल से बंद पड़े एक शिव मंदिर का ताला खुलवाया। मुस्लिम बहुल क्षेत्र में स्थित इस मंदिर के आसपास पहले हिंदू रहते थे जो 1978 के सांप्रदायिक दंगों बाद पलायन कर गए। जर्जर मंदिर में शिवलिंग और हनुमान  की मूर्तियां मिलीं ।

संभल में DM-SP ने 46 साल बाद खोला बंद मंदिर का ताला

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पुलिस ने की शिव मंदिर की सफाई
जिलाधिकारी ने कहा- मंदिर का होगा जीर्णोद्वार, समीप के कुआं से भी कब्जा हटवाया
संभल। बिजली चेकिंग को संभल में चलाए जा रहे सघन  अभियान में नखासा थाना क्षेत्र के मुहल्ला दीपा सराय से सटे खग्गू सराय में  एक मंदिर जैसे गुंबद पर लटका ताला देख अभियान का नेतृत्व कर रहे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रुके और ताला खुलवा कर देखा तो उसमें मंदिर था।

लोगों ने बताया कि मंदिर 46 साल से बंद पड़ा है। मुस्लिमों के गढ़ में इस मंदिर में जाने का साहस अभी तक हिंदुओं में नहीं था। पुराने शिव मंदिर को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने खुलवा दिया है। इसे लेकर शहर ही नहीं जिले भर में हलचल है। जिलाधिकारी ने मंदिर का जीर्णोद्वार कराने की बात कही है।
बिजली विभाग की टीम का चेकिंग अभियान
लाइन लास से परेशान बिजली विभाग की टीम ने जब भी संभल के मुस्लिम बाहुल्य मुहल्लों में चेकिंग का प्रयास किया उन्हें मारपीट कर खदेड़ दिया गया। अब चेकिंग की कमान पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने स्वयं संभाली है। इसी क्रम में तडके पुलिस व पीएसी के साथ शहर के मुस्लिम बाहुल्य मुहल्ला खग्गू सराय बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया।

 

यहां एक मंदिर जैसा गुम्बद देख अफसर रुके और उस पर वर्षो पुराना लटका ताला देख खुलवा कर देखा। यह जर्जर हालत में शिव मंदिर था। सामने हनुमान मूर्ति और नीचे शिवलिंग पर मिट्टी व मलबे की पर्त चढ़ी हुई थी। मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र व क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी जूते उतार कर अंदर पहुंचे और शिवलिंग के आसपास से मलबा हटाकर साफ सफाई की। यहां पूर्व में चढ़ाए गए कुछ सिक्के भी मिले

 

पहले थी हिंदू जनसंख्या
मंदिर में शिवलिंग और हनुमान जी को नमन करते हुए पुलिस जनों ने घंटा बजाकर भगवान की जय-जयकार की। वहां लोग भी एकत्र हो गए। यहां अधिकारियों ने कुछ लोगों से जानकारी की तो पता लगा कि पहले यहां हिंदू जनसंख्या थी, लेकिन फिर यह इलाका मुस्लिमों से भर गया।

दंगे लोगों के मकानों में आग लगा दी गई । उनके घरों व जमीन पर कब्जा हो गया। इसके बाद हिंदुओं ने मंदिर में जाने का साहस नहीं किया। शनिवार को नगर पालिका की टीम को बुलाकर मंदिर से अवैध कब्जा हटाने और कुआं खुलवाने को नगर पालिका को आदेश दिया।

1978 के सांप्रदायिक दंगों में क्या हुआ?
नगर हिन्दू सभा के संरक्षक विष्णु सरन रस्तौगी ने बताया कि पहले यहां हिंदू जनसंख्या होती थी। लेकिन 1978 के सांप्रदायिक दंगे में कई हिंदू घरों में आग लगा दी गई। डर के चलते हिंदू परिवार यहां से चले गए और हिंदू जनसंख्या वाले क्षेत्र में बस गए। उन्होंने बताया कि पहले इस मंदिर में भजन कीर्तन हुआ करता था।
मंदिर के बराबर में ही एक कुआं है जिसे अकील अहमद ने पाट दिया। मंदिर मुस्लिम आबादी में होने के चलते उस पर कब्जा कर मकान में मिला लिया है। जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पैंसिया ने मंदिर के बारे में पूरी जानकारी ली और मंदिर को पुनः पुराने स्वरूप में लौटाने की बात कही है। मंदिर के पुनर्निर्माण को कदम उठाने की बात कही। इसके साथ ही मंदिर के पास स्थित कुएं को भी साफ कराकर उसका सुंदरीकरण कराने को कहा है।

 

varanasi news
up news
lucknow news
up crime news
ETV Bharat Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

 

लाइव
राज्य
भारत
चैंपियन
मनोरंजन
लाइफ़स्टाइल
सुखीभव:
धर्म
बिजनेस खबरें
फोटो गैलरी
वीडियो
ETV Bharat / state

संभल में 46 साल से बंद शिव मंदिर खुला, पूजा-पाठ शुरू; बिजली चोरी पकड़ने गए DM-SP को मिला धार्मिक स्थल – SAMBHAL SHIV TEMPLE
मुस्लिम इलाके में 1978 से बंद था मंदिर. हिंदुओं के पलायन करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इलाके में कर लिया था कब्जा.

Etv Bharat
संभल में 46 साल से बंद शिव मंदिर को DM-SP ने खुलवाया. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 10 hours ago

Updated : 4 hours ago

5 Min Read

संभल: यूपी के संभल जनपद में बिजली चोरी और अतिक्रमण के खिलाफ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई चल रही है. इसी बीच टीम को नखासा के खग्गू सराय में एक शिव मंदिर मिला, जिसके कपाट बंद थे. मुस्लिम इलाके में स्थित यह शिव मंदिर 1978 से बंद था.शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने अधिकारियों के साथ संभल के खग्गू सराय मोहल्ले में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया तो यहां एक पुराना शिव मंदिर होने की जानकारी सामने आई. इसके बाद अधिकारियों ने इस मंदिर को खुलवाया. अंदर जाकर देखा तो उसमें भगवान शिव और हनुमान जी की मूर्ति थी.

संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर की सफाई करते पुलिस अधिकारी.

यह मंदिर महमूद खा सराय इलाके में एक बंद मकान में पाया गया, जो 1978 के दंगे के दौरान हिंदू परिवार का था. बाद में मकान बेच दिया गया और तब से यह बंद पड़ा था. जिलाधिकारी (डीएम) राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई की निगरानी में मंदिर की सफाई कराई गई और कुएं की खोदाई शुरू कराई गई है.जिलाधिकारी डॉक्टर पेंसिया ने बताया कि मंदिर पर अतिक्रमण करके उसे बंद कर दिया गया था. मंदिर की सफाई कराई जा रही है और इसके मकान के मालिकाना हक को लेकर जांच होगी. इसके पास स्थित प्राचीन कुएं के ऊपर रैंप बनाया गया था. रैंप हटाने पर कुआं मिला है. इसके साथ ही शाम को मंदिर में लोगों ने पूजा-पाठ भी शुरू कर दिया.
संभल के मुस्लिम में इलाके में बंद मिले मंदिर की सफाई करते पुलिस कर्मी.

असली मालिक को सौंपा जाएगा मंदिर:मंदिर को उसके असली मालिकों को सौंपा जाएगा और अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई होगी. इसके साथ ही पुरातत्व विभाग (एएसआई) से मंदिर की प्राचीनता का पता लगाने के लिए कार्बन डेटिंग कराने को कहा गया है. साथ ही, शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने और बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त कार्रवाई जारी है. प्रशासन की टीम ने इलाके में सड़कों, नालों से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं.

CCTV कैमरे से लैस हुआ मंदिरः शिव मंदिर के कपाट खुलवाने के बाद पुलिस प्रशासन ने मंदिर की बाकायदा साफ-सफाई कराई है. CO अनुज चौधरी ने पूजा अर्चना की. इसके बाद मंदिर के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा मंदिर के ऊपर अवैध रूप से बने स्लैब को गिलेंडर मशीन से कटवाया गया है.

300 से अधिक मकानों में मिली बिजली चोरी:बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए इस अभियान में 300 से अधिक मकानों में बिजली चोरी पकड़ी गई. इनमें कई मस्जिदें भी शामिल हैं. टीम ने पाया कि एक मस्जिद में 59 पंखे, एक फ्रिज, वॉशिंग मशीन और 25-30 लाइट प्वाइंट बिजली चोरी से चलाए जा रहे थे.

संभल के मुस्लिम में इलाके में बंद मिले मंदिर के पास का कुआं भी पाट दिया गया था.

बिजली विभाग की सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात:बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन गौतम ने बताया कि दोषियों पर कार्रवाई हो रही है. पुलिस ने बिजली विभाग की टीमों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में दो प्लाटून पुलिस बल तैनात किया है. प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

संभल के मुस्लिम में इलाके में बंद मिला मंदिर

मस्जिदों में भी बिना कनेक्शन चलती मिली बिजली:नखासा क्षेत्र में डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने रायसत्ती, नखासा, हिन्दूपुरा खेड़ा और दीपा सराय में चेकिंग अभियान चलाया. कई मकानों में बिजली चोरी पकड़ी है. इसमें कई मस्जिदें भी शामिल हैं. सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की जानी है. जुर्माना भी लगाया जाएगा.संभल के जामा मस्जिद क्षेत्र में सबसे ज्यादा लाइनलॉस:डीएम ने बताया कि संभल शहर में सबसे ज्यादा लाइनलॉस इन्हीं इलाके में होता है. हर महीने करोड़ों रुपये की बिजली चोरी की जाती है. बिजली विभाग की टीम प्रभावी तरीके से कार्रवाई नहीं कर पाती है. इसलिए यह कार्रवाई शनिवार की सुबह से शुरू कराई गई है. बताया कि अतिक्रमण भी हटवाया जा रहा है.
संभल के मुस्लिम में इलाके में बंद मिले मंदिर के अंदर जाती पुलिस टीम. मंदिरों पर अतिक्रमण करके बना लिए गए घर:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने बताया कि जांच में पाया गया कि कुछ लोगों ने मंदिर पर कब्जा कर घर बना लिए थे. मंदिर में भगवान शिव और हनुमान की मूर्तियां मौजूद हैं. पहले इस इलाके में हिंदू परिवार रहते थे, लेकिन किसी कारणवश क्षेत्र छोड़कर चले गए. किसी भी धार्मिक स्थल या सार्वजनिक संपत्ति पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

संभल में 1978 के दंगों की कहानी बताते नगर हिंदू महासभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी. 78 के दंगों के बाद हिंदुओं का हुआ था पलायन:नगर हिंदू महासभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है. उनका कहना है कि यह कदम हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को सम्मान देने के लिए उठाया गया है. उनका बचपन इसी शिव मंदिर के पास गुजरा था. मोहल्ला खग्गू सराय में स्थित इस मंदिर के आसपास काफी संख्या में हिंदू रहा करते थे. लेकिन, वर्ष 1978 में हुए सांप्रदायिक दंगे में हुए हिंदुओं के नरसंहार के बाद धीरे-धीरे यहां के हिंदू परिवार सुरक्षित इलाकों में बस गए. 1978 में एक अफवाह फैली थी, जिसके बाद यहां सांप्रदायिक हिंसा हुई और उसके बाद यहां के हालात बदल गए

TAGGED:

SAMBHAL DM SP IN ACTION
SAMBHAL Shiv Ganesh Tample

SAMBHAL DM SP RAID

Uttar

संबंधित
ठाकुर ने निकाली सनातन यात्रा.
;  ठाकुर ने  हिंदुओं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *