सजा कोर्ट ने दी, सरकार ने नहीं, अब माफ़ी क्यों मांग रहे राहुल?

Assam Cm Said Rahul Gandhi Is Convicted By Court Not Disqualified By Goi

सजा कोर्ट ने दी है सरकार ने नहीं अब क्यों मांग रहे माफी, राहुल गांधी पर बोले असम के मुख्यमंत्री सरमा

असम के मुख्यमंत्री का राहुल गांधी पर निशाना
Rahul Gandhi Politics: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल गांधी के माफी मांगने पर निशाना साधा है। सरमा ने कहा कि बीते पांच सालों में तो कभी माफी नहीं मांगी और आज राहुल गांधी माफी मांग रहे हैं। कांग्रेस के विरोध पर सरमा ने कहा कि राहुल गांधी को यह सजा कोर्ट ने दी है… केंद्र सरकार ने नहीं।

हाइलाइट्स
1-असम के मुख्यमंत्री का राहुल गांधी पर निशाना
2-अब क्यों माफी मांग रहे हैं राहुल गांधी: सरमा
3-‘राहुल को सजा कोर्ट ने दी है केंद्र सरकार ने नहीं’

गुवाहाटी 08 अप्रैल : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के बाद असम मुख्यमंत्री का बयान सामने आया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि कोर्ट ने OBC समुदाय के पक्ष में फैसला सुनाया है। वहीं राहुल के बयान को लेकर सरमा ने निशाना साधा। राहुल ने कहा कि कभी-कभी संबोधन में गलत शब्द निकल जाते हैं। लेकिन मैं ऐसा होने पर माफी मांगता हूं। सरमा ने कहा कि राहुल गांधी ने 5 साल में किसी से माफी नहीं मांगी। उन्होंने कहा कि, ‘कोर्ट के आदेश के बाद राहुल गांधी माफी नहीं मांग रहे हैं। ये उनका अहंकार है।

सजा कोर्ट ने दी है केंद्र सरकार ने नहीं

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने को लेकर कहा कि कांग्रेस बिना वजह का बखेड़ा खड़ा कर रही है। सरमा ने कहा कि राहुल गांधी को भारत सरकार के जरिए अयोग्य नहीं ठहराया गया है। ओबीसी समुदाय के खिलाफ असंसदीय शब्दों का प्रयोग करने के कारण उन्हें कोर्ट ने दोषी ठहराया है। कोर्ट की घोषणा के परिणामस्वरूप राहुल को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। सरमा ने कहा कि यह एक न्यायिक प्रक्रिया है,न कि राजनीतिक

 

Himanta Biswa Sarma Attacks Rahul Gandhi Tweet On Adani Says See You In Court
कोई बात नहीं अदालत में मिलते हैं… अडानी पर राहुल गांधी के ट्वीट का हिमंत बिस्व सरमा ने दिया यह जवाब

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शन‍िवार को राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा क‍ि यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों से म‍िली काली कमाई को कहां छ‍िपा रखा है।

हाइलाइट्स
1-असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर हमला बोला
2-राहुल गांधी के अडाणी ग्रुप के ख‍िलाफ जांच की मांग वाले ट्वीट पर पलटवार
3-ओतावियो क्वात्रोकी कई बार भारतीय न्याय के शिकंजे से कैसे बच निकला: सरमा

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शन‍िवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अडाणी ग्रुप के ख‍िलाफ जांच की मांग वाले ताजा ट्वीट पर असम मुख्यमंत्री ने पलटवार क‍िया है। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा क‍ि यह हमारी शालीनता थी कि हमने आपसे कभी नहीं पूछा कि आपने बोफोर्स और नेशनल हेराल्ड घोटालों से ‘अपराध की कमाई’ को कहां छिपाया है।

असम मुख्यमंत्री ह‍िमंत ब‍िस्‍वा सरमा ने आगे जोरदार हमला बोलते हुए कटाक्ष क‍िया क‍ि हमने आपसे कभी नहीं पूछा क‍ि आपने ओतावियो क्वात्रोकी को कैसे अनुमति दी? क्वात्रोची कई बार भारतीय न्याय के शिकंजे से कैसे बच निकला। किसी भी तरह हम कोर्ट ऑफ लॉ में जरूर मिलेंगे। इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट क‍िया था क‍ि सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज़ भटकाते हैं! सवाल वही है – अडानी की कंपनियों में ₹20,000 करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं?

 

राहुल पर पहले भी बोला हमला

यह पहला मौका नहीं है जब असम मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर हमला बोला है। इससे पहले उन्‍होंने वायनाड के पूर्व सांसद को लोकसभा से अयोग्य ठहराते के मामले में राहुल गांधी पर ताजा कटाक्ष किया था। गुवाहाटी में एक कार्यक्रम के इतर मीडिया से बात करते हुए सरमा ने कहा था क‍ि 2013 में जब राहुल गांधी ने एक आपराधिक मामले में दो या अधिक सालों के लिए सजा के बाद भी सांसदों को पद पर बने रहने की अनुमति देने की यूपीए सरकार की पहल का विरोध किया, तो हमने सोचा कि उनके पास उच्च नैतिक मूल्य हैं।

अध्यादेश को फाड़ने को लेकर कसा तंज

हालांकि सरमा के मुताबिक मौजूदा हालात इसके उलट कहानी बयां कर रहे हैं। मनमोहन सिंह के अधीन यूपीए मंत्रिमंडल ने दो या अधिक सालों के लिए सजा के बाद भी सांसदों और विधायकों को पद पर बने रहने की अनुमति देने के लिए एक अध्यादेश लाया। उस समय यह राहुल गांधी थे जिन्होंने अध्यादेश को फाड़ दिया था और कहा था कि वह ऐसे मामलों में सांसदों की तत्काल अयोग्यता के पक्ष में हैं।

जमापूंजी की खर्च

नुरुल ने बताया कि उन्होंने इस कार को मोडिफाई करने में अपनी जमापूंजी खर्च की। वह हिमंत बिस्व सरमा को पसंद करता है इसलिए उन्हें यह कार गिफ्ट की।

पहिए भी SC20 जैसे ही हैं और स्टीयरिंग व्हील भी वही है। नुरुल ने इसे डीलरों से खरीदा।

नुरुल ने पिछले साल भी बनाई थी कार

नुरुल ने पिछले साल भी ऐसी ही एक कार बनाई थी, लेकिन वह वैसी कार नहीं बन पाई, जैसी वह बनाना चाहता था।

5वीं तक पढ़े हैं नुरुल

नुरुल ने कक्षा 5 तक पढ़ाई की है, अब लगभग 15 वर्षों से कारों की मरम्मत कर रहे हैं।

एक साल लगे कार को मोडीफाइ करने में

आदर्श मॉडल बनाने में उन्हें एक और साल और अतिरिक्त 4.5 लाख रुपये लगे। जबकि 2021 मॉडल पीला था, इस साल का संस्करण सफेद है।

एल्युमिनाइज्ड स्टील का किया यूज

नुरुल ने कहा कि मूल कार कार्बन फाइबर बॉडी से बनी होती है। उन्होंने उसे हटाकर एल्युमिनाइज्ड स्टील से बनी रिपेयर शीट का यूज किया है।

फेरारी बनाने पर काम

हक ने कहा, ‘मैं अगली बार एक और कार को फेरारी में बदलने की योजना बना रहा हूं। अगर सरकार मदद करती है तो मैं इस तरह की और परियोजनाएं करूंगा।’

‘नैतिक रूप से भ्रष्ट हैं राहुल गांधी’
असम के मुख्यमंत्री ने कहा क‍ि हालांकि, अब आप स्थिति को देखें.. राहुल गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी तत्काल अयोग्यता का विरोध करने के लिए मजबूर किया है। यह साबित करता है कि राहुल गांधी नैतिक रूप से भ्रष्ट व्यक्ति हैं।

कांग्रेस ने विरोध में निकाला मार्च

असम की कांग्रेस इकाई ने भी राहुल गांधी के समर्थन में गुवाहाटी में विरोध मार्च निकाला। मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद लोकसभा से राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने विरोध मार्च को असम सचिवालय पहुंचने से पहले ही रोक दिया और कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया। असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया, कांग्रेस विधायक, दिसपुर में एमएलए क्वार्टर से शुरू हुए विरोध मार्च में शामिल थे। पार्टी नेताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की।असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने आरोप लगाया कि बिजनेस टाइकून गौतम अडाणी के भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ करने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ साजिश रची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *