सूटबूटधारी राहुल ने अमेरिका को बताया अपनी सांसदी जाने का दर्द
सूट-बूट में राहुल ने सुनाया सांसदी जाने का दर्द!
राहुल बोले, मुझे मिली सबसे बड़ी सजा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। वायनाड से पूर्व सांसद राहुल ने आज अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अपनी सांसदी जाने का दर्द भी सुनाया। उन्होंने कहा कि वह पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिसे इतनी बड़ी सजा मिली है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इससे उन्हें काफी कुछ सीखने को भी मिला है।
कभी सोचा न था, ऐसा हो जाएगा
राहुल ने अपनी सांसदी जाने का दर्द सुनाते हुए कहा कि कभी सोचा नहीं था कि ऐसा कुछ हो जाएगा।
पहला शख्स, जिसे अधिकतम सजा मिली
राहुल ने कहा कि वह पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिसे अधिकतम सजा मिली है। मैंने कभी सोचा नहीं था कि लोकसभा से अयोग्य घोषित हो जाऊंगा।
मानहानि केस में मिल गई आपराधिक सजा!
मुझे मानहानि केस में आपराधिक सजा दी गई। पर मुझे इसकी वजह से कई बड़े अवसर मिल गए।
विपक्ष भारत में संघर्ष कर रहा है
राहुल गांधी ने कहा कि भारत में विपक्ष अभी संघर्ष कर रहा है।
लोकतंत्र पर मोदी सरकार को घेरा
राहुल गांधी ने कहा कि लोकतंत्र में केवल विपक्षी दल ही नहीं होते हैं बल्कि कई संस्थान होते हैं। लेकिन ऐसी संस्थाओं पर या तो कब्जा कर लिया गया है या फिर वो सही काम नहीं कर रहे हैं।
दर्शकों संग सेल्फी
राहुल गांंधी ने कार्यक्रम शुरू होने से पहले लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
पीएम मोदी पर कसा था तंज
राहुल गांधी ने कल पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज भी कसा था। उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों को लगता है कि वह सबकुछ जानते हैं।
Tags:IndiaRahul Gandhi Comment On His Disqualification In Us Tour