सैफ अली पर हमले का कारण और आक्रामणकारी को भगाने की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
हमलावर को किसने भगाया, अटैक का मकसद क्या… सैफ अली खान केस में अब तक नहीं मिला 5 सवालों का जवाब
पूरा बॉलीवुड ही नहीं बल्कि मुंबई समेत देश के कोने-कोने में अभी ये चर्चा चल रही है कि आखिर सैफ अली खान पर हमला करने वाले का असली मकसद क्या है? सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. चौबीस घंटे डॉक्टर की निगरानी में है और अभी खतरे से बाहर हैं. लेकिन 5 सवाल ऐसे हैं, जिनका जवाब निश्चित तौर पर इस वक्त मुंबई पुलिस के जेहन में भी दौड़ रहे हैं.
नई दिल्ली,16 जनवरी 2025। मुंबई में सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला करने वाला हमलावर को पुलिस अब तक खोज नहीं पाई है. हमलावर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 20 टीम बना दी हैं. हर टीम को अभिनेता पर हमला करने वाले की तलाश में अलग-अलग टास्क दिया गया है. इस बीच मामले को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं. सवाल है कि आखिर हमला करने वाले के निशाने पर कौन था? मकसद केवल चोरी था और पकड़े जाने पर चाकू से वार कर दिया या फिर सैफ अली खान के घर में घुसने वाले के निशाने पर कोई और था?
पूरा बॉलीवुड ही नहीं बल्कि मुंबई समेत देश के कोने-कोने में अभी ये चर्चा चल रही है कि आखिर सैफ अली खान पर हमला करने वाले का असली मकसद क्या है? सैफ अली खान लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. चौबीस घंटे डॉक्टर की निगरानी में है और अभी खतरे से बाहर हैं. लेकिन 5 सवाल ऐसे हैं, जिनका जवाब निश्चित तौर पर इस वक्त मुंबई पुलिस के जेहन में भी दौड़ रहे हैं.
हमले को लेकर उठ रहे कई सवाल
सैफ पर हमला… जवाब कम हैं सवाल ज्य
सैफ पर हमले से इंडस्ट्री में रोष, रवीना ने जताई नाराज़गी
सैफ ‘सेफ’ हैं? चोरी का प्रयास या षड्यंत्र?
कहती है कि सैफ पर हमला करने वाले को बाद में सैफ के घर में ही कमरे में बंद कर दिया था लेकिन केयरटेकर लीमा के मुताबिक सैफ को अस्पताल भेजने के बाद वापस कमरे में आए तो दरवाजा खुला था, हमलावर भाग गया था. घर में कहीं नहीं मिला. ये सवाल है कि क्या बाद में किसी ने दरवाजा खोल दिया? दूसरी बात ये है कि पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना से दो घंटे पहले के CCTV फुटेज में आरोपी कहीं नहीं दिखा तो क्या आरोपी घटना से कई घंटे पहले ही सैफ अली खान के घर की सोसाइटी या फ्लैट में दाखिल हो चुका था।
तीसरा सवाल ये है कि आरोपी छिपकर आ सकता है, लेकिन उसे सैफ के घर हल्ला मचाने के बाद भागते हुए सिर्फ एक जगह सीढ़ी पर ही देखा गया है. गेट पर मौजूद गार्ड और दूसरे सीसीटीवी कैमरे में क्यों हमलावर नहीं दिखा? चौथा सवाल है कि ज्यादातर चोरी के मामलों में देखा जाता है कि पकड़े जाने पर चोर भागने की कोशिश करते हैं, हमला करने की कोशिश तभी करते हैं जब वो संख्या में एक से ज्यादा हों, लेकिन सैफ के घर अगर एक ही शख्स घुसा तो उसने भागने की जगह हमला करने की क्यों सोची? क्या मकसद कुछ और था? पांचवां सवाल है कि चोरी को चोरी करते नहीं देखा गया, जबकि दावा होता है कि वो कई घंटे पहले दाखिल हो गया था. पकड़े जाने पर वो सीधे एक करोड़ रुपये की डिमांड करता है. तो क्या ये वारदात सिर्फ चोरी से जुड़ी है?
यह भी पढ़ें: कैसे हुई सैफ अली खान पर हमला करने वाले की पहचान? टेक्नोलॉजी ने खोल दिए राज
सैफ-करीना के बच्चों के कमरे तक कैसे पहुंचा आरोपी? आखिर सैफ अली खान के बच्चों के कमरे में वो हमलावर क्यों पहुंचा था? क्या बच्चों को बचाने में सैफ अली खान को अपनी जान पर खेलना पड़ा?
बता दें कि सैफ का घर मुंबई पॉश इलाके बांद्रा में है. बिल्डिंग का नाम सतगुरु शरण है, जो कि 12 मंजिला है. बताया जाता है कि इसमें चार फ्लोर का घर सैफ अली खान का है. इसी बिल्डिंग से गुरुवार रात दो बजकर 33 मिनट पर जो शख्स दबे पांव सीढ़ियों से उतरता सीसीटीवी में दिखा, दावा है कि यही सैफ अली खान पर चाकू से 6 वार करने वाला संदिग्ध हमलावर है. इसके कंधे पर बैग है. गले में गमछा है. और ये इधर उधर देखता हुआ बदहवास सा सैफ अली खान के अपार्टमेंट से उतरता कैमरे में कैद हो गया.
Dump डेटा की मदद से आऱोपी की पहचान
सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले की पहचान पुलिस ने गुरुवार दोपहर में की. पहचान मोबाइल की वजह से हुई. मुंबई पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी से आरोपित की तस्वीर मिली और Dump डेटा के आधार पर आरोपित की पहचान हो गई है. डंप डेटा यानी एक निश्चित समय पर मोबाइल टावर के इलाके में कितने नए नंबर एक्टिव हुए, उसके आधार पर पुलिस कहती है कि उसने आरोपित की पहचान की है. दावा है कि पुलिस जल्द ही आरोपित तक पहुंच भी सकती है. शायद तब सवालों के जवाब सामने हों, लेकिन तब तक उस FIR की कॉपी से निकली खबर की दस्तक पर गौर करने की जरूरत है कि जो कहती है कि बुधवार रात 11 बजे तक सैफ अली खान के घर में सबकुछ सामान्य था. फिर तीन घंटे के भीतर सबकुछ बदल गया.
केयरटेकर ने बयां की वारदात की रात की पूरी कहानी
जेह की केयरटेकर लीमा की तरफ से दर्ज कराई गई FIR में वारदात की रात की पूरी कहनी है. इसके मुताबिक गुरुवार रात 2 बजे नौकरानी लीमा को लगा कि सैफ अली खान के बेटे जेह और तैमूर के कमरे के पास बाथरूम खुला है और लाइट चल रही है. बाथरूम के पास परछाई नजर आई. लीमा के मुताबिक इस परछाई को देखकर पहले उन्हें लगा कि करीना कपूर बेटे जेह के कमरे में देखने आई हैं. लेकिन कुछ देर में उनको मामला गड़बड़ लगा और वो उठकर आई तो बाथरूम के दरवाजे के पास आरोपी को देखा, जो सैफ-करीना के बेट जेह के बिस्तर की तरफ बढ़ रहा था, जिसे रोकने के लिए लीमा बढ़ी तो हमलावर ने हमला करते हुए चुप रहने को कहा. लीमा के मुताबिक हमलावर ने कहा ‘कोई आवाज नहीं होनी चाहिए.’
FIR के मुताबिक इसके बाद हमलावर ने चाकू जैसा हथियार लिए से उसकी कलाई पर वार कर दिया. लीमा ने उससे पूछा, ”आपको क्या चाहिए, कितने पैसे चाहिए?” तब हमला करने वाले ने कहा, ”एक करोड़ रुपये.” दावा है कि चीख-पुकार सुनकर करीना कपूर और सैफ अली खान भी दौड़ते हुए मौके पर पहुंच गए. सैफ ने भी पूछा कि कौन है, तुम क्या चाहते हो? इसके बाद दावा है कि हमलावर ने सैफ पर हमला कर दिया और भाग गया. लीमा के मुताबिक सैफ अली खान को हमले में ज्यादा चोट लगी. तब परिवार के दूसरे सदस्य और स्टाफ बुलाया गया. आठवीं मंजिल से इब्राहिम-सारा अली खान आए, जो ऑटो में बैठाकर सैफ को अस्पताल लेकर पहुंचे.
TOPICS:
सैफ अली खा