सैफ का हमलावर है बांग्लादेशी मौहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद उर्फ़ विजय दास
कैसे घुसा, कहां छिपा और क्यों किया सैफ पर हमला! 16 जनवरी की रात का एक-एक सच आ गया सामने
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी पकड़ा गया है. वो एक हाउसकीपिंग फर्म में काम करता था. हमलावर के बारे में अन्य चौंकाने वाली जानकारियां भी सामने आई हैं. वो सैफ और करीना के घर पहले भी जा चुका था. लेकिन हमले की रात वो एक्टर के घर में कैसे घुसा और उसने सैफ पर क्यों चाकू से वार किया? इसे लेकर नई जानकारी सामने आई है.
सैफ अली खान और एक्टर पर हमला करने वाला आरोपित
दीपेश त्रिपाठी
नई दिल्ली,19 जनवरी 2025।बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपित को लेकर अब बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि हमलावर एक हाउसकीपिंग फर्म में था और पहले भी सैफ-करीना के घर जा चुका है.
क्या सैफ के घर में पहले भी जा चुका था आरोपी?
जानकारी के मुताबिक, सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला करने वाला आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद एक हाउसकीपिंग फर्म में काम करता था. सैफ अपने हाउसहेल्प हरि की मदद से कभी-कभी हाउसकीपिंग फर्म के जरिए घर की सफाई के लिए कुछ लोगों को बुलाते थे. इसी दौरान आरोपी मोहम्मद शहजाद पहले भी सैफ के घर जा चुका था.
सम्बंधित ख़बरें
6 महीने पहले आया मुंबई, ये है सैफ के हमलावर का असली नाम!
पकड़ा गया सैफ पर हमले का मुख्य आरोपित, आज कोर्ट में होगी पेशी, देखें
Saif Ali Khan Attacker Nabbed from Thane
बांग्लादेशी 6 महीने पहले आया मुंबई… सैफ के हमलावर का खुल गया भेद!
हालांकि, मुंबई पुलिस का कहना है कि आरोपित 5-6 महीने पहले ही मुंबई आया था. वो यहां हाउसकीपिंग कंपनी में काम कर रहा था. पुलिस ने ये भी कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि आरोपी पहली बार सैफ के घर में घुसा था. शायद उसका इरादा घर में घुसकर चोरी करना था. अब सच क्या है, ये जांच के बाद ही क्लियर हो पाएगा.
कैसे सैफ-करीना के घर में घुसा आरोपी?
जानकारी सामने आई है कि 16 जनवरी की रात हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने जब देखा कि बिल्डिंग का सुरक्षा गार्ड सो रहा है तो वो बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर पहुंच गया था. वहां आरोपी डक्ट शाफ्ट में घुसा और फिर वहां से वो सैफ और करीना के घर में घुस गया. फिर आरोपी डक्ट के जरिए सैफ और करीना के बच्चों के कमरे के करीब पहुंचा था. घर में घुसकर वो बाथरूम में छिप गया था.
पुलिस ने आरोपी को कैसे पकड़ा?
जानकारी के मुताबिक, हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पहले वर्ली में रहता था. घटना वाले दिन वो ट्रेन से ठाणे गया था. ठाणे में एक बाइक सवार उसे लेने आया था. इसी बाइक के नंबर की मदद से पुलिस उसे ट्रैक करने में सफल रही और फिर पुलिस ने आरोपी को ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के करीब बने लेबर कैंप के पास की झाड़ियों से पकड़ा.
आरोपी को लेकर पहले कहा जा रहा था कि वो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. मगर अब पुलिस का कहना है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी बांग्लादेश का रहने वाला हो सकता है. आरोपी के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है. डीसीपी दीक्षित गेडाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि आरोपी के पास से भारत का कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला है. इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ पासपोर्ट एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. आरोपी से पूछताछ चल रही है.
सैफ पर हमला करने पर क्या बोला आरोपी?
आरोपी शहजाद ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसे नहीं पता था कि वो सैफ अली खान के घर में घुस रहा है.आरोपी ने बताया कि उसका इरादा सिर्फ चोरी करने का था और इसीलिए वो घर में घुसा था. अचानक सैफ अली खान उसके सामने आ गए और उसने एक्टर पर चाकू से कई बार हमला कर दिया, जिसमें वो घायल हो गए.
मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपित का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. पुलिस मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बारे में और जानकारी जुटा रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अगर वो बांग्लादेशी नागरिक है तो उसने भारत में अवैध एंट्री कैसे की.
सामने आया आरोपित का असली नाम
बता दें कि पकड़े जाने के बाद आरोपित लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था. वो अपने नाम बदल-बदलकर बता रहा था. उसने पुलिस को अपने चार नाम बताए थे. उसकि कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला था, जिससे उसकी पहचान हो सके. ऐसे में पुलिस को आरोपित का असली नाम पता लगाने में मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन मुंबई पुलिस ने आरोपित के असली नाम का पता लगा लिया है. मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि आरोपित का असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है.
सैफ पर हुए हमले की रात आखिर क्या हुआ था?
सैफ अली खान के घर 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे एक अनजान व्यक्ति घुसा था और वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा था. आवाज सुनकर जब सैफ अली खान आए तो परिवार को बचाने की कोशिश में एक्टर की उस व्यक्ति से हाथापाई हो गई थी. आरोपित ने गुस्से में एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया था. हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किए थे, जिसकी वजह से वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे.
इस हमले में बच्चों की नैनी भी घायल हुई. हमलावर के भागने के बाद सैफ खुद तैमूर के साथ ऑटो में बैठकर मुंबई के लीलावती अस्पताल गए थे. चाकू का एक टुकड़ा एक्टर की रीढ़ के पास फंसा था, जिसे लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने सर्जरी से निकाला है. सैफ अब खतरे से बाहर हैं.
ठाणे में छुपा था सैफ अली खान का हमलावर, आधी रात फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपी विजय दास को मुंबई पुलिस ने ठाणे से धर दबोचा है. वो वारदात के बाद से ही ठाणे में छुपा हुआ था. वो पेश से हाउस कीपिंग स्टाफ है.
अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास में चाकू से हमला करने वाला आरोपित मुंबई से सटे ठाणे से अरेस्ट कर लिया गया है. मुंबई पुलिस इस मामले में आज सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली है. दावा किया जा रहा है कि आरोपित विजय दास ठाणे के एक रेस्टोरेंट में छुपा हुआ था. वो वहां हाउस कीपिंग का काम करता है. पुलिस का कहना है कि सैफ पर हमले के बाद से ही वो नाम बदल-बदल कर छुप रहा था. वो कभी खुद को विजय दास बताता तो कभी मोहम्मद इलियास. उसने अपना एक नाम बिजॉय दास भी बताया था.
करीना कपूर ने मुंबई पुलिस को अपने बयान में बताया था कि सैफ अकेले ही हमलावर का सामना करते रहे और सभी महिलाओं के आगे ढाल बनकर खड़े रहे. मुंबई पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ तो कर चुकी है लेकिन किसी को औपचारिक तौर पर अरेस्ट नहीं किया गया है. सैफ अली खान के घर हमले से जुड़े एक संदिग्ध की नई तस्वीर शनिवार को सामने आई. इसमें आरोपित पीले रंग की टीशर्ट में नजर आ रहा है. सैफ पर हमले के बाद करिश्मा कपूर ने बहन रिश्मा के दोनों बच्चों को संभाला जबकि करीना पति को लीलावती अस्पताल लेकर पहुंची.
पुलिस का मानना है कि वह एक कुख्यात अपराधी हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि क्राइम सीन से निकलने के बाद उसने जांचकर्ताओं को गुमराह करने के लिए अपने कपड़े बदल लिए थे. शुक्रवार को संदिग्ध का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय पुलिस, क्राइम बांच और अपराध खुफिया इकाई की कम से कम दो दर्जन टीमें जुटी हुई थी. सुबह, बांद्रा पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया और उसे पूछताछ के लिए लाया गया, लेकिन पांच घंटे बाद उसे छोड़ भी दिया गया. पुलिस ने पाया कि उसका इस केस से कोई संबंध नहीं पाया गया. वो बस संदिग्ध से थोड़ा मिलता जुलता था.
इस वक्त कहां है सैफ अली खान का हमलावर, मुंबई पुलिस ने किया खुलासा!
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमला करने वाला विजय दास इस वक्त कहां है. यह हर कोई जानना चाहता है. ठाणे से अरेस्ट करने के बाद मुंबई पुलिस उसे वापस मायानगरी में ले आई है. पुलिस का कहना है कि विजय को इस वक्त खार पुलिस स्टेशन में रखा गया है.
कभी विजय दास तो कभी मोहम्मद इलियास, नाम बदल-बदल कर छुप रहा था सैफ अली खान का हमलावर
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सैफ का हमलावर एक दो नहीं छुपने को कई नाम इस्तेमाल कर रहा था. उनमें से कुछ नाम विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास हैं.
ठाणे से पकड़ा गया सैफ अली खान का हमलावर, आधी रात को पुलिस ने दबोचा
सैफ अली खान पर के हमलावर को मुंबई पुलिस ने ठाणे से अरेस्ट कर लिया आधी रात को करीब 100 अफसरों की टीम ने एक रेस्ट्रोरेंट से उसे धर दबाोचा. आरोपी की पहचान विजय दास के रूप में हुई है. वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. वह हाउस कीपिंग स्टाफ के तौर पर काम करता था. आज सुबह 9 बजे उसे बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाएगा.
हमले में सैफ अली खान ही नहीं बच्चों की नैनी को भी लगी चोट, पुलिस को दिए बयान में खुलासा
करीना-सैफ के बेटों की नैनी इलियमा फिलिप ने मुंबई पुलिस को दिए बयान में कहा कि उन्होंने बुधवार रात करीब 11 बजे बच्चों को सुला दिया था. करीब 2 बजे फिलिप की नींद खुली और उसने देखा कि बाथरूम की लाइट जल रही है और दरवाजा थोड़ा खुला है. शुरू में उसे लगा कि करीना कपूर बच्चे को देखने आई हैं, लेकिन जल्द ही उसे लगा कि कुछ संदिग्ध है. उसने देखा कि टोपी पहने एक आदमी बाथरूम से निकलकर जहे के बेड की ओर बढ़ रहा है. मैं यह देखने के लिए उठी कि बाथरूम में कौन है। तभी मैंने देखा कि एक छोटा, पतला आदमी बाहर आया और जेह के बेड की ओर बढ़ा. मैं तुरंत खड़ी हो गई. मैं फिर भी जेह को जगाने के लिए उसके पास गया. उस आदमी के बाएं हाथ में एक लकड़ी की छड़ी थी और उसके दाहिने हाथ में एक लंबी, हैकसॉ जैसी ब्लेड था. वह मेरी ओर दौड़ा. इस झगड़े में उसने मुझ पर ब्लेड से हमला कर दिया. मेरी कलाई पर चोट लग गई. मैंने उससे पूछा कि उसे क्या चाहिए. उसने कहा कि उसे पैसे चाहिए और उसे 1 करोड़ रुपये चाहिए.
सैफ अली खान पर हमले के बाद करिश्मा कपूर ने क्या जिम्मेदारी उठाई? करीना ने बताया सच
करीना कपूर ने अपने बयान में कहा कि अटैक के बावजूदा हमलावर ने खुले में छोड़े गए आभूषण और कीमती सामान को छुआ तक नहीं। उन्होंने बताया कि हमले के बाद बहन करिश्मा कपूर उनके दोनों बच्चों को अपने घर ले गईं जबकि सैफ को करीना खुद लीलावती अस्पताल लेकर गई।
सैफ अली खान अकेले झेलते रहे हमलावर के वार, कैसे बचाई करीना-तैमूर की जान?
जब सैफ अली खान पर हमला हुआ तब उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थो. सैफ ने सभी लोगों को 12वें से 11वें फ्लोर पर भेज दिया. इस दौरान वो अकेले ही इस हमलावर के वार झेलते रहे. करीना ने अपने बयान में बताया कि हमलावर के हाथ में चाकू देखकर वो काफी डर गई थी. सैफ के कहने पर वो नीचे वाले फ्लोर पर चली गई.
करीना कपूर ने तोड़ी चुप्पी, मुंबई पुलिस को बताया सच
करीना कपूर ने मुंबई पुलिस के सामने पति सैफ अली खान पर हमले के मामले में बयान दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि आंधी रात को जब ये सब हुआ तो सैफ अली खान अकेले ही अटैकर का सामना करते रहे। उन्होंने घर की सभी महिलाओं को बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर जाने के लिए कहा. जब मैं 12वीं मंजिल से नीचे 11वीं मंजिल पर आई तो देखा कि आरोपित अभी गुस्से में था और सैफ पर लगातार हमला कर रहा था. मैं तब बहुत ज्यादा डर गई थी. आरोपी ने घर में रखे किसी भी सामान को हाथ तक नहीं लगाया.
सैफ अली खान के इलाज में आय 35 लाख का ख़र्च बॉलीवुड अभिनेता के इलाज में अबतक करीब 36 लाख रुपये का खर्च आया है. वायरल हो रहे कैशलेस इंश्योरेंस के कागजात से यह पता चला है कि सैफ के इजाज में अबतक 35,98,700 रुपये का खर्च आया है. इसमें से बीमा कंपनी की तरफ से 25 लाख रुपये की रकम जारी की गई है.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री का बड़ा खुलासा, बोले- अंडरवर्ल्ड ने नहीं करवाया सैफ अली खान पर हमला
सैफ अली खान पर हमला न्यूज लाइव: क्या सैफ अली खान पर किसी विदेशी में बैठे शख्स ने हमला करवाया? महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने शुक्रवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं है. किसी गिरोह ने इस हमले को अंजाम नहीं दिया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई को यह बयान दिया
पलक झपकते ही बदले कपड़े, कैसे बच निकल सैफ का हमलावर?
सैल अली खान हमला न्यूज लाइव: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान का हमलावर बेहद शातिर था. उसने फिल्म स्टार पर हमले के वक्त कुछ और कपड़े पहने हुए थे. बिल्डिंग से उतरने के दौरान ही उसने अपनी टीशर्ट बदल ली. ऐसा इसलिए किया गया ताकि जांच एजेंसियों को कंफ्यूज किया जा सके. वो अपने मनसूबों में कामयाब भी रहा.