38वें राष्ट्रीय खेल: 28 स्वर्ण जीत कर्नाटक सबसे ऊपर, उत्तराखंड 15वें स्थान पर
नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने जीता चौथा गोल्ड मेडल, लॉन बॉल्स में ‘उत्कृष्ट’ प्रदर्शन, टीम इवेंट में ब्रॉन्ज भी झटका – 38TH NATIONAL GAMES 2025
उत्तराखंड ने नेशनल गेम्स की लॉन बॉल्स स्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल, उत्कृष्ट द्विवेदी ने दिलाया पदक,उत्तराखंड के हिस्से में आ चुके 4 गोल्ड मेडल
Uttarakhand Lawn Ball Won First Gold Medal
उत्कृष्ट द्विवेदी ने लॉन बॉल्स स्पर्धा में गोल्ड
देहरादून 05 फरवरी 2025: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल चल रहे हैं. आज उत्तराखंड ने लॉन बॉल्स स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है. उत्तराखंड ने नेशनल गेम्स में पहली बार लॉन बॉल्स में हिस्सा लिया और पहली बार में ही गोल्ड पर कब्जा जमाया है. यह गोल्ड उत्कृष्ट द्विवेदी ने दिलाया है. उन्होंने लॉन बॉल्स अंडर 25 फाइनल में असम के बिट्टू दास को हराया है.
लॉन बॉल्स जैसे रोचक और नए खेल में गोल्ड मेडल हासिल करना उत्तराखंड लॉन बॉल एसोसिएशन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उत्तराखंड को लॉन बॉल्स में 1 गोल्ड मेडल ही नहीं, बल्कि 2 ब्रॉन्ज मेडल भी मिले हैं. उत्तराखंड की ओर से लॉन बॉल टीम इवेंट पुरुष में देहरादून के उत्सव और अभिषेक ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इसके अलावा महिला अंडर 25 सिंगल में चंद्र योगिता ने भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.
लॉन बॉल्स स्पर्धा में उत्कृष्ट द्विवेदी ने गोल्ड मेडल
हमने लॉन बॉल में गोल्ड मेडलिस्ट उत्कृष्ट द्विवेदी से खास बातचीत की. उत्कृष्ट ने बताया कि उन्होंने केवल एक महीने की ट्रेनिंग में गोल्ड मेडल जीता है. उन्हें ग्राउंड भी प्रैक्टिस के लिए देरी से मिला था, लेकिन उसके बावजूद भी जितना समय मिला, उन्होंने प्रैक्टिस की और गोल्ड मेडल हासिल किया है.
वहीं, उत्तराखंड लॉन बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरेंद्र पंवार और सेक्रेटरी जनरल पवनप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी ओर से खेल विभाग से लॉन बॉल ग्राउंड की लंबे समय से मांग की जा रही थी, लेकिन अपनी तरफ से भी उन्होंने खुद ही लॉन बॉल के ग्राउंड तैयार किया. वहां पर बच्चों को प्रैक्टिस करवाई. जिसका अंजाम ये हुआ कि उत्तराखंड ने पहले ही बार में गोल्ड मेडल हासिल किया.
Uttarakhand Lawn Ball Won First Gold Medal
लॉन बॉल्स स्पर्धा में गोल्ड मेडल
उत्कृष्ट के पिता धीरेंद्र नाथ ने जताई खुशी: गोल्ड मेडल विजेता उत्कृष्ट द्विवेदी के पिता धीरेंद्र नाथ द्विवेदी बेटे की इस उपलब्धि पर खुश है. जैसे ही उत्तराखंड में नेशनल गेम्स एलॉट हुए उन्होंने अपने दोनों बेटों को लॉन बॉल में हिस्सा लेने को प्रेरित किया. बड़ा बेटा चोट से नहीं खेल पाया, लेकिन छोटे बेटे उत्कृष्ट ने कमाल कर दिया.
गोल्ड मेडल विजेता उत्कृष्ट द्विवेदी रुद्रपुर से हैं. वो चमोली जिला युवा कल्याण अधिकारी धीरेंद्र नाथ द्विवेदी के बेटे हैं. धीरेंद्र नाथ द्विवेदी चमोली युवा कल्याण विभाग में जिला युवा कल्याण अधिकारी हैं. उन्होंने बताया कि उनका बेटा मास कम्युनिकेशन का छात्र है.
Uttarakhand Lawn Ball Won First Gold Medal
गोल्ड मेडलिस्ट उत्कृष्ट द्विवेदी
नेशनल गेम्स मेडल टेली में 28 गोल्ड के साथ कर्नाटक पहले नंबर और सर्विसेज 25 गोल्ड के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, महाराष्ट्र 16 गोल्ड के साथ तीसरे स्थान पर है. इस कड़ी में अगल नंबर एमपी का है. एमपी ने अब तक 16 गोल्ड जीते हैं.
Olympic Channel
नेशनल गेम्स 2025 मेडल टैली: प्रत्येक टीम की वर्तमान स्थिति जानें
कर्नाटक वर्तमान में 28 स्वर्ण पदक, 11 रजत और 15 कांस्य के साथ राष्ट्रीय खेल 2025 पदक तालिका में शीर्ष पर है। सर्विसेज़ स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड दूसरे स्थान पर काबिज है।
ओलंपिक से प्रेरित भारत का अपना मल्टी-स्पोर्ट इवेंट नेशनल गेम्स के 38वें संस्करण में 28 राज्यों, आठ केंद्र शासित प्रदेशों और सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) के एथलीट 32 विभिन्न खेलों में पदक के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।
उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेल
नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर कर्नाटक, सर्विसेज भी दिखा रहा दम, उत्तराखंड के खाते में आ चुके 4 गोल्ड, जानिए रैंक – 38TH NATIONAL GAMES 2025
38वें नेशनल गेम्स मेडल टैली में 28 गोल्ड के साथ पहले नंबर पर कर्नाटक, दूसरे नबंर पर सर्विसेज, तीसरे नंबर पर आया मध्य प्रदेश
UTTARAKHAND NATIONAL GAMES 2025
नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर कर्नाटक
देहरादून: इन दिनों उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स 2025 चल रहे हैं. उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में नेशनल गेम्स के इवेंट हो रहे हैं. जबकि, कई इवेंट के समापन हो चुके हैं. नेशनल गेम्स मेडल टैली की बात करें तो 28 गोल्ड के साथ पहले नंबर पर कर्नाटक काबिज है. जबकि, दूसरे नंबर पर अभी भी सर्विसेज बना हुआ है. वहीं, तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश आ गया है.
28 गोल्ड के साथ टॉप पर काबिज है कर्नाटक: बता दें कि कर्नाटक 28 गोल्ड, 11 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज मेडल के साथ पहले स्थान पर है. अभी तक कुल 54 मेडल कर्नाटक के खाते में आ चुके हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड है. जिसने 27 गोल्ड, 10 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. इसके साथ सर्विसेज के पास 46 मेडल हो चुके हैं.
वहीं, तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश आ गया है. जिसने 17 गोल्ड, 7 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं. इस तरह से मध्य प्रदेश के पास 34 मेडल आ चुके हैं. जबकि, कल तक मेडल टैली में महाराष्ट्र तीसरे नंबर था. वहीं, आज मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर आ गया .
उत्तराखंड के खाते में आ चुके 33 मेडल: उत्तराखंड की बात करें तो 4 गोल्ड, 14 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज मेडल मिल चुके हैं. इस तरह से उत्तराखंड के खाते में अभी तक 33 मेडल आ चुके हैं. उत्तराखंड के लिए गोल्ड मेडल वुशु, वाटर स्पोर्ट्स (कयाकिंग), योगासना और लॉन बॉल्स स्पर्धा में मिले हैं. मेडल टैली में उत्तराखंड अभी भी 15वें नंबर बना हुआ है.
2025 के राष्ट्रीय खेल 26 जनवरी को ट्रायथलॉन स्पर्धाओं के साथ शुरू हुए। सरुंगबाम अथौबा मीतेई ने पुरुषों की व्यक्तिगत ट्रायथलॉन स्पर्धा जीतकर मणिपुर के लिए प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण पदक जीता।
महाराष्ट्र की डॉली देवीदास पाटिल ने महिलाओं की व्यक्तिगत ट्रायथलॉन में जीत हासिल की और अपनी टीम को ट्रायथलॉन मिश्रित रिले में भी पोडियम के शीर्ष पर दावा करने में मदद की। इस टीम में पार्थ सचिन मिराजे, कौशिक विनय मालंदकर और मानसी विनोद मोही उनके साथी खिलाड़ी थे।
राष्ट्रीय खेलों के समग्र विजेता प्रत्येक संस्करण में राजा भालिंदर सिंह ट्रॉफी से सम्मानित होते है। चैंपियन राज्य का मूल्यांकन अंकों के आधार पर होता है – जो कि स्पर्धाओं में अंतिम स्थान के आधार पर अर्जित किए जाते हैं।
अधिकतर, पदक तालिका में शीर्ष पर रहने वाले खिलाड़ी ही चैंपियन बनते हैं।
कर्नाटक वर्तमान में 54 पदकों – 28 स्वर्ण, 11 रजत और 15 कांस्य के साथ राष्ट्रीय खेल 2025 पदक तालिका में शीर्ष पर है।
1985 में खेलों की शुरुआत के बाद से सेना के जवानों की एक टीम – सर्विसेज़, सबसे अधिक चार बार नेशनल गेम्स चैंपियन बनकर उभरी है। वर्तमान में महाराष्ट्र तीन बार की विजेता टीम है।
राष्ट्रीय खेल 2025 में भारत के कुछ शीर्ष एथलीट शामिल हो रहे हैं, जिनमें ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी ), स्वप्निल कुसाले, सरबजोत सिंह और विजय कुमार (शूटिंग) शामिल हैं।
तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट), पारुल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलचेज़), एंसी सोजन एडापिल्ली (लंबी कूद), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़) और अमोज जैकब (400 मीटर) कुछ अन्य बड़े नाम हैं, जिन पर सभी की नज़रें होंगी।
TAGGED:
UTKRISHT DWIVEDI WON GOLD MEDAL
UTTARAKHAND LAWN BOWLS GOLD
उत्कृष्ट द्विवेदी लॉन बॉल्स गोल्ड
उत्तराखंड लॉन बॉल्स गोल्ड मेडल