अखंड ज्योति की शताब्दी पर अमित शाह:अब गूंज रहा है हिंदुत्व का नारा,

Amit Shah Haridwar Visit participates in three programs darshan of eternal flame at Gayatri Tirtha Uttarakhand
Amit Shah Haridwar Visit: अखंड ज्योति की शताब्दी पर बोले अमित शाह, आज हिंदुत्व का नारा है गूंज रहा

हरिद्वार 22 जनवरी 2026 । गृह मंत्री अमित शाह ने आज हरिद्वार में तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिया । शान्तिकुंज के शताब्दी समारोह में उन्होंने कहा कि पंडित राम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी ने अपने जीवनकाल में युगीन काम किया। उनके आंदोलन से 15 करोड़ से ज़्यादा अनुयायी आध्यात्मिकता के रास्ते पर चल रहे हैं।

दो दिवसीय प्रवास पर हरिद्वार  पहुंचे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने यहां बैरागी कैंप में शान्तिकुंज के शताब्दी समारोह का दीपप्रज्जवित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोग पहले हिंदूत्व की बात करने से भी डरते थे और आज चहुं ओर हिंदुत्व का नारा गूंज रहा है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय परंपरा में विश्व की सभी समस्याओं का समाधान है। उन्होने कहा कि पंडित राम शर्मा ने हर जाति हर समाज और लिंग भेद के बिना गायत्री मंत्र से सभी को  आत्मकल्याण का मार्ग प्रशस्त करना सिखाया ।

इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा ने करोड़ों लोगों को गायत्री मंत्र के साथ, गायत्री उपासना के साथ, गायत्री साधना के साथ पंडित राम शर्मा ने जोड़ा उन करोड़ों लोगों की जिम्मेदारी है कि चिनमय भाई के नेतृव में सौ साल में नई ऊर्जा और जोश के साथ हम आगे बढ़ें।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, पंडित राम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी ने अपने जीवनकाल में कई युगों का काम किया। उनके आंदोलन से 15 करोड़ से ज़्यादा अनुयायी आध्यात्मिकता के रास्ते पर चल रहे हैं और आज अखंड ज्योति की शताब्दी मनाई जा रही है। 1925-26 राष्ट्रीय पुनर्जागरण का वर्ष था और उसी वर्ष, संघ परिवार की स्थापना हुई थी।
संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन को पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने संकट मोचन हनुमान मंदिर निरंजनी अखाड़े में दर्शन किए। हनुमान भक्त केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अचानक पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा पहुंचे और वहां पर उन्होंने संकटमोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जी के दर्शन किए। प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर पहुंचने पर उनका पंचायती श्री निरंजन अखाड़ा के सचिव श्री महंत रामरतन गिरी महाराज ने स्वागत किया। उन्हें मकर वाहिनी मां गंगा की प्रतिमा भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *