झुके़ंगें नहीं अडाणी: अड़ानी इंटरप्राइजेज FPO बरबाद, लेकिन न बदलेगी अवधि,न वैल्यू
Adani Enterprises FPO : नहीं झुकेंगे हम! भले हिंडनबर्ग ने हिलाकर रख दिया पर गौतम का विश्वास जरा नहीं हुआ कम
Adani Enterprises FPO : अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ की ऑफर प्राइस में कोई बदलाव नहीं होगा। ना ही सब्सक्रिप्शन की लास्ट डेट आगे बढ़ेगी। अडानी ग्रुप ने एक बयान में शनिवार को यह बात कही है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से इस एफपीओ को बड़ा झटका लगा है। पहले दिन एफपीओ सिर्फ एक प्रतिशत ही भरा।
हाइलाइट्स
कम नहीं होगी अडानी एंटरप्राइजेज एफपीओ की ऑफर प्राइस
अपने शेड्यूल के हिसाब से ही चलेगी एफपीओ की प्रोसेस
पहले दिन सिर्फ 1 प्रतिशत ही सब्सक्राइब हुआ है एफपीओ
नई दिल्ली 28 जनवरी : भले ही हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Research) ने अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को तगड़ा झटका दिया हो, लेकिन अडानी एफपीओ प्रोसेस में कोई बदलाव नहीं कर रहे हैं। अडानी ग्रुप (Adani Group) से शनिवार को यह बयान आया है। अडानी ग्रुप ने एक बयान में कहा, ‘अडानी एंटरप्राइजेज एफपीओ (Adani Enterprises FPO) के शेड्यूल या इश्यू प्राइस में कोई बदलाव नहीं होगा।’ ग्रुप ने बयान में कहा, ‘हमारे बैंकर्स और इन्वेस्टर्स सहित सभी हितधारकों को एफपीओ पर पूरा विश्वास है। हमें एफपीओ की सफलता के बारे में पूरा विश्वास है।’
इससे पहले रॉयटर्स ने बताया था कि बैंकर्स एफपीओ के ऑफर प्राइस में कटौती की संभावना जता रहे हैं। इसके अलावा शेयर सेल की लास्ट डेट चार दिन आगे बढ़ाने की बात भी कही गई थी। लेकिन अब अडानी ग्रुप के बयान ने इन सब पर पानी फेर दिया है। अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ अपने शेड्यूल के हिसाब से ही चलेगा।
पहले दिन काफी कम लगी बोलियां
20 हजार करोड़ का यह एफपीओ शुक्रवार को रिटेल निवेशकों के लिए खुला था। पहले दिन ऑफर हुए 4,55,06,791 इक्विटी शेयरों के मुकाबले केवल 4,70,160 इक्विटी शेयरों की ही बोली लगाई गई। वहीं, कंपनी का शेयर 18.52 फीसदी गिरकर 2,762.15 रुपये पर बंद हुआ।
48 अरब डॉलर का हुआ नुकसान
हिंडनबर्ग से मंगलवार जारी रिपोर्ट र्मे अडानी ग्रुप की कंपनियों के कर्ज के साथ ही कंपनियों की ओवरवैल्यूएशन पर चिंता जताई गई थी। इसके बाद से अडानी ग्रुप की सात लिस्टेड कंपनियों को कुल 48 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है। वहीं, अडानी ग्रुप की ओर से इस रिपोर्ट को आधारहीन बताया गया है।
ऑफर प्राइस से नीचे आई शेयर की कीमत
रिटेल बिडिंग के पहले दिन यह एफपीओ करीब 1 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ था। शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में भारी गिरावट आई। इससे शेयर की कीमत सेकेंडरी सेल के मिनिमम ऑफर प्राइस से 11% नीचे आ गई है। एफपीओ के लिए फ्लोर प्राइस न्यूनतम 3,112 रुपये प्रति एफपीओ इक्विटी शेयर तय की गयी थी। साथ ही सभी कैटेगरीज के निवेशकों के लिए कैप प्राइस 3,276 रुपये प्रति एफपीओ इक्विटी शेयर है। लेकिन शुक्रवार को शेयर की कीमत ही गिरकर 2,762.15 रुपये पर आ गई।
अमेरिकी रिसर्च फर्म( hidenburg Research) की रिपोर्ट ने अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को लगभग बर्बाद कर दिया है। 20 हजार करोड़ का यह एफपीओ (Adani Enterprises FPO) शुक्रवार को खुला था। एफपीओ के पहले दिन ऑफर हुए 4,55,06,791 इक्विटी शेयरों के मुकाबले केवल 4,70,160 इक्विटी शेयरों की ही बोली लगाई गई।
और गिर सकते हैं अडानी के शेयर! MSCI ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर मांगा फीडबैक
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप के शेयरों में कोहराम मचा दिया है। शुक्रवार को ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर लोअर सर्किट पर बंद हुए थे। साथ ही कई शेयरों में डबल डिजिट की गिरावट आई। अब एमएससीआई ने अडानी ग्रुप की सिक्युरिटीज पर फीडबैक मांगा है।
इंडेक्स प्रोवाइडर एमएससीआई (MSCI) ने शनिवार को कहा कि अडानी समूह की कंपनियों के शेयर भाव को गलत तरीके से बढ़ाए जाने का आरोप लगाने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट को लेकर उसने समूह की सिक्युरिटीज पर फीडबैक मांगा है। एमएससीआई ने कहा कि वह अडाणी समूह और उसकी कंपनियों के कामकाजी तौर-तरीकों के बारे में आई इस रिपोर्ट से अवगत है। उसने एक बयान में कहा, ‘एमएससीआई इस स्थिति के बारे में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध सूचना पर करीबी नजर रखे हुए है।’
अडानी की 8 कंपनियां हैं MSCIस्टैंडर्ड सूचकांक का हिस्सा
इंडेक्स प्रोवाइडर ने कहा, ‘एमएससीआई वैश्विक निवेश-योग्य बाजार सूचकांक के लिए प्रासंगिक प्रतिभूतियों की योग्यता को प्रभावित कर सकने वाले कारकों एवं मौजूदा हालात पर हमारी निगाह है।’ उसने कहा कि वह इस मसले पर बाजार प्रतिभागियों से समयबद्ध फीडबैक आने का स्वागत करती है। वर्तमान में अडानी समूह से जुड़ी आठ कंपनियां एमएससीआई स्टैंडर्ड सूचकांक का हिस्सा हैं। एमएससीआई यानी मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल एक इन्वेस्टमेंट रिसर्च फर्म है, जो स्टॉक इंडेक्सेज प्रोवाइड कराती है।
वेटेज कम होने का डर
बाजार जानकारों का मानना है कि कोई भी प्रतिकूल फीडबैक मिलने पर एमएससीआई सूचकांक में अडानी समूह की कंपनियों के भारांक को कम किया जा सकता है या फिर उसे सूचकांक से बाहर भी किया जा सकता है। अगर इस तरह का कोई कदम उठाया जाता है तो फिर अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली और तेज हो सकती है। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से दो कारोबारी दिनों में ही अडानी समूह के बाजार पूंजीकरण में 4.17 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट आ चुकी है।
फीडबैक के बाद उठा सकती है कदम
हालांकि, जानकारों को लगता है कि अडानी समूह के बारे में बाजार प्रतिभागियों से फीडबैक आने और उसकी समीक्षा की प्रक्रिया पूरी न होने तक एमएससीआई कोई भी कदम नहीं उठाएगी। अमेरिका की ‘एक्टिविस्ट’ निवेश शोध फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अडानी समूह की कंपनियों ने शेयरों के भाव बढ़ाने के लिए गलत तरीके अपनाए हैं। इसके अलावा समूह की कंपनियों पर लेखांकन में धोखाधड़ी करने के आरोप भी लगाए गए हैं।
एफपीओ से पहले रिपोर्ट ने मचाया कोहराम
यह रिपोर्ट अडानी समूह की प्रतिनिधि कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (FPO) आने के ऐन पहले आई। कंपनी का एफपीओ के जरिये 20,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। लेकिन शुक्रवार को निर्गम खुलने पर भारी बिकवाली होने से कंपनी के शेयर काफी नीचे चले गए। अडानी समूह ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा है कि इसे गलत इरादे से उसके एफपीओ को नुकसान पहुंचाने के मकसद से जारी किया गया है। इसके साथ ही उसने कानूनी विकल्प आजमाने पर विचार करने की भी बात कही है।
Trending Topic
Vande Bharat Express Route ListShare Market CrashShare Market TipsStock Market TipsDMRCPmjjbyIncome Tax ReturnWhat is No Cost EMIIncome Tax SamacharIncome Tax in News in HindiShare Bazar
Hindi NewsMsci Seeks Feedback On Adani Group On Hindenburg Report
Adani Enterprises FPO : अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ की ऑफर प्राइस में कोई बदलाव नहीं होगा। ना ही सब्सक्रिप्शन की लास्ट डेट आगे बढ़ेगी। अडानी ग्रुप ने एक बयान में शनिवार को यह बात कही है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से इस एफपीओ को बड़ा झटका लगा है। पहले दिन एफपीओ सिर्फ एक फीसदी ही भरा।
हाइलाइट्स
कम नहीं होगी अडानी एंटरप्राइजेज एफपीओ की ऑफर प्राइस
अपने शेड्यूल के हिसाब से ही चलेगी एफपीओ की प्रोसेस
पहले दिन सिर्फ 1 फीसदी ही सब्सक्राइब हुआ है एफपीओ
Adani Enterprises FPO : नहीं बदलेगा अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ का शेड्यूल
भले ही हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Research) ने अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को तगड़ा झटका दिया हो, लेकिन अडानी एफपीओ प्रोसेस में कोई बदलाव नहीं करने जा रहे हैं। अडानी ग्रुप (Adani Group) की ओर से शनिवार को यह बयान दिया गया। अडानी ग्रुप ने एक बयान में कहा, ‘अडानी एंटरप्राइजेज एफपीओ (Adani Enterprises FPO) के शेड्यूल या इश्यू प्राइस में कोई बदलाव नहीं होगा।’ ग्रुप ने बयान में कहा, ‘हमारे बैंकर्स और इन्वेस्टर्स सहित सभी हितधारकों को एफपीओ पर पूरा विश्वास है। हमें एफपीओ की सफलता के बारे में पूरा विश्वास है।’
इससे पहले रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि बैंकर्स एफपीओ के ऑफर प्राइस में कटौती की संभावना जता रहे हैं। इसके अलावा शेयर सेल की लास्ट डेट चार दिन आगे बढ़ाने की बात भी कही गई थी। लेकिन अब अडानी ग्रुप के बयान ने इन सब पर पानी फेर दिया है। अडानी एंटरप्राइजेज का एफपीओ अपने शेड्यूल के हिसाब से ही चलेगा।
Company logo
पहले दिन काफी कम लगी बोलियां
20 हजार करोड़ का यह एफपीओ शुक्रवार को रिटेल निवेशकों के लिए खुला था। पहले दिन ऑफर हुए 4,55,06,791 इक्विटी शेयरों के मुकाबले केवल 4,70,160 इक्विटी शेयरों की ही बोली लगाई गई। वहीं, कंपनी का शेयर 18.52 फीसदी गिरकर 2,762.15 रुपये पर बंद हुआ।
48 अरब डॉलर का हुआ नुकसान
हिंडनबर्ग ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की थी। इसमें अडानी ग्रुप की कंपनियों के कर्ज के साथ ही कंपनियों की ओवरवैल्यूएशन पर चिंता जताई गई थी। इसके बाद से अडानी ग्रुप की सात लिस्टेड कंपनियों को कुल 48 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है। वहीं, अडानी ग्रुप की ओर से इस रिपोर्ट को आधारहीन बताया गया है
ऑफर प्राइस से नीचे आई शेयर की कीमत
रिटेल बिडिंग के पहले दिन यह एफपीओ करीब 1 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था। शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में भारी गिरावट आई। इससे शेयर की कीमत सेकेंडरी सेल के मिनिमम ऑफर प्राइस से 11% नीचे आ गई है। एफपीओ के लिए फ्लोर प्राइस न्यूनतम 3,112 रुपये प्रति एफपीओ इक्विटी शेयर तय की गयी थी। साथ ही सभी कैटेगरीज के निवेशकों के लिए कैप प्राइस 3,276 रुपये प्रति एफपीओ इक्विटी शेयर है। लेकिन शुक्रवार को शेयर की कीमत ही गिरकर 2,762.15 रुपये पर आ गई।
(रॉयटर्स के इनपुट के साथ)