अर्थव्यवस्था में भी कुलांचें मार रहा है उत्तराखंड,वृद्धि दर 6.61%
तेजी से ग्रोथ कर रहा उत्तराखंड, सरकार ने दिया आर्थिक विकास दर का हिसाब, बेरोजगारी पर भी आया बड़ा स्टेटमेंट – UTTARAKHAND ECONOMIC REPORT
उत्तराखंड के प्रमुख सचिव नियोजन और ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने प्रदेश के आर्थिक विकास दर रिपोर्ट के आंकड़े जारी किए.
प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम
देहरादून: उत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और राज्य में बेरोजगारी जैसी समस्याओं का भी राज्य समाधान कर रहा है. उत्तराखंड के प्रमुख सचिव नियोजन और ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने उत्तराखंड में विकास दर को लेकर आंकड़े सार्वजनिक करते हुए इस बात को रखा.
प्रमुख सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि
एक तरफ उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था बेहतर हो रही है तो दूसरी तरफ इसी वजह से प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ रही है. इतना ही नहीं राज्य में बेरोजगारी दर को भी कम करते हुए लाखों लोगों को रोजगार देने में सरकार सफल रही है.
प्रति व्यक्ति आय में 11.33% की बढ़ोतरी होने की उम्मीद: प्रमुख सचिव की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय प्रतिवर्ष 274064 हो सकती है. आंकड़ों के अनुसार पिछले साल की तुलना में प्रति व्यक्ति आय में करीब 11.33% की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
राष्ट्रीय स्तर से उत्तराखंड में प्रति व्यक्ति आय: दरअसल, साल 2023-24 में प्रति व्यक्ति आय 246,178 रुपए रही थी. राष्ट्रीय स्तर पर प्रति व्यक्ति आय से इसकी तुलना की जाए तो राष्ट्रीय स्तर पर अनुमानित प्रति व्यक्ति आय 200162 रुपए अनुमानित है. सकल राज्य घरेलू उत्पाद में भी उत्तराखंड में बेहतर प्रदर्शन किया है.
उत्तराखंड की आर्थिक विकास दर: जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 2024-25 में अर्थव्यवस्था 217.82 हजार करोड़ तक पहुंच सकती है, जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में अर्थव्यवस्था 204.32 हजार करोड़ पर रही. इस तरह देखा जाए तो राज्य की आर्थिक विकास दर 6.61% रहना अनुमानित है.
बजट सत्र से पहले नियोजन विभाग ने जारी किए आर्थिक सर्वे के महत्वपूर्ण आंकड़े
वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्तराखंड की प्रतिवर्ष प्रति व्यक्ति आय 2,74,064 रुपए होने का अनुमान है, जो कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में 11.33 प्रतिशत अधिक है.
वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्रति व्यक्ति आय 2,46,178 रुपए अनुमानित की गई है.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2024-25 में प्रति व्यक्ति आय 2,00,162 रुपए अनुमानित है, जो कि
वर्ष 2023-24 की तुलना में 8.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता
है. वर्ष 2023-24 में 1,84,205 रुपए प्रति व्यक्ति आय अनुमानित की गई है.
राज्य में अर्थव्यवस्था का आकार
(प्रचलित भावों पर राज्य सकल घरेलू उत्पाद)
वित्तीय वर्ष 2024-25 में 378.24 हजार करोड़ रुपए
होने का अनुमान है. जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में
अर्थव्यवस्था का आकार 332.99 हजार करोड़ रुपए
प्राप्त होने का अनुमान है, जो कि 13.59 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता
है. वर्ष 2023-24 में यह वृद्धि दर 13.78 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
इसी तरह वास्तविक सकल राज्य घरेलू उत्पाद
(आधार वर्ष 2011-12) के अनुसार वर्ष 2024-25 में अर्थव्यवस्था का आकार ₹ 217.82 हजार करोड़ का स्तर प्राप्त करने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2023-24 में अर्थव्यवस्था का आकार ₹204.32 हजार करोड़ प्राप्त करने का अनुमान हैं.
वर्ष 2024-25 में राज्य की आर्थिक विकास दर 6.61 प्रतिशत अनुमानित है. यह वृद्धि दर वर्ष 2023-24 में 7.83 प्रतिशत अनुमानित है.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय भारत सरकार के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2024-25 में देश की आर्थिक विकास दर 6.4 प्रतिशत प्रदर्शित
की गयी है. वर्ष 2023-24 में 8.2 प्रतिशत अनुमानित है.
आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट…विकास दर के साथ ही सकल घरेलू उत्पाद भी बढ़ा, जानें प्रति व्यक्ति आय
आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट की जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि रिपोर्ट को विधानसभा पटल पर रखा जाएगा।
प्रमुख सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम
प्रमुख सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम ने आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की विकास दर बढ़ी है, जिसमें 6.61% को बढ़ोतरी हुई है। राष्ट्रीय औसत 6.4% है। विकास दर के साथ ही सकल घरेलू उत्पाद भी बढ़ा है।
प्रमुख सचिव नियोजन ने कहा कि 2023-24 में अर्थव्यवस्था का आकार 332000 करोड़ से बढ़कर 3,78,000 करोड़ अनुमानित है। इसके अलावा लोक प्रशासन एवं अन्य सेवा क्षेत्र में सर्वाधिक 13.58% की ग्रोथ हुई है। पहली बार फिशरीज में 9.39% की ग्रोथ रिकॉर्ड हुई।
उत्तराखंड की जीडीपी में सर्वाधिक 46.02% भागीदारी सर्विस सेक्टर की। प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय भी राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बढ़ी है। बताया कि 2023-24 में प्रति व्यक्ति आय 2,46,000 थी जो बढ़कर 2,74,000 हो गई। नेशनल की 2,01,162 रुपये है। आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट को उत्तराखंड विधानसभा में पटल पर रखा जाएगा।
TAGGED:
ECONOMIC GROWTH RATE REPORT
आर्थिक विकास दर रिपोर्ट
UTTARAKHAND UNEMPLOYMENT RATE
तेजी के साथ ग्रोथ कर रहा उत्तराखंड
UTTARAKHAND