अल्मोड़ा दुर्घटना का चालक परेशान था देनदारी को लेकर

अल्मोड़ा दुर्घटना: 63 यात्रियों से भरी बस का ड्राइवर मानसिक तौर पर था परेशान, जानें प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी

अल्मोड़ा बस दुर्घटना में अब नए-नए अनावरण हो रहे हैं. नई जानकारी ये है कि बस चलाते समय ड्राइवर मानसिक तनाव में था।
घायल यात्री और घटना स्थल की तस्वीर.

रामनगर 05 नवंबर 2024 : अल्मोड़ा बस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत के बाद पूरा प्रदेश शोक में डूबा हुआ है. दुर्घटना कैसे हुई इसकी मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है. वहीं इस दुर्घटना में घायल हुए विनोद पोखरियाल का कहना है कि बस चलाते समय ड्राइवर दिनेश सिंह मानसिक तनाव में था. बता दें कि, विनोद पोखरियाल घायल हैं और वो अभी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में भर्ती हैं.

विनोद पोखरियाल ने बताया कि बस ड्राइवर दिनेश सिंह (निवासी भैरंगखाल सल्ट) उनका परिचित था. दुर्घटना वाले दिन सोमवार 4 नवंबर को विनोद ड्राइवर के पास वाली सीट पर ही बैठे थे. विनोद पोखरियाल की मानें तो दिनेश पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था. उसको किसी के ढाई लाख रुपए देने थे, जिस कारण वो मानसिक तनाव में था.

अल्मोड़ा बस दुर्घटना में घायल हुए विनोद पोखरियाल ड्राइवर के परिचित है. वो भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं
विनोद पोखरियाल ने बताया कि दिनेश बस में भी लगातार उन्हें और उनके अन्य जानने वालों को पैसों के लेनदेन की बात बता रहा था. विनोद पोखरियाल के मुताबिक ड्राइवर दिनेश सिंह ने पैसे देने को 15 दिन का समय मांगा था. दिनेश सिंह को 15 दिनों में ₹2.50 लाख देने थे, इसलिए वो बहुत ज्यादा परेशान था.

बता दें कि, सोमवार चार नवंबर सुबह पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा क्षेत्र से प्राइवेट बस रामनगर को निकली थी, लेकिन अल्मोड़ा जिले के मार्चूला के पास अचानक से ड्राइवर का बस से नियंत्रण खो गया और बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई. इस दुर्घटना  में 36 लोगों की मौत हुई जबकि 27 लोग घायल हैं. बताया जा रहा है कि बस 42 सीटर थी और उसमें 63 लोग सवार थे.

TAGGED:

TRUTH OF ALMORA ACCIDENT
UTTARAKHAND BUS ACCIDENT
ALMORA BUS DRIVER NEWS
उत्तराखंड अल्मोड़ा बस दुर्घटना
ALMORA BUS ACCIDENT

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *