आपत्ति नही,भड़काऊ

Bihar Chunav: वोटर लिस्ट से नाम हटा तो न राशन मिलेगा, न पेंशन? SIR पर तेजस्वी का भड़काऊ बयान

Voter List Review: तेजस्वी यादव ने भाजपा और नीतीश कुमार पर वोटर लिस्ट से नाम कटवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने लोगों से वोटर लिस्ट चेक करने की अपील की है. विपक्ष इसे लोकतंत्र पर हमला बता रहा है.

तेजस्वी ने भाजपा-नीतीश पर वोटर लिस्ट से नाम कटवाने का आरोप लगाया
वोटर लिस्ट में नाम हटने पर राशन और पेंशन नहीं मिलेगी
तेजस्वी ने लोगों से वोटर लिस्ट चेक करने की अपील की
वोटर लिस्ट से नाम हटा तो न राशन मिलेगा, न पेंशन? SIR पर तेजस्वी का भड़काऊ बयान
तेजस्वी केंद्र और राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है.(फाइल फोटो)
पटना: बिहार में वोटर लिस्ट की समीक्षा को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर आम लोगों के वोटिंग अधिकार को कमजोर करने की साज़िश कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा, “मोदी जी और नीतीश जी चाल चल रहे हैं. वोटर लिस्ट से आम लोगों का नाम कटवा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे वोटर लिस्ट में अपना और अपने परिवार का नाम जरूर चेक करें, क्योंकि अगर नाम हट गया तो सरकार राशन भी नहीं देगी और न ही पेंशन.

यह लोकतंत्र पर हमला है
तेजस्वी ने आगे कहा, “ये पूरा षड्यंत्र है. बाबा साहब आंबेडकर ने जो हमें संविधान के तहत वोट का अधिकार दिया है, वही छीना जा रहा है, उन्होंने कहा कि यही वोट की ताकत है, जिसके सामने प्रधानमंत्री को भी झुकना पड़ता है. अब भाजपा और नीतीश कुमार चाहते हैं कि यही ताकत आम लोगों से छीन ली जाए.

वोट बचाइए, लोकतंत्र बचाइए
तेजस्वी ने लोगों से अपील की कि वे अपने अधिकारों को लेकर सजग रहें. वोट के राज को बचाना है, लोकतंत्र को बचाना है. जब आप वोटर नहीं रहेंगे, तब सरकार आपको नागरिक मानने से भी इनकार कर देगी. तेजस्वी यादव के बयानों से साफ है कि SIR प्रक्रिया को लेकर विपक्ष इसे सरकार की साजिश बता रहा है, जबकि सत्तापक्ष इसे सुधारात्मक कदम बता रहा है. इस मुद्दे पर सियासत और गरमाने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *