भाजपा मीडिया पैनलिस्ट प्रभाकर उनियाल के वीडियो से छेड़छाड़ में आपा के खिलाफ मुकदमा

उत्तराखंड: अब बीजेपी प्रवक्ता के बयान पर हंगामा, भाजपा ने दी आम आदमी पार्टी के खिलाफ लिखित शिकायत

देहरादून 15जुलाई। आम आदमी पार्टी को अपनी चतुराई अब मंहगी पड़ने वाली है। ऐसा आपा नेता उमा सिसोदिया के नासमझी में उत्तराखंड वासियों के बारे में आपत्तिजनक बयान पर हुए बवाल से बाहर निकलने की रणनीति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता रहे प्रभाकर उनियाल जिनका उपयोग भारतीय जनता पार्टी विभिन्न मीडिया मंचों पर अपना पक्ष रखने के लिए कर रही है,को घेरने से हो रहा है। इस कोशिश में आपा पार्टी ने उनियाल की एक राजनीतिक चर्चा के एक वीडियो में छेड़छाड़ की बचकानी हरकत कर बवाल खड़ा करने की कोशिश की। उनियाल के सुदीर्घ सार्वजनिक जीवन से परिचित उत्तराखंड वासियों को आपा की इस हरकत से भरोसा तो क्या होना था, इससे नाराज़ भाजपा ने उल्टे आपा के खिलाफ मुकदमा लिखा दिया है।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने बुधवार को आरोप लगाया था कि मुफ्त बिजली के मुद्दे पर हुए एक मीडिया पैनल चर्चा के दौरान भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल ने उत्तराखंड की जनता का अपमान किया। आपा ने आज उनियाल का सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पुतला दहन किया।
उत्तराखंड आम आदमी प्रवक्ता उमा सिसोदिया द्वारा उत्तराखंड के लोगों पर दिए गए बयान को लेकर हुए हंगामे के बाद अब भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल के कथित बयान पर हंगामा हो रहा है।

दरअसल, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने बुधवार को आरोप लगाया था कि मुफ्त बिजली के मुद्दे पर हुए एक मीडिया पैनल चर्चा के दौरान भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल ने उत्तराखंड की जनता का अपमान किया है।

आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था कि भाजपा प्रवक्ता को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। अगर नेताओं को फ्री बिजली मिल सकती है तो जनता को क्यों नहीं?

अब उत्तराखंड भाजपा ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की दी गई लिखित शिकायत में भाजपा ने आरोप लगाया है कि आप ने उक्त पैनल चर्चा के वीडियाे को एडिट कर अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज व अन्य सोशल मीडिया माध्यम से वायरल किया। जो अपने आप में एक आपराधिक कृत्य है।

भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा ने वीडियो से छेड़छाड़ के प्रमाण भी दिए हैं।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=4230076203750436&id=100002442946237

इस तरह से प्रदेश में भाजपा की छवि काे धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।

खुद प्रभाकर उनियाल ने खुद भी लिखा कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *