उत्तराखंड की अधिसूचनाओं ,शिलान्यास, पट्टिकाओं में उल्लेख रहेगा विक्रम संवत, तिथि और माह का

सनातन की ओर बढ़ती उत्तराखंड सरकार! CM ने लिया बड़ा फैसला, गवर्नमेंट नोटिफिकेशन में दिखेगा असर, जानिए कैसे? – CM DHAMI ORDERED
अक्सर अपने फैसलों के लिए चर्चाओं में रहने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक और बड़ा निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून 17 मार्च 2025 : उत्तराखंड की धामी सरकार तमाम बड़े निर्णयों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती है. इसी क्रम में धामी सरकार ने भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने को लेकर एक और बड़ा निर्णय लिया है, जिसमें प्रदेश में जारी होने वाले अधिसूचनाओं में विक्रम संवत और  माह का उल्लेख भी किया जाएगा. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने तत्काल आदेश जारी करने के निर्देश दिए है.

धामी सरकार उत्तराखंड और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है, जिस दिशा में धामी सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में जारी होने वाली सरकारी अधिसूचनाओं, गजट नोटिफिकेशनों, उद्घाटन पट्टिकाओं और शिलान्यास शिलाओं में तिथि और साल के साथ-साथ विक्रम संवत और  माह (यानी फाल्गुन, कृष्ण पक्ष/शुक्ल पक्ष) का उल्लेख करने के निर्देश दिए हैं.

साथ ही  मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव को इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग को जरूरी आदेश तत्काल जारी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में जारी होने वाले सभी अधिसूचनाओं, शिलान्यास शिलाओं, उद्घाटन पट्टिकाओं में इन पारंपरिक समय-गणना मानकों का समावेश किया जा सके. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विक्रम संवत भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न अंग है. बता दें कि इस पहले भी धामी सरकार इस तरह कई फैसले ले चुकी है.

 

TAGGED:

UTTARAKHAND CM PUSHKAR SINGH
VIKRAM SAMVAT
विक्रम संवत
धामी सरकार का फैसला
CM DHAMI ORDERED

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *