उत्तराखंड कोरोना 10 जून : 388 नये केस, 13 मौतें, 3242 ठीक हुए,सर्वाधिक 8+% संक्रमण अल्मोडा में

उत्तराखंड में कोरोना: 388 नए संक्रमित मिले, 13 की मौत, 3242 मरीज हुए ठीक
उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर काबू में आने लगी है। प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या भी सात हजार से कम हो गई है। वहीं, संक्रमित मरीज और मौत के मामले भी कम होने लगे हैं।

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 388 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 15 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 3242 मरीजों को आज ठीक होने के बाद घर भेजा गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को 17872 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही, अल्मोड़ा में 24, बागेश्वर में 15, चमोली में 28, चंपावत में 14, देहरादून में 94, हरिद्वार में 56, नैनीताल में 60, पौड़ी में 14, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 22, टिहरी में 07, ऊधमसिंह नगर में 30 और उत्तरकाशी में 10 मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 35 हजार 866 हो गई है। इनमें से तीन लाख 16 हजार 621 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6641 पहुच गई है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 6878 लोगों की जान जा चुकी है।

उत्तराखंड के 12 जिलों में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम

उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण में आ गई है। बीते एक सप्ताह में 12 जिलों में संक्रमण दर पांच प्रतिशत से कम हो गई है। जबकि अल्मोड़ा जिले में अभी भी संक्रमण दर आठ प्रतिशत से अधिक है। संक्रमितों की तुलना में ज्यादा मरीजों के स्वस्थ होने से प्रदेश की रिकवरी दर 93.41 प्रतिशत पहुंच गई है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले लगातार घट रहे हैं। सैंपल जांच के आधार पर जिलों की संक्रमण दर कम हो रही है। बीते सप्ताह में 12 जिलों की संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे आ गई है। अल्मोड़ा जिले में सैंपल जांच कम होने से संक्रमण दर आठ प्रतिशत से अधिक है। जबकि बागेश्वर जिले की संक्रमण दर सबसे कम 1.16 प्रतिशत दर्ज की गई।

सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि तीन से नौ जून तक प्रदेश भर में 170126 सैंपलों की जांच की गई। इसमें चार हजार संक्रमित मिले। केंद्र की ओर से संक्रमण दर के लिए निर्धारित पांच प्रतिशत मानक से 12 जिले से नीचे हैं।

जिला वार संक्रमण दर का ब्योरा

जिला सैंपल संक्रमित मामले दर प्रतिशत में

अल्मोड़ा 5721  463   8.09
पिथौरागढ़ 6812  286   4.20
नैनीताल 10878 452  4.16
पौड़ी 5362  159  2.97
चमोली 8160  239  2.93
देहरादून 33781  931  2.76
रुद्रप्रयाग 4034  94  2.33
टिहरी 11241  223  1.98
उत्तरकाशी 6006  115  1.91
चंपावत 4044  68  1.68
यूएसनगर 18824  301  1.60
हरिद्वार 48550  591  1.22
बागेश्वर 6713  78  1.16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *