उत्तराखंड में फेनेस्टा का 9वां शोरूम रूड़की में

फेनेस्टा ने रूड़की में पहले शोरूम के साथ उत्तराखण्ड में अपनी मौजूदगी को बनाया सशक्त, यह राज्य में कंपनी का 9वां शोरूम है
रूड़की, 13 अक्टूबर, 2025: प्रीमियम दरवाज़ों और खिड़कियों के लिए भारत के सबसे भरोसेमंद ब्राण्ड फेनेस्टा ने रूड़की में नए शोरूम के लॉन्च के साथ उत्तराखण्ड में अपने रीटेल फुटप्रिन्ट का विस्तार किया है। शोभाराम एंड सन्स द्वारा संचालित यह शोरूम दूसरी मंज़िल, अमर होण्डा शोरूम बिल्डिंग, सोलानी ब्रिज, हरिद्वार रोड़, रूड़की- 247667 पर स्थित है, जो देश भर में विश्वस्तरीय फेनेस्ट्रेशन समाधान उपलब्ध कराने के फेनेस्टा के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है।
नया शोरूम इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह उपभोक्ताओं को फेनेस्टा के संपूर्ण पोर्टफोलियो का व्यापक अनुभव प्रदान करेगा, जिसमें आधुनिक डिज़ाइनां में तैयार किए गए यूपीवीसी, एलुमिनियम विंडोज़ एवं डोर्स, सोलिड पैनल डोर और फॉसेड्स एवं प्रीमियम हार्डवेयर शामिल हैं। यह रीटेल स्पेस उत्तरखण्ड में घर के मालिकों, आर्कीटेक्ट्स एवं बिल्डरों की ज़रूरतों को पूरा करेगा जो अपने घर के लिए स्टाइलिश, मजबूत और आधुनिक समाधान चाहते हैं।
लॉन्च के अवसर पर फेनेस्टा के बिजनेस हैड श्री साकेत जैन ने कहा, ‘‘रूड़की में नए शोरूम का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, यह शहर अकादमिक विरासत एवं आध्ुनिक विकास का खूबसूरत संयोजन है। शोभाराम एंड सन्स के साथ यह साझेदारी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट्स एवं पर्सनलाइज़्ड सर्विसेज़ उपलब्ध कराने के हमारे समर्पण को दर्शाती है। इस शोरूम में उपभोक्ता हमारे प्रोडक्ट्स को प्रत्यक्ष रूप से देख सकेंगे और अपने लिविंग स्पेसेज़ के लिए सोच-समझ कर अपनी पसंद के प्रोडक्ट खरीदने का फैसला ले सकेंगे।’
इस नए शोरूम के साथ फेनेस्टा उत्तराखण्ड में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाने तथा उपभोक्ताओं के लिए टिकाउ, भव्य एवं उच्च परफोर्मेन्स वाले विंडोज़ और डोर्स को सुलभ बनाने के प्रयास जारी रखे हुए है। वे अब अपने ही शहर में फेनेस्टा के हॉलमार्क इनोवेशन, भव्य डिज़ाइनों और आधुनिक परफोर्मेन्स वाले खिड़कियों एवं दरवाज़ों की खरीददारी कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *