उमेश अग्रवाल की 66वीं जयंती पर मातृ पितृ भक्ति दिवस,कवि सम्मेलन….
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने मनाई स्वर्गीय पिता उमेश अग्रवाल की 66वीं जयंती मातृ पितृ भक्ति दिवस रूप में

देहरादून 30 दिसंबर 2025। उमेश अग्रवाल फाउंडेशन संस्था की ओर से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय उमेश अग्रवाल की 66 वीं जयंती पर मातृ पितृ भक्त दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम विख्यात कवि गजेंद्र सोलंकी, श्रीकांत, ,चरणजीत चरण और हालदार ने उमेश अग्रवाल की स्मृति में काव्य पाठ से जन समूह को मन्त्रमुग्ध किया।

मातृ पितृ भक्त दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुखिया युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं अतिथियों ने भाजपा वरिष्ठ नेता स्वर्गीय उमेश अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वर्गीय उमेश अग्रवाल को याद करते हुए उनकी स्मृतियों का बखान किया और बताया कि किस प्रकार उमेश अग्रवाल का व्यक्तित्व समाज हित और संगठन हित के साथ-साथ व्यापारियों के लिए बहुत ही हितेषी कर्मठ कार्यकर्ता का रहा जिन्होंने समाज को एक नई दिशा भी दी। एक व्यापारी नेता के रूप में उन्होंने प्रदेश में नहीं अपितु पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उमेश अग्रवाल सरकार और व्यापारियों के बीच रहकर एक समन्वय सेतु के रूप में समस्याओं का निवारण करने को तत्पर रहते थे ।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदर्शनी के माध्यम से उमेश अग्रवाल के साथ बिताए हुए संस्मरण सुनाये।उन्होने सभागार में वृद्ध माता बहनों को सादर प्रणाम करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि आज मैं धन्य हूं कि सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा इस कार्यक्रम से मुख्य शीर्षक मातृ पितृ भक्ति दिवस के माध्यम से आज आप सभी वरिष्ठ जनों का मुझे भी आशीर्वाद मिला है।
उन्होने कहा कि विश्व में चुनौतियों को देखते हुए वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार की रक्षा के लिए राज्य में माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए भरण पोषण अधिनियम भी लागू किया है इसके माध्यम से हमारे बुजुर्गों को यह कानूनी अधिकार प्राप्त हो जाता है कि वह अपने बच्चों या कानूनी उत्तराधिकारियों से भरण पोषण की मांग कर सकें।
देश की आजादी के बाद उत्तराखंड हमारा ऐसा राज्य है जहां सबसे पहले समान नागरिकता संहिता कानून लागू हुआ है। भारत के संविधान की आत्मा को धरातल पर उतरने का निर्णय लिया गया और उसके साकार रूप से लागू किया है । उसमें भी हमने जहां महिलाओं की सुरक्षा उनके सशक्तिकरण दोनों सुनिश्चित करने का प्रावधान किया है वही वृद्ध जनों के लिए उनकी भी सुरक्षा उनके भी उत्तराधिकार से लेकर भरण पोषण से लेकर तमाम प्रावधान उस कानून में किए गए हैं ।
सिद्धार्थ अग्रवाल के मातृ पितृ भक्त दिवस आयोजित करने की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक बेटे और भाई के रूप में विश्वास दिलाता हूं कि आप के सम्मान, सुरक्षा और आपकी सुविधाओं के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी कमी कभी नहीं आने दूंगा और आपके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी स्वर्गीय उमेश अग्रवाल को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि वह मेरे घनिष्ठ मित्रों में से एक थे। उनके साथ मैंने पूर्व मुख्यमंत्री खंडूरी के समय काम किया क्योंकि वह अपने कार्य के प्रति इतने सजग और संगठन कार्य में निपुण थे जिससे हम सब बहुतकुछसीख सकते हैं। उनके जीवन में उमेश अग्रवाल के साथ बिताए हुए कई संस्मरण है जिन्हें आज भी मैं याद करता हूं तो मुझ में एक नई ऊर्जा आ जाती है जैसा उनका व्यक्तित्व था आज भी सिद्धार्थ उनके व्यक्तित्व के अनुसार चल रहे हैं। सिद्धार्थ ने एक सच्चे बेटे के रूप में अपने पिता को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी स्वर्गीय उमेश अग्रवाल को याद करते हुए कहा कि संगठन उमेश अग्रवाल को जब भी कोई कार्य देता था वह कार्य पूरी निष्ठा से करते थे। बंसल ने बताया कि जब वह किसी विषय को लेकर मेरे पास आते थे तो बड़ी गंभीरता से उस विषय पर चर्चा करते थे । निर्णय चाहे कैसा भी हो, वह हमेशा हंसते हुए स्वीकार करते हुए चले जाते थे। इस कार्यक्रम को लेकर कहा जा सकता है कि सिद्धार्थ ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि अपने माता-पिता के सम्मान में उनकी परंपरा को किस प्रकार आगे ले जाया जा सकता है।
कार्यक्रम के संयोजक उमेश अग्रवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने सभी अतिथियों एवं मुख्यमंत्री धामी का कोटि-कोटि धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से ही यह फाउंडेशन लगातार समाज हित में समाज के प्रत्येक वर्ग में काम कर रहा है हमने कोरोना काल से लेकर आज तक अनेकानेक कार्य जन समर्पित किए हैं । हमने 71000 वैक्सीन, 10000 से अधिक निशुल्क चश्मा, 92 व्हीलचेयर जरूरतमंदों को दी है। 11000 से अधिक कन्याओं का पूजन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना भी की है। लगातार यह फाउंडेशन पर्यावरण को देखते हुए आपके ही माध्यम से 11000 पौधों का रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा कार्य किया है।
मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच के अनुसार और हमारे पिता उमेश अग्रवाल के आशीर्वाद से यह फाउंडेशन लगातार आगे बढ़ता रहेगा।
कार्यक्रम में उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन अजेय कुमार, विधायकगण श्रीमती सविता कपूर (कैंट), खजानदास (राजपुर),उमेश शर्मा काऊ ( रायपुर ), प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार, दायित्वधारी (राज्य मंत्री) ज्योति प्रसाद गैरोला, पुनीत मित्तल,श्रीमती विनोद उनियाल और श्याम अग्रवाल, श्रीमती मधु भट्ट, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल गोयल, डॉक्टर आदित्य कुमार, डॉक्टर राकेश जैन, दून व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन नागलिया, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनिल नंदा,सुरेंद्र मित्तल, भगवत प्रसाद मकवाना, पुष्कर काला, सीताराम भट्ट, आदित्य चौहान, जोगिंदर पुंडीर , महानगर के पदाधिकारी कार्यकर्ता पार्षद गण वरिष्ठ सम्मानित माताएं बहनें, उमेश अग्रवाल फाउंडेशन समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

