‘मै हिन्दू हूं… मुसलमान नहीं बनना,बचा लो हमें, घर मौलाना आते हैं; भाई मजार ले जाता है’
21 वर्षीय ऋतिका कुशवाहा 29 जुलाई को घर से भागकर पुलिस अफसरों की चौखट पर इंसाफ मांगने पहुंची थी। साथ में उसकी बड़ी बहन भी थी। दोनों का कहना था कि भाई अब मजार जाता है। जब से वह एक महिला लेकर आया है तब से घर बदल गया है।
हमने पीड़ित और उसके परिवार के अन्य सदस्यों से मामला जानने की कोशिश की।
राहुल कुशवाहा मस्जिद में मौलाना और रूबिका के दोनों बच्चों के साथ।
जानें क्या है पूरा मामला
भाई की शादी होते ही बदल गया परिवार का वातावरण
ऋतिका कुशवाहा प्रयागराज के कैंट थाना इलाके के राजापुर उचवागढ़ी मोहल्ले की हैं। पांच भाई-बहनों में वह पांचवें नंबर की है। पिता रमेश कुशवाहा की बीमारी से मौत हो चुकी है। बड़े भाई राहुल कुशवाहा पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह मई 2023 में अपने दोस्त की पत्नी घर लेकर आया। उसके बाद से बदल गया।
ऋतिका कुशवाहा ने बताया कि उसका भाई अब नमाज पढ़ता है। भाभी के कहने पर मजार जाता है। शायद भाभी से निकाह को वह मुस्लिम बना।
भाई मुस्लिम रीति-रिवाज से पूजा करता है रीतिका कुशवाहा ने बताया- उसके भाई ने घर, रसोई और पूजाघर सब बदल दिया है। भाभी की बात मान कर भाई मुस्लिम रीति-रिवाज से पूजा-पाठ करता है। परिवार को भी वही सब करने का दबाव बनाता है। छोटी बहन राधिका ने इसका विरोध किया तो उसको बीमार बता मौलाना के पास लेकर गया। एक साल झेल कर वह भी 29 मई 2024 को मौत के मुंह में चली गई।
मौलाना के करीब बैठने का दबाव बनाता है
राधिका की मौत के बाद भाई अब मुझे भी दुआ-ताबीज बांधने को कहता है। विरोध करने पर भाई-भाभी दोनों मारपीट करते हैं। तमाम मौलाना घर में आते हैं। भाई उनसे जबरन बात करने और करीब जाकर बैठने को कहता है। भाई मुझे मुसलमान बनाने पर आमादा है, लेकिन मुझे मुस्लिम नहीं बनना है।
ऋतिका के साथ उसकी बड़ी बहन कंचन कुशवाहा भी आई थी। हमने कंचन से पूछा कि कोई भाई अपनी बहन के बारे में इतना बुरा क्यों सोचेगा। कंचन कुशवाहा ने बताया- उसकी शादी 4 साल पहले राजस्थान के जयपुर में हुई है। तब से वह अपने मायके 2-3 बार ही आई है। भाई ने पिता की मौत के बाद मां राजकुमारी पर भी मुस्लिम बनने को दबाव डाल उसका मानसिक संतुलन बिगाड दिया और वह अवसाद में मर गई ।
2021 में हुई बमबाजी की घटना में शामिल था
कंचन के मुताबिक, उसके बड़े भाई राहुल संगत अपराधियों से थी। साल 2021 में वह दारागंज बमबाजी में शामिल था। पुलिस ने उसे जेल भेजा था। बड़ी मुश्किल से एक साल बाद उसे जमानत मिली। उसने घर आकर बताया कि उसके दोस्त एजाज ने उसकी जेल में बड़ी मदद कर जमानत कराई है। अब वह उसके एहसान तले दबा है। उसके लिए कुछ भी करेगा।
राहुल कुशवाहा अब एजाज के बच्चों को अपना परिवार मानता है।
राहुल की जिंदगी में आई एजाज की पत्नी
कंचन के मुताबिक- भाई ने इसके बाद एजाज के परिवार की मदद शुरू की। 2 साल बाद भी एजाज जेल से बाहर नहीं आ पाया, लेकिन उसकी पत्नी रूबिया जरूर भाई राहुल की जिंदगी में आ गई। वह अब उनके घर में राहुल के साथ रहती है। दोनों पति-पत्नी की तरह रहते हैं। राहुल के कहने पर रूबिया हिन्दुओं जैसा शृंगार करती है और रूबिया के कहने पर राहुल मुस्लिमों जैसा रीति-रिवाज करता है।
पूरा घर मजार बन चुका है
बहन कंचन ने बताया- उनका भाई बदल चुका है। उसने पिता की 90 वर्ग गज की बनाई चार कमरों की संपत्ति पर कब्जा ली है। पूरा घर मजार बना दिया है। उसके दो भाई कुणाल और रजत भी हैं।
ऋतिका के उत्पीड़न का रजत ने विरोध किया। छह महीने पहले ऋतिका से मारपीट पर रजत ने राहुल पर तमंचे से गोली चला दी। तब से वह जेल में है।
तीसरे भाई कुणाल ने बताया-उसका भाई राहुल धर्म परिवर्तन कर चुका और अब पूरे परिवार को मुस्लिम बनाना चाहता है।
भाई को भी दरगाह पर ले गया था
भाई कुणाल ने बताया कि उसने छोटी बहन से पहले उसे भी मुसलमान बनने को कहा और अपने साथ दरगाह ले गया। उसकी हरकतें देख वह घर छोड़ भागा। दिल्ली में सालभर रहा, बहन राधिका की मौत पर उसे वापस आना पड़ा।
अब भाई ऋतिका को मुस्लिम बना कलकत्ता के किसी बूढ़े मौलाना को बेचना चाहता है। विरोध करने पर वह पूरे परिवार को पीटता है। घर में तमंचा रखता है। उसके साथ बदमाशों की टोली चलती है। पुलिस में शिकायत करते हैं, लेकिन कोई उसके आगे सुनता ही नहीं है।
तस्वीर राहुल कुशवाहा की दरगाह में चादर चढ़ाने जाते समय की
बात आरोपित राहुल-रूबिया के आसपास के लोगों की ….
राजापुर के उचवागढ़ी मोहल्ले में राहुल-रूबिया पर उसके भाई-बहन के लगाए आरोप पर मोहल्ले के अलग-अलग लोगों से बातचीत की तो कोई भी कैमरे के सामने बात को तैयार नहीं हुआ, वैसे बातचीत में कहा कि राहुल कुशवाहा अपराधिक व्यक्ति है।
उसके घर में उसकी बूढ़ी मां रहती है। अभी हाल में कुछ दिन पहले उसकी बहन घर से भाग कर किसी रिश्तेदार के घर चली गई। सुना है, उसने पुलिस थाने में शिकायत की है। अब भाई-बहन का मामला है, वो जाने । हम तो क्या ही कहें।
अपने घर में नमाज पढ़ता राहुल।
बात पुलिस और उसकी कानूनी कार्रवाई की…
थाना कैंट प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया- उचवागढ़ी मोहल्ले का राहुल कुशवाहा अपराधिक प्रवृत्ति का है । पुलिस रिकार्ड में वह दारागंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर चोरी, बमबाजी, राहजनी और गैंगस्टर जैसे मुकदमे हैं।
उसकी बहन ने 29 जुलाई को अपने भाई के खिलाफ थाना पुलिस में प्रताड़ित करने व अश्लील हरकतों जैसे आरोप लगा कर प्रार्थना पत्र दिया था। जांच में उत्पीड़न सामने आया था। बदमाश राहुल ढूंढा जा रहा है।
डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया, एक युवती ने उनके समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था जिसके संबंध मे थाना पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। रुबिया को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है। राहुल की गिरफ्तारी को पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। राहुल की अपराधिक पृष्ठभूमि की भी पुष्टि हुई है।
एफआईआर दर्ज : ऋतिका की शिकायत पर 31 जुलाई को राहुल और रुबिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
लागू धाराएं:
BNS की धारा 298, 352, 351(2)
उत्तर प्रदेश धर्मांतरण विरोधी कानून 2021 की धारा 3 और 5(1)
पीड़िता की अपील
रितिका ने कहा है कि उसकी उम्र अभी 21 साल है और वह अपना भविष्य बर्बाद नहीं करना चाहती। उसने पुलिस से सुरक्षा मांगी है।