कासगंज:चंदन गुप्ता के 28 हत्यारों को आजीवन कारावास
कासगंज: चंदन गुप्ता की हत्या मामले में 28 लोगों को उम्र क़ैद की सज़ा
चंदन गुप्ता की तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के कासगंज में साल 2018 में 26 जनवरी को दर्जनों मोटरसाइकिल सवार तिरंगा यात्रा के साथ वहाँ के मुस्लिम बहुल इलाक़े में पहुँचे थे.
इन दर्जनों मोटरसाइकिल सवारों में से एक चंदन गुप्ता भी थे. यात्रा के दौरान पत्थरबाज़ी हुई और फिर हालात नियंत्रण से बाहर हो गए. गोलियां भी चलीं और एक गोली चंदन गुप्ता को लगी. इसके बाद चंदन गुप्ता की मौत हो गई थी.
घटना के लगभग सात साल बाद इस मामले में अदालत का फ़ैसला आया है. लखनऊ में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने गुरुवार को 28 अभियुक्तों को दोषी ठहराया था.
शुक्रवार को अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सभी दोषियों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है.
एनआईए के अतिरिक्त ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश विवेकानंद शरण त्रिपाठी ने 28 अभियुक्तों को आईपीसी की कई धाराओं में दोषी पाया, जिनमें 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), और 147 (दंगा), 149 (ग़ैर-क़ानूनी सभा में शामिल होने) शामिल हैं.
इसके अलावा अभियुक्तों पर आईपीसी की धारा 124 ए (राजद्रोह) लगाई गई थी और मामला एनआईए की अदालत में चला गया था.
एसआईटी ने 31 अभियुक्तों के ख़िलाफ़ जुलाई 2018 में आरोपपत्र दाखिल किया था लेकिन एक अभियुक्त की सुनवाई के दौरान मौत हो गई थी.
हमने दोषियों के परिजनों से लगातार संपर्क करने की कोशिश की है लेकिन अभी तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया है
20 साल के चंदन गुप्ता बीकॉम फ़ाइनल इयर के छात्र थे
सुनवाई के बाद राज्य सरकार के वकील एमके सिंह ने मीडिया से बातचीत की.
उन्होंने बताया, “सभी दोषियों को धारा 302 की सज़ा मिली है. इसमें दो ही सज़ा हैं, या तो मौत की सज़ा है या आजीवन कारावास. आजीवन कारावास की सज़ा दी गई है.”
एनआईए कोर्ट ने कुल 28 अभियुक्तों को दोषी ठहराया है. इनके नाम हैं- सलीम, वसीम, नसीम, जाहिद, आशिक क़ुरैशी, असलम क़ुरैशी, अकरम, तौफ़ीक, खिल्लन, शादाब, राहत, सलमान, मोहसिन, आसिफ, शाकिब, बबलू, निशू, वासिफ, इमरान, शमशाद, जफ़र, साकिर, खालिद परवेज़, फैज़ान, इमरान क़य्यूम, शाकिर सिद्दीकी, मुनाज़िर और आमिर.
सलीम, वसीम, नसीम, मोहसिन, राहत, बबलू और सलमान को शस्त्र अधिनियम के तहत भी दोषी करार दिया गया है क्योंकि चार्ज़शीट के मुताबिक़, घटना के दौरान ये लोग हथियार लेकर गए थे. दो अभियुक्तों नसीरुद्दीन और असीम क़ुरैशी को बरी कर दिया गया है. दोनों को सबूतों के अभाव में बरी किया गया है. इनके अलावा अजीजुद्दीन नामक अभियुक्त की सुनवाई के दौरान मौत हो गई थी.
एमके सिंह का कहना है कि बरी हुई लोगों पर हम लोग जजमेंट की कॉपी मिलने के बाद फ़ैसला करेंगे.
सरकार के वकील एमके सिंह और एल के दीक्षित की अगुवाई में अभियोजन पक्ष ने 18 गवाह पेश किए, जबकि बचाव पक्ष ने 23 गवाह पेश किए थे.
चंदन गुप्ता का घर (फ़ाइल फ़ोटो)
चंदन के पिता क्या बोले?
20 साल के चंदन गुप्ता तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे थे और बीकॉम फ़ाइनल इयर की पढ़ाई कर रहे थे. जिस वक़्त अदालत ने फ़ैसला सुनाया उस वक़्त उनके बड़े भाई विवेक गुप्ता लखनऊ में थे और पिता सुशील गुप्ता कासगंज स्थित घर पर थे.
अदालत के फ़ैसले पर सुशील गुप्ता बीबीसी से बातचीत में कहते हैं, “यह बात सही है कि फ़ैसला देर से आया है लेकिन सत्य की जीत हुई है. कई बार न्यायिक प्रक्रिया में देरी होना स्वाभाविक है. अदालत के फ़ैसले का सम्मान होना चाहिए.”
घटना के एक साल बाद 2019 में उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्य मंत्री सुरेश पासी ने चंदन गुप्ता को शहीद बताते हुए उनके नाम पर शहर में ‘चंदन गुप्ता चौक’ बनाए जाने का ऐलान किया था.
सुशील गुप्ता बताते हैं, “सरकार की तरफ़ से कुछ वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं. जैसे- चंदन चौक के निर्माण की घोषणा के लगभग छह साल बाद भी पूरा नहीं हुआ है. राज्य सरकार की तरफ़ से परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक नौकरी नहीं मिली है.”
इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल मीडिया चैनल यूपी तक ने दोषी वसीम, सलीम और नसीम की मां से बातचीत की है.
रोते हुए वो कहती हैं कि उनके बच्चे निर्दोष हैं और उन्हें बाइज्जत बरी किया जाए.
उनका कहना है, “मेरे साथ बहुत बुरा हुआ है, नाइंसाफ़ी हुई है मेरे साथ. मेरे बच्चों ने कुछ नहीं किया है. मेरे बच्चे तो उस वक़्त घर पर थे. मेरा बड़ा वाला बेटा तो बहुत बीमार है. मेरे बच्चों को बरी कर दो.”
चंदन गुप्ता के माता-पिता (फ़ाइल फोटो)
समाजवादी पार्टी ने उठाए सवाल
अमीक़ जामेई समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और उनका कहना है कि बीजेपी सरकार ने चंदन गुप्ता की मदद नहीं की है.
अमीक़ जामेई कहते हैं, “चंदन गुप्ता का मामला एक उदाहरण है कि कैसे सांप्रदायिक राजनीति हमारे देश के युवाओं का इस्तेमाल करती है. एनआईए ने पूरे कासगंज के मुसलमानों को आरोपी बना दिया था लेकिन समाजवादी पार्टी का गंभीर सवाल अब भी बना हुआ है. मुख्यमंत्री ने परिवार को नौकरी और आर्थिक मदद का वादा किया था. आज चंदन गुप्ता के पिता लखनऊ की सड़कों पर ठोकर खा रहे हैं. बीजेपी सरकार के मदद वाले वादे का क्या हुआ?”
हालांकि, मदद के सवाल पर चंदन गुप्ता के पिता सुशील का कहना है कि उन्हें शुरुआत में 20 लाख रुपए मिले थे लेकिन नौकरी अब तक नहीं मिली है.
वहीं राज्य की बीजेपी सरकार इसे अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश बता रही है.
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहते हैं, “चंदन गुप्ता की हत्या जघन्य घटना थी. इस पर कार्रवाई की गई और प्रभावी साक्ष्य जुटाए गए. निष्पक्ष विवेचना हुई और न्यायालय के सामने सभी तथ्य रखे गए. आज उस परिवार को शांति मिलेगी, जिन्होंने अपना बेटा खोया था. प्रदेश में अपराधियों के लिए भी यह एक कड़ा संदेश है और उन्हें अपराध करने से पहले चार बार सोचना पड़ेगा.”
कासगंज में क्या हुआ था?
देश की राजधानी दिल्ली से करीब 200 किलोमीटर दूर यूपी में कासगंज है. आमतौर पर शांत रहने वाला कासगंज साल 2018 में सांप्रदायिक हिंसा का गवाह बना था.
26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन शहर में कुछ युवक तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे.
इस दौरान जब ये लोग शहर के बद्दू नगर इलाक़े में पहुंचे थे तो यहां स्थानीय लोगों से झड़प हो गई थी.
इस दौरान फायरिंग हुई और इसमें शहर के नदरई गेट निवासी एक युवक अभिषेक गुप्ता उर्फ़ चंदन को गोली लग गई थी. घटना के बाद घायल चंदन को ज़िला अस्पताल ले जाया गया और यहां उनकी मौत हो गई.
चंदन की मौत के बाद इलाक़े में तनाव फ़ैल गया था और दुकानों के साथ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था. तब 100 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया था और तीन दिन तक इंटरनेट बंद था.
28 जनवरी 2018 को घटना को लेकर इंडियन एक्सप्रेस ने एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की थी. रिपोर्ट के मुताबिक़, जहां हिंसा हुई वहां दोनों ही पक्षों के पास तिरंगा था और झगड़ा रास्ते को लेकर हुआ था.
रिपोर्ट की माने तो बद्दू नगर के स्थानीय मुसलमानों ने गणतंत्र दिवस के दिन तिरंगा फहराने की तैयारियां की थीं और कुर्सियां रखी थीं.
वहीं बाइकों पर निकल रही तिरंगा रैली में शामिल युवाओं ने कुर्सियां हटाकर रैली वहीं से निकालने के लिए कहा था.
घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदन गुप्ता के परिवार को मुआवज़े के तौर पर 20 लाख रुपये देने की घोषणा की थी.
कासगंज पहले एटा ज़िले में आता था लेकिन 2008 में बीएसपी की सरकार में इसे अलग ज़िला बना दिया गया. उस वक़्त इसका नाम कांशीराम नगर कर दिया गया था, लेकिन 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार ने इस शहर का पुराना नाम वापस लौटा दिया.
uttar pradesh kasganj Who Was Chandan Gupta Murdered Seven Years Ago In Kasganj Attacked During Tiranga Yatra
कौन था चंदन गुप्ता? सात साल पहले कर दी गई थी हत्या, कासगंज में तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान हुआ था हमला
चंदन गुप्ता हत्याकांड के दोषियों को सजा सुनाई गई है। सात साल की लंबी लड़ाई के बाद कोर्ट ने आखिरकार अपना फैसला दिया। इस हत्याकांड की कासगंज से लेकर लखनऊ तक सुनवाई हुई। हाई कोर्ट में सुनवाई रोकने के लिए अपील भी हुई। आखिरकार, दोषियों को सजा सुनाई गई।
कंपाउंडर सुशील गुप्ता की तीन संतानों में सबसे छोटा था चंदन
बीकॉम में पढ़ रहा चंदन गुप्ता चलाता था सामाजिक संस्था
26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा निकालते हुई थी हत्या
कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में 7 साल पहले 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा पर जो हमला हुआ, आखिरकार उस हत्याकांड पर फैसला आ गया। बीकॉम के छात्र चंदन गुप्ता की तिरंगा यात्रा में निर्मम हत्या हत्या कर दी गई थी। तिरंगा यात्रा निकाल रहे युवकों की मुस्लिम मोहल्ले में लड़कों के टोली से झड़प हुई। मामला पत्थरबाजी और गोली चली । चंदन गुप्ता उसमें बुरी तरह से घायल हो गया। अस्पताल में उपचार में उसकी मौत हो गई। इसके बाद पूरा कासगंज जल उठा था।
चंदन गुप्ता हत्याकांड की चर्चा देशभर में हुई थी। 26 जनवरी 2018 की उस घटना पर एनआईए कोर्ट ने आज दंड सुनाया। दोषी 28 आरोपितों को आजीवन कारावास सुनाया गया। दंड सुन चंदन गुप्ता के भाई की आंखों के आंसू बता रहे थे कि उन्हें अब जाकर न्याय मिला है। एनआईए कोर्ट ने एक दिन पहले गुरुवार को 30 में से 28 आरोपितों को दोषी पाया था। वहीं, दो आरोपित साक्ष्य अभाव में छोड दिए गए थे।
चंदन गुप्ता कौन था?
कासगंज का सामान्य युवक चंदन गुप्ता स्नातक का छात्र था। पिता सुशील गुप्ता एक अस्पताल में कंपाउंडर थे। सुशील गुप्ता के तीन बच्चों में चंदन सबसे छोटा था। पढ़ाई के साथ-साथ चंदन एक सामाजिक संस्था भी चलता था। 26 जनवरी 2018 को गणतंत्र दिवस पर चंदन गुप्ता और उसके साथियों ने तिरंगा यात्रा निकालने की घोषणा की थी।
चंदन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्य था। साथ ही, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू युवा वाहिनी के साथ भी उसका जुड़ाव था। क्षेत्र में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कट्टर समर्थक के रूप में पहचाना जाता था।
झड़प में हुई थी मौत
26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा निकालते टोली की बड्डूनगर इलाके में मुस्लिम युवकों से झड़प हो गई। गरमा-गरमी में पत्थरबाजी हुई। इसके बाद फायरिंग में चंदन गुप्ता की मौत हो गई। मामले में चंदन के पिता सुशील गुप्ता ने तीन भाइयों सलीम, वसीम और वकार को मुख्य आरोपित बना 29 जनों पर मुकदमा कराया था।
चंदन की तिरंगा यात्रा हत्याकांड की सोशल मीडिया से लेकर मीडिया जगत में खूब चर्चा हुई। पूरा कासगंज सप्ताहभर इस हत्याकांड की आग में जलता रहा था। आज इस मामले में एनआईए कोर्ट ने निर्णय सुनाया । चंदन के परिचित इसे कानून की जीत बता रहे हैं।