कुछ भी आपत्तिजनक नही तो रेव पार्टी कैसे बता दी उत्तराखंड पुलिस ने?
विवादों में घिरी ऋषिकेश की ”रेव पार्टी”, नाराज डीजीपी ने आईजी को सौंपी जांच
ऋषिकेश के एक रिसॉर्ट में पौड़ी पुलिस की छापेमारी विवादों में है। पुलिस का दावा है कि रेव पार्टी चल रही थी लेकिन मौके से शराब या मादक पदार्थ नहीं मिले। खाद कारोबारियों को पकड़ा गया जिन पर उत्पीड़न का आरोप है। डीजीपी ने जांच के आदेश दिए हैं और महिलाओं के नाम सार्वजनिक करने पर नाराजगी जताई है। पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में ।
मुख्य बिंदू
**रिसॉर्ट में रेव पार्टी का दावा, शराब नहीं मिली
**पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, डीजीपी ने दिए जांच के आदेश
**महिलाओं के नाम सार्वजनिक करने पर भी जताई नाराजगी
देहरादून 21 अगस्त 2025 । ऋषिकेश से सटे चीला नहर कौड़िया पुल के पास रिसार्ट में पौड़ी पुलिस की छापे की कार्रवाई विवादों में घिर गई है। दरअसल, पुलिस का दावा था कि रिसार्ट में रेव पार्टी चल रही थी। पुलिस ने वहां से आर्केस्ट्रा ग्रुप से जुड़ी नौ महिलाओं सहित 37 लोगों को पकड़ा था। हालांकि, मौके से शराब और मादक पदार्थ नहीं मिले थे।
पकड़े गए सभी आरोपित उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर व मेरठ के खाद कारोबारी थे। इस मामले में पौड़ी पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगा है। इससे नाराज पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल राजीव स्वरूप को जांच के आदेश दिए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी से भी आख्या मांगी गई है कि जब मौके पर शराब और मादक पदार्थ नहीं मिले तो कार्रवाई किस आधार पर की गई। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने पकड़ी गई महिलाओं के नाम को सार्वजनिक करने पर भी नाराजगी जताई है। पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों का चालान कर छोड़ दिया।
पौड़ी पुलिस का दावा था कि सभी कारोबारी एक खाद कंपनी के एरिया मैनेजर के न्योते पर रिसार्ट में पहुंचे थे। पुलिस ने रिसार्ट मालिक के विरुद्ध मुकदमा भी लिखा था। पुलिस के दावे के अंतर्गत थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल सोमवार देर रात टीम के साथ गश्त पर निकले थे। दावा किया गया कि रात करीब साढ़े दस बजे पुलिस टीम जब चीला नहर कौड़िया पुल के पास स्थित इवाना रिसार्ट पहुंची तो अंदर से तेज संगीत बजने व डांस करने की आवाज आने पर थानाध्यक्ष भीतर दाखिल हुए और 28 लोग रेव पार्टी करते मिले। इस दौरान नौ महिलाएं भी थी।
थानाध्यक्ष का दावा था कि मानसून सीजन को देखते हुए परगनाधिकारी यमकेश्वर ने रिसार्ट और कैंपों को बंद रखने के निर्देश दिए थे। उसके बाद भी कैंप खुला था और वहां पर रेव पार्टी चल रही थी। हालांकि, पुलिस टीम को भीतर से कोई शराब व मादक पदार्थ नहीं मिला था, ऐसे में पुलिस की कार्रवाई शुरुआत से सवालों के घेरे में थी।
अब बुधवार को व्यापारियों की ओर से पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ तक शिकायत पहुंचाई गई। उन्होंने बताया कि वह सभी रिसार्ट में ठहरने आए थे और सामान्य पार्टी चल रही थी। पुलिस जिसे रेव पार्टी बता रही, ऐसा कुछ था ही नहीं। यही नहीं, महिलाओं के नाम सावर्जनिक करने पर भी आपत्ति जताई गई।
व्यवसायियों का कहना था कि रिसार्ट को बंद किया गया था या नहीं, इसकी जानकारी उन्हें कैसे मिलती। आरोप है कि थानाध्यक्ष ने किसी की नहीं सुनी और मनमाने ढंग से कार्रवाई की। पुलिस महानिदेशक ने शिकायत का संज्ञान लेकर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल को जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस महानिरीक्षक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी से पूरी आख्या मांगी है।
जब कुछ आपत्तिजनक नहीं तो कार्रवाई कैसे
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने कार्रवाई के बाद खुद बताया था कि रिसार्ट में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। पुलिस का कहना था कि रिसार्ट में आर्केस्ट्रा ग्रुप की नौ महिलाएं भी थी, लेकिन अनैतिक गतिविधि से जुड़ा कोई मामला सामने नहीं आया। पुलिस ने महिलाओं पर भी पुलिस एक्ट में कार्रवाई की और उनके नाम सार्वजनिक कर दिए। यहीं से पुलिस कार्रवाई विवादों में घिर गई।
कल का पुलिस का ‘गुडवर्क’
रेव पार्टी के चक्कर में दुकानदारों को जाना पड़ गया जेल, 9 महिलाओं समेत 37 लोग गिरफ्तार – RAVE PARTY CASE RISHIKESH
पौड़ी पुलिस ने रेव पार्टी का भड़ाफोड़ किया है. बताया जा रहा है कि एग्रीकल्चर कंपनी के मैनेजर से ये रेव पार्टी आयोजित की थी.
ऋषिकेश:पौड़ी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश के पास लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में पुलिस ने रिसॉर्ट में छापा मारकर वहां चल रही रेव पार्टी का खुलासा किया. मामले में पुलिस ने 9 महिलाओं सहित 37 लोग गिरफ्तार किये. सभी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर के दुकानदार हैं.
पौड़ी पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लक्ष्मण झूला थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल और रामझूला चौकी प्रभारी उत्तम रमोला की टीम ने भोगपुर इलाके के रिसोर्ट में छापेमारी की, जिसमें पडोसी राज्यों से पहुंचे लोगों की रेव पार्टी पकड़ी गई. जबकि बारिश के चलते एसडीएम यमकेश्वर ने एक जुलाई से सभी रिजॉर्ट बंद करने के आदेश किए हुए हैं. ऐसे में पुलिस ने होटल स्वामी प्रशांत के खिलाफ एसडीएम के आदेशों के उल्लंघन पर मुकदमा किया है.
रेव पार्टी के आयोजक मवाना उत्तर प्रदेश निवासी मनोज कुमार था, जो एग्रीकल्चर कंपनी का मैनेजर है. कंपनी में चार करोड़ का टारगेट पूरा करने को मनोज ने दुकानदारों को लोक लुभावनी स्कीम में रेव पार्टी में आमंत्रित किया था.
पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच कार्रवाई शुरू की. फिलहाल पकड़े गए सभी 37 लोगों पर कड़ी कानूनी कार्यवाई हो रही है. थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में होटलों, रिजॉर्ट और होम स्टे आदि में चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्रवाही को निर्देशित किया है, जिसके क्रम में 18 अगस्त रात्रि में थाना लक्ष्मणझूला को सूचना मिली कि चौकी चीला क्षेत्रान्तर्गत ईवाना रिजॉर्ट में कुछ लोग हुडदंग मचा रहे हैं.
सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला फोर्स ले पहुंचे । देखा कि रिजॉर्ट में कुछ लोग तेज आवाज में गाने बजाकर हुडदंग कर रहे है जबकि उपजिलाधिकारी यमकेश्वर ने मानसून और बरसात के मौसम में सभी होटल व रिसॉर्ट एक जुलाई 2025 से बंद करने के निर्देश किए थे. इसके बावजूद ईवाना रिजॉर्ट में अवैध रेव पार्टी आयोजित कर कुछ युवक और युवतियां डांस कर रही है. जब उनसे पार्टी आयोजन का अनुमति पत्र दिखाने को कहा गया, तो वे कोई भी दस्तावेज नहीं दे पाए. इस पर होटल संचालक के खिलाफ थाना लक्ष्मझूला पर मुकदमा अपराध संख्या 55/2025, धारा- 223 BNS किया गया. वहीं अन्य 37 लोगों पर 172 बीएनएसएस में कार्रवाही की गई.
रेव पार्टी प्रकरण में पूछताछ में पता चला कि उर्वरक कंपनी का टारगेट पूरा करने को आयोजित पार्टी आयोजक मनोज कुमार ने बताया कि वह एग्रीकल्चर कंपनी में एरिया मैनेजर है. कंपनी ने उसे इस मानसून सीज़न में चार करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा करने का लक्ष्य दिया था, जिसे वह हासिल नहीं कर पा रहा था. इससे उसने अपने डिस्ट्रीब्यूटरों व दुकानदारों को अधिक उर्वरक खरीदने को लुभावने पैकेज का ऑफर दिया और उन्हें पार्टी में आमंत्रित किया. प्रथम चरण में उसने मुजफ्फरनगर जिले के 28 दुकानदार पार्टी में शामिल कर कंपनी का लक्ष्य पूरा करने हेतु प्रेरित किया.