केदारनाथ उपचुनाव: भाजपा से पूर्व विधायक आशा नौटियाल,कांग्रेस से मनोज रावत होंगें प्रत्याशी
BJP declared former MLA Asha Nautiyal as candidate for Kedarnath by-election, congress bets on ex MLA Manoj Rawat
Kedarnath Bypoll: भाजपा ने केदारनाथ उपचुनाव के लिए पूर्व विधायक आशा नौटियाल को प्रत्याशी घोषित किया, कांग्रेस ने लगाया मनोज रावत पर दांव
देहरादून 27 अक्टूबर 2024.
कांग्रेस के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव को पूर्व विधायक मनोज रावत पर दांव खेलते ही भाजपा ने भी दो बार की विधायक और अभी भाजपा महिला मोर्चे की अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
भाजपा ने रविवार को केदारनाथ उपचुनाव के लिए पूर्व विधायक आशा नौटियाल को प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि आशा नौटियाल भाजपा से पहले भी विधायक रह चुकी हैं। वर्तमान में आशा नौटियाल भाजपा महिला मोर्चे की अध्यक्ष हैं। इस विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने पूर्व विधायक मनोज रावत को उम्मीदवार घोषित किया है।
13 दावेदारों में से मनोज को प्रत्याशी घोषित किया
कांग्रेस हाईकमान ने 13 दावेदारों में से मनोज को प्रत्याशी घोषित किया। सोमवार को जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में मनोज रावत नामांकन करेंगे। जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता समर्थन में मौजूद रहेंगे।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रत्याशी की घोषणा की। मनोज रावत ने पहली बार 2017 में केदारनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इसके बाद दूसरी बार 2022 विस का चुनाव हार गए। मनोज 12557 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे।
कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, गणेश गोदियाल, विधायक प्रीतम सिंह समेत अन्य नेताओं की पैरवी से मनोज रावत ने टिकट पाने में बाजी मारी।
प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया है कि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत 28 अक्तूबर नामांकन करेंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, डॉक्टर हरक सिंह रावत समेत पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक व अन्य पदाधिकारी सम्मिलित रहेंगें
भाजपा ने आशा नौटियाल को घोषित किया कैंडिडेट, कांग्रेस ने मनोज रावत पर खेला दांव
केदारनाथ उपचुनाव की उलटी गिनती शुरु
केदारनाथ उपुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जिसे देखते हुये पॉलिटिकल पार्टीज ने कमर कस ली है. आज का दिन केदारनाथ उपचुनाव के लिहाज से खास रहा. आज बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने केदारनाथ उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने सबसे पहले केदारनाथ उपचुनाव के लिए कैंडिडेट घोषित किया. कांग्रेस ने मनोज रावत को प्रत्याशी घोषित किया. वहीं, बीजेपी ने भी आशा नौटियाल पर भरोसा जताया है.
केदारनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस संगठन सोच समझ कर कदम बढ़ा रहा है. कैंडिडेट सिलेक्शन से लेकर माहौल बनाने, हर चीज में उपचुनाव को ध्यान में रखा जा रहा है. कांग्रेस ने मनोज राव की स्थानीय लोकप्रियता को ध्यान में रखकर उन पर भरोसा जताया है. बीजेपी ने आशा नौटियाल के अनुभव पर दांव खेला है।
आशा नौटियाल-मनोज रावत
लंबा है आशा नौटियाल का राजनैतिक सफर:आशा नौटियाल बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं. आशा नौटियाल केदारनाथ से बीजेपी की पूर्व विधायक भी रह चुकी हैं. आशा राज्य गठन के बाद 2002 से लेकर 2012 तक केदारनाथ विधानसभा से विधायक रही हैं.
मनोज रावत भी किसी ने नहीं कम: मनोज रावत 2017 से 2022 तक केदारनाथ से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. मनोज रावत कांग्रेस के ऐसे नेता हैं जिन्होंने मोदी लहर में भी जीत हासिल की थी. 2017 विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में कांग्रेस बुरी तरह हारी थी. इस दौर में केदारनाथ विधानसभा सीट से मनोज रावत ने बंपर जीत प्राप्त की थी. मनोज रावत समसामयिक विषयों पर गहरी पकड़ रखते हैं. वे हर विषय पर मुखरता से बोलते हैं.
रोचक होगी केदारनाथ उपचुनाव की जंग: इस बार केदारनाथ उपचुनाव की जंग रोचक होने वाली है. एक बार फिर से आशा नौटियाल और मनोज रावत चुनाव में एक दूसरे के आमने सामने होंगे. इससे पहले ये दोनों साल 1017 में एक साथ चुनाव लड़े थे. तब मनोज रावत कांग्रेस के सिंबल पर चुनावी मैदान में थे. आशा नौटियाल 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़ी थी. तब बीजेपी ने शैलारानी रावत के कारण उनका टिकट काट दिया था.
केदारनाथ का गणित
ये है केदारनाथ का गणित:केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होना है. 23 नवंबर को मतगणना होगी. केदारनाथ विधानसभा सीट पर कुल 90,540 मतदाता हैं. जिसमें 44,765 पुरुष मतदाता और 45,775 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके साथ ही इस विधानसभा सीट पर कुल 2,949 सर्विस वोटर हैं. जिनमें 2,921 पुरुष मतदाता और 28 महिला मतदाता शामिल हैं.
केदारनाथ विधानसभा से विधायक
कुल सामान्य मतदाताओं में से 1,092 दिव्यांग मतदाता हैं. 85 साल से अधिक उम्र के 641 मतदाता हैं. इसके साथ ही 18 से 19 उम्र के कुल 2,441 मतदाता है. उपचुनाव के मद्देनजर केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में दो जोनल मजिस्ट्रेट और 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट क्षेत्र में बांटा गया है. जहां अधिकारियों की तैनाती की जाएगी.
TAGGED:
KEDARNATH BY ELECTION
केदारनाथ उपचुनाव
केदारनाथ उपचुनाव आशा नौटियाल
केदारनाथ उपचुनाव मनोज रावत
KEDARNATH BY ELECTION