वैक्सीन के पक्ष में कैप्टन अमरिंदर सिंह,मनीष तिवारी,थरूर, जयराम रमेश कर चुके विरोध

टीकाकरण पर कांग्रेस में अलग-अलग राय, मनीष तिवारी ने उठाए सवाल तो पंजाब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने टीके को बताया सुरक्षित
टीकाकरण पर कांग्रेस में अलग-अलग राय, मनीष तिवारी ने उठाए सवाल तो पंजाब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने टीके को बताया सुरक्षित

नई दिल्ली 16 जनवरी।पूरे देश मे कोरोना के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो चुका है। पर कांग्रेस अभी तक वैक्सीन को लेकर विभाजित है। शनिवार को टीकाकरण शुरू होने के मौके पर भी पार्टी में अलग-अलग राय उभरकर सामने आई। पंजाब के मुख्यमंत्री ने जहां टीके को सुरक्षित बताया, वहीं मनीष तिवारी ने सवाल दोहराए हैं।

पंजाब में टीकाकरण की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कोरोना टीका सुरक्षित है और डरने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की महारानी ने भी कोरोना का टीका लगवाया है, जिनकी उम्र 93 साल है। उनके पति की उम्र 99 साल है और उन्होंने भी कोरोना का टीका लगवाया है।

ऐसे में टीका लगवाने में डरने की कोई बात नहीं है। दूसरी तरफ, लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने वैक्सीन को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि टीकाकरण शुरू हो चुका है, यह थोड़ा पेचीदा है, भारत के पास ऐसा कोई नीतिगत फ्रेमवर्क नहीं है, जो वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की अनुमति देता हो। फिर भी दो वैक्सीन को अनुमति दी गई।

कोवैक्सीन पर उठाए सवाल

तिवारी ने कहा कि कोरोना टीका कोवैक्सीन की कहानी अलग है, उसे बिना प्रक्रिया पूरी किए ही मंजूरी दे दी गई। कांग्रेस कोवेक्सीन को मंजूरी के वक़्त से ही सवाल उठा रही है। उस वक्त पार्टी नेता जयराम रमेश और शशि थरूर ने कहा कि था कोवेक्सीन ने अभी अपना तीसरा ट्रायल पूरा नही किया है। जल्दबाजी में मंजूरी देना खतरनाक हो सकता है। उनका कहना था कि जब तक ट्रायल पूरा नहीं हो जाता, वैक्सीन के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *