गजवा-ए-हिंद

Two Islamic fundamentalists caught by UP ATS, were working to implement Sharia in the country
पाकिस्तानियों की मदद से गजवा-ए-हिंद की साजिश बुन रहे दो कट्टरपंथी गिरफ्तार

लखनऊ उत्तर प्रदेश पुलिस की आतंकवाद निरोधक (up police specialtask )ने अमरोहा निवासी अजमल और थाणे निवासी डा. उसामा नाज को गिरफ्तार किया है। दोनों व्हाट्सएप पर रिवाइविंग इस्लाम ग्रुप बना देशविरोधी साजिश का ताना-बाना बुन रहे थे।
UP: Two Islamic fundamentalists caught by UP ATS, were working to implement Sharia in the country
दो कट्टरपंथी हुए गिरफ्तार।
यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी नागरिकों की मदद से सोशल मीडिया के जरिये देश विरोधी साजिश का ताना-बाना बुनने वाले दो कट्टरपंथी युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों एक व्हाट्सएप ग्रुप ‘रिवाइविंग इस्लाम’ से जुड़े थे, जिसके 3 एडमिन सहित करीब 400 पाकिस्तानी सदस्य हैं। दोनों सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से गैर मुस्लिमों के खिलाफ जिहाद की साजिश रच रहे थे। वह भारत में गजवा-ए- हिंद करके शरिया कानून लागू करना चाहते थे। साथ ही, मुस्लिम युवकों को देश विरोधी गतिविधियां अंजाम देने के लिए भड़का रहे थे।

एटीएस ने इस व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े अमरोहा के थाना नौगवां सादात के ग्राम देहरा निवासी अजमल अली को तीन दिन पहले पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर एटीएस ने महाराष्ट्र के थाणे निवासी डॉ. उसामा नाज को भी आज गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि एटीएस राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त तत्वों का पता लगाने के लिए सोशल मीडिया की लगातार निगरानी कर रही थी।

इस दौरान इस व्हाट्सएप ग्रुप और उससे जुड़े लोगों के बारे में अहम जानकारी मिली, जो विभिन्न सोशल मीडिया के जरिये राष्ट्रविरोधी व गैर मुस्लिम धर्म के व्यक्तियों के प्रति कट्टरपंथी विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहे थे। तत्पश्चात, एटीएस ने अजमल अली को पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय बुलाया।

पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कबूला कि वह व्हाट्सएप पर रिवाइविंग इस्लाम ग्रुप के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी तमाम पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में है। वह एक इंस्टाग्राम आईडी, जिसका प्रयोगकर्ता थाणे के बदलापुर गांव निवासी डॉ. उसामा माज शेख है, से जुड़ा था। वह उसामा को अपना मार्गदर्शक मानता था। वह उसामा से इंस्टाग्राम व सिगनल एप के माध्यम से भारत-विरोधी बातें करने के साथ चुनी हुई सरकार को गिरा कर शरिया लागू करने का ताना-बाना बुन रहा था।

अजमल के इस खुलासे के बाद एटीएस ने इस प्रकरण का मुकदमा दर्ज करने के साथ उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, महाराष्ट्र एटीएस और थाणे पुलिस के सहयोग से आज डॉ. उसामा को भी दबोच लिया। उसे ट्रांजिट रिमांड पर एटीएस लखनऊ लेकर आ रही है, जिसके बाद दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा और कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *