चिंता:पुणे इंजीनियर आतंकी माड्यूल में महिलायें भी

Three Women Also Included In Pune Module Of IS
दिल्ली : आईएस के पुणे मॉड्यूल में तीन महिलाएं भी शामिल, आतंकी संगठन की कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित

दिल्ली
इनमें फरार मो. रिजवान की पत्नी अलफिया, मो. शाहनवाज की पत्नी व उसकी बहन मरियम शामिल हैं। यह भी आईएस की कट्टरपंथी विचारधारा से पूरी तरह प्रभावित हैं। यह मॉड्यूल में शामिल सभी कथित पुरुष आतंकियों को बम धमाकों के लिए उकसाती हैं। साथ ही आतंकी वारदात के लिए समर्थन भी करती हैं।

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पुणे मॉड्यूल के गिरफ्तार आतंकियों मो. शाहनवाज आलम, मोहम्मद रिजवान अशरफ उर्फ मौलाना और मोहम्मद अरशद वारसी ने खुलासा किया है कि पुणे मॉड्यूल में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें फरार मो. रिजवान की पत्नी अलफिया, मो. शाहनवाज की पत्नी व उसकी बहन मरियम शामिल हैं। यह भी आईएस की कट्टरपंथी विचारधारा से पूरी तरह प्रभावित हैं।
यह मॉड्यूल में शामिल सभी कथित पुरुष आतंकियों को बम धमाकों के लिए उकसाती हैं। साथ ही आतंकी वारदात के लिए समर्थन भी करती हैं। इस खुलासे से पता चलता है कि आईएसआई ने महिलाओं को भी आतंकी बनाना शुरू कर दिया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अलफिया, उसका पति मौहम्मद रिजवान, मरियम व शाहनवाज की पत्नी गायब हैं। यह सभी जामिया यूनिवर्सिटी में मिले थे। मौहम्मद रिजवान व शाहनवाज ने प्रेम विवाह किया है। ग्रेजुएशन कर चुकीं अलफिया की मौहम्मद रिजवान से शादी जनवरी, 2021 में हुई थी। यह तीनों ही महिलाएं आईएस से प्रभावित होकर कट्टरपंथी हो गईं।

खुद भी पाकिस्तान में बैठे हैंडलर से बात करती हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीमें इन्हें पकड़ने के लिए यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, बिहार व केरल समेत कई राज्यों में तलाश कर रही हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपितों ने कई राज्यों में भीड़भाड़ वाली जगहों पर बम धमाके करने की रणनीति के अलावा किसी बड़े व्यक्ति जैसे नेता, फिल्म स्टार या उद्योगपति को बम से उड़ाने का भी षड्यंत्र रच रखा थू। यह इस बड़े व्यक्ति की तलाश कर रहे थे। इसके पीछे इनका उद्देश्य सिर्फ देश की छवि खराब करना था।

जंगलों में रहने की प्रैक्टिस की थी

आरोपितों का षड्यंत्र यह था कि ये बम धमाके कर छिपने के लिए पश्चिमी घाट में स्थित गहरे जंगलों में चले जाएंगे। इसके लिए इन्होंने जंगल में रहने की प्रैक्टिस की। जंगल में रहने के लिए यह कई बार गए थे। ऐसे में दिल्ली पुलिस नेटवर्क के जरिये इन्हें जंगलों में भी तलाश कर रही है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली बार यह बात सामने आई है कि आतंकी मॉड्यूल में महिलाएं भी शामिल हैं। ऐसे में पुलिस अधिकारी इसे समाज के लिए खतरे की घंटी मान रहे हैं। यह भी देखना पड़ेगा कि आईएस व आईएसआई कैसे महिलाओं को आतंकी बना रहा हैं। आईएसआई महिलाओं तक कैसे पहुंच रही है।

Terrorist Shahnawaz Mohammad Shahnawaz Mohammad Rizwan Ashraf Mohammad Arshad Warsi Are Weleducated Engineers One Is Doing Phd From Reputed Institutes
ISIS के गिरफ्तार तीनों आतंकियों की पूरी कुंडली है यहां, 2 इंजीनियर तो एक कर रहा Phd; Delhi पुलिस का अनावरण
आतंकवादी संगठन आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा और दो सहयोगी मोहम्मद रिजवान अशरफ और मोहम्मद अरशद वारसी को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
आतंकवादी (terrorists ) संगठन आईएसआईएस (ISIS ) मॉड्यूल से जुड़े मोहम्मद शाहनवाज (Mohammad Shahnawaz) उर्फ शफी उज्जमा और दो सहयोगी मोहम्मद रिजवान अशरफ ( Mohammad Rizwan Ashraf) और मोहम्मद अरशद वारसी (Mohammad Arshad Warsi) की अच्छी शैक्षणिक प्रष्ठभूमि है, लेकिन उनकी कट्टरता ने उन्हें चरमपंथ से आतंकवाद तक पहुंचा दिया. आरोपी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं और इनमे से एक पीएचडी भी कर रहा है. दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को तीन आईएसआईएस आतंकियों की 14 दिन की पुलिस हिरासत दे दी है.
एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में तीन लाख रूपए के इनामी मोहम्मद शाहनवाज को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने रविवार को सुबह दक्षिण दिल्ली के जैतपुर से गिरफ्तार किया. मोहम्मद रिजवान अशरफ उत्तर प्रदेश के लखनऊ से और मोहम्मद अरशद वारसी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया.

संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी मोहम्मद शाहनवाज ने प्रतिष्ठित विश्वेश्वरैया प्रौद्योगिकी संस्थान से माइनिंग में इंजीनियरिंग की है. गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला माइनिंग इंजीनियर शाहनवाज की पत्नी बसंती पटेल ने इस्लाम धर्म अपना लिया था और अब उसे मरियम के नाम से जाना जाता है. दिल्ली पुलिस के सीनियर ने बताया, शाहनवाज विश्वेश्वरैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से माइनिंग इंजीनियर है. शाहनवाज ने अपनी पत्नी बसंती पटेल का धर्म परिवर्तन करवाकर इस्लाम में कन्वर्टेड कराया था.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से अरेस्ट अरशद वारसी झारखंड का रहने वाला है. उसने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पढ़ाई की और अब दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहा है. मोहम्मद रिजवान अशरफ ने भी इंजीनियरिंग की है.

पुलिस ने कहा कि आरोपितों ने पश्चिमी और दक्षिण भारत के विभिन्न इलाकों की रेकी की थी और वे पश्चिमी घाट क्षेत्र में अपना अड्डा बनाना चाहते थे. शाहनवाज को पुणे पुलिस ने 17-18 जुलाई की मध्यरात्रि को उस समय पकड़ा था जब वह पुणे के कोथरुड इलाके में एक मोटरसाइकिल चोरी करने की कोशिश कर रहा था. शाहनवाज पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था और दिल्ली में रह रहा था और उस पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था.

पुलिस ने बताया कि शाहनवाज के पास से विस्फोटक उपकरण बनाने में इस्तेमाल होने वाले एलिमेंट्री प्लास्टिक ट्यूब, लोहे के पाइप, विभिन्न प्रकार के रसायन, टाइमिंग उपकरण और एक पिस्तौल और कारतूस मिले हैं. बम बनाने से संबंधित जानकारी आरोपियों के सीमा पार आकाओं द्वारा भेजे जाने का संदेह है. जांच के दौरान यह पता चला कि एक विदेशी-आधारित हैंडलर ने संभवतः शाहनवाज को एक आतंकी हमले को अंजाम देने के निर्देश के साथ दो अन्य आतंकी गुर्गों के संपर्क में रखा था.

पिछले महीने, एनआईए ने पुणे आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) मॉड्यूल मामले में वांछित शाहनवाज सहित चार आतंकी संदिग्धों की तस्वीरें जारी की थीं और उनके बारे में विश्वसनीय जानकारी देने के लिए प्रत्येक को 3 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. एजेंसी ने कहा था कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *