छत्तीसगढ

 

raipurChhattisgarh Nikay Chunav Result 2025 Check Candidate Wise Winners Losers List
Chhattisgarh Chunav Winners List: छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में बीजेपी की धाक, 36 नगर पालिकाओं पर भी कब्जा, देखें कौन कहां से जीता

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव का रिजल्ट आ गया है। बीजेपी को बंपर जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। छत्तीसगढ़ में आप का खाता खुल गया है। 10 नगर निगमों में मेयर की सारी सीटें बीजेपी जीती हैं। वहीं, 49 में से 36 नगर पालिकाओं में बीजेपी को जीत मिली है। इससे कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह है।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत
10 नगर निगमों में मेयर चुनाव जीती बीजेपी
49 में से 36 नगर पालिकाओं में भी मिली जीत
आम आदमी पार्टी का भी छत्तीसगढ़ में खुला खाता

छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव रिजल्ट

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनावों के नतीजे आ गए हैं। एक बार फिर से बीजेपी को छत्तीसगढ़ में प्रचंड जीत मिली है। सभी नगर निगमों पर बीजेपी का कब्जा हो गया है। छत्तीसगढ़ में कुल 10 नगर निगम हैं। इन 10 नगर निगम में मेयर पद पर बीजेपी को जीत मिली है। कांग्रेस दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ मेयर चुनाव में भी 0 पर आउट हो गई है। कांग्रेसी दिग्गजों के गढ़ में पार्टी के उम्मीदवार चुनाव हार गए हैं। 49 में से 36 नगरपालिकाओं को पर भी बीजेपी को जीत मिली है।

बीजेपी की बड़ी जीत

दरअसल, छत्तीसगढ़ में लगातार यह तीसरा चुनाव है, जब बीजेपी को बड़ी जीत मिली है। विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को अच्छी सफलता मिली थी। अब नगर निगम और पंचात चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है। इस जीत से पूरे छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल है। पार्टी कार्यालयों में मिठाईयां बंट रही हैं। साथ ही नेता ढोल नगाड़े की धुन पर थिरक रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कौन कहां से चुनाव जीता है।

यहां देखें किसे मिली हार और किसे जीत
नगर निगम पार्टी की जीत उम्मीदवार का नाम पार्टी की हार उम्मीदवार का नाम
धमतरी बीजेपी जगदीश रामू मेहरा कांग्रेस कोई नहीं
कोरबा बीजेपी संजू देवी राजपूत कांग्रेस उषा तिवारी
रायगढ़ बीजेपी जीवर्धन चौहान कांग्रेस जानकी काटजू
जगदलपुर बीजेपी संजय पांडे कांग्रेस मलकीत सिंह गैदू
चिरमिरी बीजेपी रामनरेश राय कांग्रेस विनय जायसवाल
अंबिकापुर बीजेपी मंजूषा भगत कांग्रेस अजय तिर्की
बिलासपुर बीजेपी पूजा विधानी कांग्रेस प्रमोद नायक
राजनांदगांव बीजेपी मधूसूदन यादव कांग्रेस निखिल द्विवेदी
दुर्ग बीजेपी अलका बाघमार कांग्रेस प्रेमलता साहू
रायपुर बीजेपी मीनल चौबे कांग्रेस दीप्ति दुबे
नगरपालिकाओं में देखें कौन कहां से जीता
नगर पालिका पार्टी की जीत उम्मीदवार का नाम
किरंदुल बीजेपी रुबी शैलेंद्र सिंह
बड़ी बचेली बीजेपी राजू जायसवाल
दंतेवाड़ा बीजेपी पायल गुप्ता
सुकमा बीजेपी हूंगाराम मरकाम
कोंडागांव बीजेपी नरपति पटेल
कांकेर बीजेपी गीता सोम पुजारी
नारायणपुर बीजेपी इंद्र प्रसाद बघेल
कवर्धा बीजेपी चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी
पंडरिया बीजेपी मंजुला देवी कुर्रे
कुम्हारी बीजेपी मिलन वर्मा
अहिवारा निर्दलीय विद्यानानद कुशवाहा
अम्लेश्वर बीजेपी दयानंद सोनकर
दल्लीराजहारा बीजेपी तोरन साहू
बालोद बीजेपी प्रतिमा चौधरी
बेमेतरा बीजेपी विजय सिन्हा
डोंगरगढ़ बीजेपी रमन डोंगरे
महासमुंद कांग्रेस निखिल कांत साहू
बागबाहरा कांग्रेस खिलेश्वरी बघेल
सरायपाली बीजेपी सरस्वती पटेल
तिल्दा नेवरा बीजेपी चंद्रकला वर्मा
गोबरा नवापारा बीजेपी ओम कुमारी संजय साहू
आरंग बीजेपी संदीप जैन
अभनपुर कांग्रेस उत्तरसेन गहिरवारे
मंदिर हसौद कांग्रेस गोपाल चतुर्वेदी
गरियाबंद बीजेपी रिखीराम यादव
बलौदाबाजार बीजेपी संजय जैन
भाटापारा बीजेपी अश्विनी शर्मा
सिमगा निर्दलीय हरदीप सिंह भाटिया
तखतपुर बीजेपी पूजा मक्कड़
रतनपुर बीजेपी लवकुस कश्यप
बोदरी आप नीलम विजय वर्मा
गौरेला बीजेपी मुकेश दुबे
पेंड्रा निर्दलीय राकेश जालान
मुंगेली कांग्रेस रोहित शुक्ला
लोरमी बीजेपी सुजीत वर्मा
खरसिया बीजेपी कमल गर्ग
जांजगीर नैला बीजेपी चित्रलेखा गढ़ेवाल
चांपा बीजेपी प्रदीप नामदेव
अकलतरा निर्दलीय दिप्ती सारथी
सक्ति निर्दलीय श्याम सुंदर अग्रवाल
दीपिका कांग्रेस आकाश साहू
कटघोरा बीजेपी राज जायसवाल
बांकी मोंगरा बीजेपी सोनी झा
बलरामपुर बीजेपी लोधी राम
रामानुजगंज बीजेपी रमन अग्रवाल
सूरजपुर कांग्रेस कुसुमलता राजवाड़े
मनेंद्रगढ़ बीजेपी प्रतिमा यादव
जशपुर नगर बीजेपी अरविंद भगत
बीजापुर बीजेपी गीत सोम पुजारी

 

गौरतलब है कि BJP ने सभी 10 नगर निगमों में जीत दर्ज की। कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। 49 नगर पालिकाओं में से BJP ने 36 पर कब्जा किया। कांग्रेस सिर्फ़ 8 नगर पालिकाओं में ही जीत सकी। AAP ने बिलासपुर की बोधरी नगर पालिका में जीत हासिल की। निकाय चुनाव में AAP की यह पहली जीत है। छत्तीसगढ़ में 10 निगम, 49 नगरपालिका और 113 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुए थे। नतीजे शनिवार को घोषित किए गए। BJP की इस जीत से कांग्रेस पूरी तरह से निराश है। AAP के लिए यह जीत उत्साहजनक है।

BJP ने दिया मौका, चायवाला बन गया रायगढ़ का मेयर: छत्तीसगढ़ निकाय चुनावों में भाजपा की शानदार जीत; 10 नगर निगम और 36 नगरपालिका पर हुआ
छत्तीसगढ़ के मंत्री ओपी चौधरी के साथ चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान
छत्तीसगढ़ के मंत्री ओपी चौधरी के साथ चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान

छत्तीसगढ़ की नगर निकाय चुनावों में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है। भाजपा ने राज्य के सभी 10 नगर निगम चुनावों में जीत हासिल करके कॉन्ग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। वहीं, नगरपालिका परिषद और नगर पंचायतों में भी भगवा आगे है। भाजपा ने कॉन्ग्रेस को पछाड़कर रायगढ़ नगर निगम का चुनाव भी जीता है। यहाँ से चाय का दुकान चलाने वाले भाजपा के मेयर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान जीते हैं।

जीवर्धन चौहान ने कॉन्ग्रेस के प्रत्याशी जानकी काटजू को 34,000 वोटों के भारी अंतर से हराया है। जीवर्धन चौहान ने जीत का श्रेय रायगढ़ की जनता को दिया है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और रायगढ़ विधायक एवं राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को धन्यवाद दिया, जिनकी वजह से उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि वे रायगढ़ के महापौर के रूप में विकास का काम करेंगे।

चुनाव जीतने के बाद भी जीवर्धन सिंह चौहान अपनी दुकान में लोगों को चाय पिला रहे हैं। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री जीवर्धन ने कहा कि वे पहले भी चायवाला थे और अब भी चायवाला बनकर लोगों के बीच रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपनी दुकान में रहकर ही लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि वे रायगढ़ में मूलभूत सुविधाओं की कमी नहीं होने देंगे।

नगर निगमों में जीतने वाले उम्मीदवारों की सूची (साभार: दैनिक भास्कर)
जीवर्धन चौहान की जीत पर ओपी चौधरी कहा कि रायगढ़ की जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिलने का पूर्ण विश्वास था। पिछले एक वर्ष में लोगों ने राज्य में विकास की नई राजनीति को देखा है। चाय का ठेला चलाकर ईमानदारी से जीवन-यापन करने वाले जीवर्धन चौहान और भाजपा पार्षदों को जनता ने जो आशीर्वाद दिया है, उसे हृदय से स्वीकार करते हुए भाजपा लोगों की आशाओं के अनुरूप कार्य करती रहेगी।

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान जीवर्धन चौहान के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जमकर प्रचार किया था। इसके साथ ही अलग-अलग समय पर दोनों बड़े नेताओं ने जीवर्धन चौहान के ठेले पर चाय भी बनाई थी और लोगों को पिलाया था। इसके कारण चुनाव से पहले ही रायगढ़ के मेयर (महापौर) उम्मीदवार घोषित हो चुके जीवर्धन चौहान भारी मतों से जीते।

नगरपालिका के उम्मीदवारों की सूची (साभार: दैनिक भास्कर)
रायगढ़ के नगर निकाय चुनाव में भाजपा को 33 वार्डों में जीत मिली है। वहीं, कॉन्ग्रेस 12 वार्डों में सिमट कर रह गई है। एक वार्ड में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। इसके साथ ही 2 निर्दलीय भी जीते हैं। रायगढ़ में करीब 69.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहाँ मेयर के लिए 7 और वार्ड पार्षद के लिए 144 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे।

रायपुर में भाजपा ने 15 साल बाद वापसी की है। भाजपा ने नगर निगम की सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, 49 नगरपालिका में 36 पर भाजपा ने जीत हासिल की है, जबकि 7 में कॉन्ग्रेस, 1 में AAP और 5 निर्दलीय जीते हैं। बता दें कि 10 नगर निगमों में मेयर और पार्षदों के साथ 49 नगरपालिका और 114 नगर पंचायतों समेत 173 नगरीय निकायों के अध्यक्ष और पार्षद के चुनाव हुए

TopicsBJPChhattisgarhelectionlead

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *