छात्रा की ऊंगलियां व नाक काट फोड दिया सिर, हत्यारे की खोज

विकासनगर छात्रा हत्याकांड: उंगलियां काटी, नाक उड़ाया, सिर पर भारी पत्थर से किया वार, चचेरे भाई की तलाश
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. लापता चचेरा भाई खोजा जा रहा है. नहर किनारे छात्रा का क्षत-विक्षत शव मिला है.
VIKASNAGAR GIRL MURDER CASE

विकासनगर 29 जनवरी 2026 : देहरादून जिले के विकासनगर में जिस छात्रा की हत्या हुई है, उसके विवरण होश उडाने वाले हैं. . जब पुलिस ने 12वीं में पढ़ने वाली किशोरी छात्रा का शव ढूंढा तो एकबारगी उनकी भी आत्मा कांप गई. हत्यारे ने जिस क्रूरता  से छात्रा की जान ली, उससे लगता है कि वो या तो गुस्से में पागल था, या फिर उसकी कोई भारी वैर रहा होगा.

विकासनगर किशोरी हत्याकांड: पुलिस को घटनास्थल पर एक हंसिया मिला है. आशंका है कि इसी हंसिए से 12वीं की छात्रा की हत्या की गई है. हत्यारे ने बड़ी ही क्रूरता से हत्या की है. छात्रा के हाथों की उंगलियां कटी हुई हैं. उसकी नाक भी काट दी गई. गला बुरी तरह रेता गया है. सिर पर भारी पत्थर से वार किया गया है. जिसने भी ये देखा और सुना, उसके रौंगटे खड़े हो गए.

हत्यास्थल से मिला हंसिया: ढालीपुर शक्ति नहर के किनारे छात्रा का शव मिलने की खबर मिलते ही पुलिस  पहुंची. शव  पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पुलिस ने शव के पास से एक मोटरसाइकिल और हत्या में इस्तेमाल धारदार हंसिया भी ढूंढा है. बताया जा रहा है कि ये हंसिया कुछ दिन पहले छात्रा के चचेरे भाई ने विकासनगर की एक दुकान से खरीदा था.पुलिस के अनुसार मृतका के पिता आनंद सिंह ने बताया कि बुधवार शाम बोक्सा बस्ती ढालीपुर से उनकी बेटी मनीषा (ज्योति) को उसका चचेरा भाई सुरेंद्र उर्फ माडू दांत दर्द की दवा दिलाने बाइक से हरबर्टपुर निकला था।

विकासनगर युवती हत्याकांड
निर्मम तरीके से की गई है हत्या: पुलिस पडताल में सामने आया कि 12 वीं कक्षा में की छात्रा ढालीपुर निवासी थी. अपने चचेरे भाई के साथ बुधवार शाम वो दवा लेने बाइक पर निकली थी. रात 9 बजे तक घर वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. सुबह तक तलाशने पर भी न तो छात्रा का कोई पता चला और न ही उसका चचेरा भाई मिला. इसके बाद ढालीपुर शक्ति नहर के किनारे छात्रा का क्षत-विक्षत शव मिला. पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गई.

सीसीटीवी में बाइक से जाते दिखे दोनों: पुलिस ने छानबीन की तो मोटरसाइकिल पर चचेरे भाई के साथ छात्रा एक पेट्रोल पंप के CCTV में नजर आई. पुलिस के अनुसार चचेरे भाई ने हाल ही में एक दुकान से ये हंसिया खरीदा था. इससे लगता है कि युवक पहले से ही छात्रा की हत्या की ताक में था. पुलिस के अनुसार इसी हंसिया से छात्रा पर ताबड़तोड़ वार करने के बाद उसे मौत के घाट उतारा होगा. मौके पर मोटरसाइकिल और हंसिया मिलने के बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया जो शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है. पुलिस को आशंका है कि हो सकता है कि छात्रा की हत्या करने के बाद चचेरे भाई ने भी कहीं शक्ति नहर में सुसाइड न कर लिया हो.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया अनावरण: देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह खुद घटनास्थल ढालीपुर शक्ति नहर के किनारे पहुंचे. उन्होंने मीडिया के सवालों पर कहा कि-

एक बालिका की डेड बॉडी की सूचना रात 12 बजे मिली थी. उनके गांव से करीब 300-400 मीटर दूर शव मिला. घटनास्थल पर एक मोटरसाइकिल भी मिली. पता चला कि अपने गांव के किसी रिश्तेदार के साथ छात्रा गई थी. मोटरसाइकिल किसी से मांगी गई थी. अभी आरोपित लड़का ट्रेस आउट नहीं हुआ है. घटना के पीछे क्या बात रही होगी, इसकी जांच की जा रही है. घरवाले भी ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे हैं. घटनास्थल पर एक हंसिया मिला है.कोतवाली क्षेत्र के ढालीपुर में 12वीं की छात्रा मनीषा (ज्योति) तोमर (18 वर्ष ) की निर्मम हत्या कर दी गई। छात्रा बुधवार शाम को अपने चचेरे भाई सुरेंद्र ऊर्फ माडू के साथ बाइक से दांत संबंधी समस्या की दवाई लेने विकास नगर गई थी। रात 9:00 बजे तक भी जब वह लौटी नहीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

जानकारी मिली कि आरोपित लड़के ने दो-तीन दिन पहले वो हंसिया खरीदा था. हंसिया से वार किए गए हैं. हत्या क्यों की गई होगी, इसकी जांच की जा रही है. गांव में हर जगह सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं तो जांच में समय लग रहा है. पास में नहर भी है तो इसलिए एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया.
– अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून –

पिता की लिखित शिकायत पर मुकदमा: मामले में छात्रा के पिता ने लिखित शिकायत दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा लिख जांच शुरू कर दी है. घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, दरांती ढूंढ ली गई है. घटना में भागे अभियुक्त की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर दिया गया है. पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

TAGGED:

GIRL BRUTAL MURDER IN VIKASNAGAR
DEHRADUN GIRL STUDENT MURDER
विकासनगर छात्रा हत्याकांड
देहरादून युवती की हत्या
VIKASNAGAR GIRL MURDER CASE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *