जिम में दारुल इस्लाम, विदेश भागने की कोशिश…लुकआउट नोटिस से धरा गया ‘मिर्जापुर’ मास्टरमाइंड इमरान
जानिए कैसे पकड़ा गया ‘मिर्जापुर कांड’ का मास्टरमाइंड इमरान
मिर्जापुर के धर्मांतरण केस में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. विदेश भागने की कोशिश कर रहा मुख्य आरोपित इमरान दिल्ली एयरपोर्ट से बंदी कर लिया गया. 25 हजार के इनामी इमरान को मिर्जापुर पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. जांच में सामने आया है कि यह रैकेट ब्लैकमेलिंग, फंडिंग और इस्लामीकरण के बड़े नेटवर्क का हिस्सा है.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से मुख्य आरोपित इमरान को पकड़ लिया.
नई दिल्ली/लखनऊ, 25 जनवरी 2026,उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जिम की आड़ में चल रहे धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग नेटवर्क पर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. इस केस में भागे हुये मुख्य आरोपित इमरान को दिल्ली एयरपोर्ट से बंदी कर लिया गया है. इमरान विदेश भागने की ताक में था, लेकिन पहले से जारी लुकआउट नोटिस के लपेटे में आ गया और पुलिस ने उसे एयरपोर्ट पर दबोच लिया.
मिर्जापुर पुलिस की इंटेलिजेंस टीम काफी समय से इमरान की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी. जैसे ही सूचना मिली कि इमरान देश छोड़ने की कोशिश कर रहा है, टीम अलर्ट हो गई. इमरान को दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया और अब उसे ट्रांजिट रिमांड पर मिर्जापुर लाया जा रहा है. यहां पर उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी.
पुलिस के अनुसार, इमरान इस पूरे नेटवर्क का मुख्य सरगना है. उसने सबसे पहले KGN सीरीज जिम की शुरुआत की थी. आयरन फायर KGM जिम का मालिक इमरान ही था । उसने अपने भाई और जीजा को इस नेटवर्क में शामिल किया था. जिम में हिंदू लड़कियां निशाने पर थी और फिर धीरे-धीरे उन्हें जाल में फंसाया जाता था.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि लड़कियों को रिझाने को महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता था. पुलिस ने एक XUV गाड़ी भी कब्जे में ली है, जिसका इस्तेमाल इसी काम को किया जाता था. इमरान की कंपनी सीज कर दी गयी है और उसके बैंक ट्रांजैक्शन की बारीकी से जांच की जा रही है. इस गैंग से जुड़ी 25 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त कर ली गई है.
बताया जा रहा है कि इस्लामीकरण केस के आरोपित फरीद और इरशाद के बैंक खातों से हर महीने लाखों रुपए का लेनदेन हो रहा था. जांच एजेंसियों को शक है कि यह पैसा इस्लामीकरण के ब्लैकमेलिंग नेटवर्क से जुड़ी गतिविधियों से आया है. जांच में यह भी सामने आया है कि यह गैंग किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है. हिंदू लड़कियों को खासतौर पर टारगेट किया जाता था.
हमें मिली एक्सक्लूसिव तस्वीरों में एक आरोपित बुर्के में एक महिला के साथ दिख रहा है. सूत्रों का दावा है कि बुर्के में दिखाई दे रही महिला हिंदू है. इसी तरह लड़कियों की तस्वीरें ली जाती थीं. बताया जा रहा है कि इन तस्वीरों को NGO से बाहर भेजा जाता था. इस्लामी प्रसार दिखाकर फंडिंग जुटाई जाती थी. इन्हीं तस्वीरों से लड़कियों को पैसे और देह शोषण को ब्लैकमेल किया जाता था.
लड़कियों पर तरह-तरह से दबाव बनाया जाता था और कई मामलों में मोटी रकम भी वसूली जाती थी. पुलिस का कहना है कि जिम के बहाने जिहाद का यह षड्यंत्र बेहद चतुराई से रचा गया था. सोशल मीडिया के माध्यम से , ऑफर्स और हाईटेक मशीनों के नाम पर लड़कियां जिम से जोड़ी गई । फिर चालाकी से फोटो व वीडियो बनाकर उन्हें मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया गया.
एआई से अश्लील वीडियो,फिर ब्लैकमेलिंग
आरोपित लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे. ये सभी एआई से फर्जी वीडियो बनाकर भी ब्लैकमेल करते थे. जिम करते समय वह लड़कियों का आपत्तिजनक वीडियो बना लेते थे और फिर उसी के आधार पर ब्लैकमेल करते थे. वीडियो बनाकर आरोपित पीड़िताओं पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाते थे. जांच में कई और बड़े चेहरे पुलिस सामने लायेगी. पुलिस इस मामले में दो लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही है. हालांकि छह व्यक्तियों समेत कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र का मामला है. प्यार के जाल में फंसाकर मतांतरण करवाया जा रहा था. केजीएन के 3 ब्रांच, आयरन फायर व बीफिट जीम से मतांतरण का खेल चल रहा था. लड़कियों को पांच टाइम नमाजी बनाया जा रहा था और दरगाह ले जाकर इस्लाम कुबूल कराया जा रहा था. पुलिस ने मोहम्मद शेख और फैजल खान को पकड लिया. जहीर और सादाब से पूछताछ में बहुत कुछ सामने आने की आशा है।
रैकेट का खुलासा तब हुआ, जब दो लड़कियों ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस से शिकायत की थी. इसके बाद जांच की परतें खुलती चली गईं. देहात कोतवाली थाने में पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया, ‘जिम में वर्कआउट में जिम ट्रेनर शेख अली ने पहले प्रेम जाल में फंसा अश्लील हरकत की व आपत्तिजनक फोटो व वीडिया बनाकर मुझे ब्लैकमेल कर मुझसे पैसे लिये । और भी पैसे की डिमांड कर रहा था. इतना ही नहीं, वीडियो से ब्लैकमेल कर मेरे नाम से लोन लिया. जबरदस्ती इस्लाम अपनाने हेतु दबाव बनाया. मेरा कई बार बुर्क में फाटो खिंचवाया,घर पर पांचों टाइम नमाज पढ़ने को कहा तथा मुझे दरगाह लेकर जाता था. वहीं पर कलमा पढवा इस्लाम कुबूल करवाया. विरोध करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हैं तथा वीडीयो वायरल करने की धमकी देते है.’
पीड़ित लड़की का कहना है कि इस गिरोह कई भोली भाली लड़कियों को फसाया है. शिकायत बाद पुलिस ने मुकदमा लिख ट्रेनर शेख अली को और उसके साथी जेल भेज दिये. KGN जिम और बी फिट जिम समेत कुल पाँच जिम सील किये हैं.
मिर्ज़ापुर से भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने इस मामले पर कहा कि जिम के नाम पर लव जिहाद का जो खेल चल रहा है, इस पर तत्काल कार्यवाही किया जाय क्योंकि अब यह खेल नहीं चल पाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अवैध मतांतरण का खेल सहन नहीं करेगी.
अब इमरान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि इस नेटवर्क के और भी बड़े चेहरे सामने आएंगे और पता चलेगा कि इसके तार कहां-कहां तक जुड़े हैं. मामले की जांच प्रगति पर है.
